Agriculture News Today Live Updates : केंद्र सरकार ने खरीफ सीजन की फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी बढ़ा (MSP Hike) दी है. देश के कई हिस्सों में मौसम में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार दक्षिण पश्चिम मॉनसून (Monsoon Rain) समय से करीब हफ्ते भर पहले केरल पहुंच चुका है. इसके चलते देशभर में तेज बारिश देखी जा रही है. पीएम किसान सम्मान निधि 20वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer) और उन्नत बीज (Seeds), फसल की नई किस्में (Crops Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) से लेकर देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं.
दिल्ली में अगले 2-3 दिन बढ़ेगा तापमान, हीटवेव का अलर्ट जारी

दिल्ली में इस सीजन की पहली लू सोमवार को दर्ज की गई, जब कुछ इलाकों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, अयानगर में तापमान 45.3°C पहुंच गया, जो इस इलाके के सामान्य तापमान से 3.2 डिग्री ज्यादा है. वहीं, 11 जून तक पश्चिमी राजस्थान में तेज लू चलने की चेतावनी दी गई है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड को छोड़कर अगले चार दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत के ज्यादातर हिस्सों में लू का असर रहेगा.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
PM मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर ग्लोबल आउटरीच पर बुलाई बैठक, ये नेता पहुंचे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ऑपरेशन सिंदूर ग्लोबल आउटरीच पर बुलाई गई. बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल की बैठक में शामिल होने के लिए BJD सांसद सस्मित पात्रा 7, LKM पहुंचे. BJD सांसद सस्मित पात्रा शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे.
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ऑपरेशन सिंदूर ग्लोबल आउटरीच पर बुलाई गई बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल की बैठक में शामिल होने के लिए BJD सांसद सस्मित पात्रा 7, LKM पहुंचे।
BJD सांसद सस्मित पात्रा शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे। pic.twitter.com/givNISugCr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 10, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
एयर कंडीशनिंग मानकों के संबंध में जल्द ही एक नया प्रावधान लागू होगा: खट्टर
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि एयर कंडीशनिंग मानकों के संबंध में जल्द ही एक नया प्रावधान लागू किया जा रहा है. AC के लिए तापमान मानकीकरण 20°C से 28°C के बीच सेट किया जाएगा, जिसका अर्थ है कि हम 20°C से नीचे ठंडा या 28°C से ऊपर गर्म नहीं कर पाएंगे..."
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
ममता बनर्जी ने विधानसभा में पहलगाम घटना की निंदा की, कहा- हम आतंकवाद का समर्थन नहीं करते
पश्चिम बंगाल विधानसभा में #OperationSindooor पर प्रस्ताव पर बोलते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि हम किसी भी तरह से आतंकवाद का समर्थन नहीं करते हैं. पहलगाम में पर्यटकों की जान चली गई. हम इस घटना की निंदा करते हैं. पश्चिम बंगाल के तीन लोगों की जान चली गई. बंगाल एकमात्र ऐसा राज्य है जिसने इस पर प्रस्ताव पेश किया है. हम पहले राज्य हैं जो जम्मू-कश्मीर में उग्रवादी और आतंकवादी गतिविधियों का मुकाबला करने में भारतीय सशस्त्र बलों की सराहना कर रहे हैं.
राज्य विधानसभा में #OperationSindooor पर प्रस्ताव पर बोलते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "हम किसी भी तरह से आतंकवाद का समर्थन नहीं करते हैं। पहलगाम में पर्यटकों की जान चली गई। हम इस घटना की निंदा करते हैं। पश्चिम बंगाल के तीन लोगों की जान चली गई...बंगाल… pic.twitter.com/EZjrX1oU0u
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 10, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
प्रशांत किशोर का लालू यादव पर तंज, कहा- बूढ़ा शेर कहे मैं शाकाहारी हो जाऊंगा
राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के 'X' पोस्ट पर जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि लालू यादव अपराध के बारे में बात कर रहे हैं. ये तो ऐसा है कि जंगल में शेर शाकाहारी होने की बात करे. लालू यादव अगर कानून-व्यवस्था की बात करेंगे तब तो वहीं बात हो गई कि बूढ़ा शेर कहे मैं शाकाहारी हो जाऊंगा.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
मुरैना में विकसित कृषि संकल्प अभियान किसानों के लिए बना वरदान
मध्य प्रदेश के मुरैना में विकसित कृषि संकल्प अभियान बना किसानों के लिए बना वरदान. किसानों की आय बढ़ाने और खेती को लाभकारी व्यवसाय बनाने की दिशा में मुरैना में एक नया कदम उठाया गया है. विकसित कृषि संकल्प अभियान अब किसानों के लिए वरदान बनता जा रहा है। कृषि वैज्ञानिक और अधिकारी गाँव-गाँव जाकर किसानों को आधुनिक खेती के गुर सिखा रहे हैं मुरैना जिले में शुरू हुआ विकसित कृषि संकल्प अभियान अब तक सौ से ज्यादा गांवों में पहुँच चुका है.
इस दौरान करीब आठ हजार से अधिक किसानों से सीधा संवाद कर, उन्हें उन्नत खेती के उपाय बताए गए हैं. अभियान की शुरुआत मुरैना के सिरमिती गांव से की गई थी, जहां जनप्रतिनिधियों और कृषि विभाग की टीम ने किसानों को मिट्टी परीक्षण, फसल चयन, आधुनिक बीज और जल प्रबंधन जैसी तकनीकों की जानकारी दी. कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि किसान परंपरागत खेती से आगे बढ़कर वैज्ञानिक खेती अपनाएं, ताकि लागत घटे और मुनाफा बढ़े.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
10 साल में कृषि उत्पादन में 40 प्रतिशत की वृद्धि हुई- कृषि मंत्री
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कहा कि देश में पिछले 10 वर्षों में कृषि उत्पादन में 40 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और इस क्षेत्र में वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में 5.4 प्रतिशत की वृद्धि दर देखी गई. केंद्र सरकार के 'विकसित कृषि संकल्प अभियान' के तहत यहां आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हुए चौहान ने कहा कि दुनिया में कृषि में एक-दो प्रतिशत की वृद्धि भी बड़ी मानी जाती है. उन्होंने कहा कि सोमवार (9 जून) एक ऐतिहासिक दिन है क्योंकि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के तीसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ है.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
युवाओं को मशरूम उत्पादन की ट्रेनिंद दे रहे, स्वरोजगार के लिए पहल
उत्तराखंड के विकासनगर में ग्रामीण युवाओं के लिए स्वरोजगार की नई पहल शुरू की गई है. इसके तहत ग्रामीण युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की एक अनोखी और सराहनीय पहल की जा रही है. देहरादून के विकासनगर में शंकरपुर स्थित आरसेटी केंद्र पर इन दिनों मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण शिविर चल रहा है.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
दिल्ली में अगले 2-3 दिन हीटवेव का अलर्ट, वैज्ञानिक ने कहा- बाद में बारिश की संभावना
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी और हीट वेव जारी है. IMD वैज्ञानिक नरेश कुमार ने कहा, "दिल्ली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. अगले 2-3 दिनों तक हीटवेव जारी रहने का अनुमान है. उसके बाद बारिश की गतिविधि के कारण तापमान में गिरावट आ सकती है."
-
Posted By: Kisan India
कपास खली की कीमतों में उछाल, भाव 3,099 रुपये प्रति क्विंटल पहुंचा
मांग बढ़ने के कारण सटोरियों द्वारा नए सौदे खरीदने से वायदा बाजार में कपास खली की कीमतों में तेजी आई है. नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज में जुलाई डिलीवरी के लिए कपास खली का भाव 5 रुपये बढ़कर 3,099 रुपये प्रति क्विंटल हो गया. बाजार के जानकारों का कहना है कि पशु चारे की मांग में बढ़ोतरी के चलते निवेशकों ने अपने सौदे बढ़ा दिए हैं, जिससे कपास खली की कीमतों में यह उछाल आया है.
-
Posted By: Kisan India
योगी सरकार करेगी 28,830 चौराहों का 2000 करोड़ रुपए से कायाकल्प, बढ़ेगी सड़क सुरक्षा
उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के 28,830 चौराहों, तिराहों और महत्वपूर्ण जंक्शनों का कायाकल्प करने के लिए 2000 करोड़ रुपए खर्च करने का बड़ा फैसला लिया है. लोकनिर्माण विभाग ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार रोड सेफ्टी और यातायात सुधार के लिए व्यापक योजना बनाई है. इस योजना के तहत ब्लैक स्पॉट्स पर सुधार, दो लेन से कम चौड़ाई वाले मार्गों का चौड़ीकरण और पेव्ड शोल्डर का निर्माण शामिल है. इससे पैदल यात्रियों और साइकिल चालकों की सुरक्षा बढ़ेगी और प्रदेश में बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित होगी.
-
Posted By: Kisan India
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुरू की मजरा-टोला सड़क योजना
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में आदिवासियों के घरों तक बेहतर संपर्क के लिए मजरा-टोला सड़क योजना शुरू करने का निर्णय लिया गया है. इस योजना के तहत 30,900 किलोमीटर सड़कें बनाई जाएंगी, जिसमें 21,600 करोड़ रुपये खर्च होंगे. साथ ही, तबादलों की समय सीमा को 17 जून तक बढ़ा दिया गया है ताकि विभागों में आवश्यक बदलाव समय पर हो सकें. नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल ने इस योजना और तबादला अवधि विस्तार का प्रस्ताव रखा, जिसे कैबिनेट ने मंजूरी दी. मुख्यमंत्री ने मंत्रियों से कहा है कि वे अपने क्षेत्रों में ऐसे मजरे-टोले चिन्हित करें जिन्हें सड़क से जोड़ा जाना जरूरी है ताकि विकास को गति मिल सके.
-
Posted By: Kisan India
संगरूर में सरकारी गोदाम से सैकड़ों बोरी गेहूं चोरी, 9 आरोपी गिरफ्तार
पंजाब के संगरूर जिले में सरकारी गोदाम से बड़ी मात्रा में गेहूं चोरी का मामला सामने आया है. डिरबा और शेरपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के कब्जे से 421 बोरी गेहूं बरामद हुआ है, जिसका वजन करीब 210 क्विंटल 50 किलो है. चोरी में इस्तेमाल एक ट्रक भी पुलिस ने जब्त किया है. हालांकि, कुल 536 बोरी गेहूं चोरी हुई थी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरताज सिंह चहल ने बताया कि 20 से 21 मई की रात 14-15 लोगों ने शेरपुर के कटरों रोड स्थित पनसप गोदाम में घुसकर सुरक्षा गार्डों को बंधक बनाकर 256 बोरी गेहूं लेकर फरार हो गए थे. इस मामले में कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है और पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश में लगी हुई है.
-
Posted By: Kisan India
उत्तर भारत में बढ़ेगा पारा, 13 जून से हो सकती है राहत
हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में 10 से 12 जून के बीच तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है, जिससे दिन के साथ-साथ रात में भी गर्मी परेशान कर सकती है. हालांकि, 13 से 15 जून के बीच कुछ राहत मिलने की उम्मीद है, जब इन इलाकों में हल्की बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है. पंजाब में 14 और 15 जून को बारिश के साथ 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं, जिससे मौसम सुहाना हो सकता है.
-
Posted By: Kisan India
पंजाब में कपास की खेती में 20 फीसदी की बढ़ोतरी, मक्के की बुवाई भी तेज
पंजाब के किसानों के लिए खरीफ सीजन की शुरुआत अच्छी खबर लेकर आई है. राज्य में कपास की खेती का रकबा इस बार 20 फीसदी बढ़ गया है. पिछले साल 2.49 लाख एकड़ में कपास बोया गया था, जबकि इस बार यह आंकड़ा 2.98 लाख एकड़ तक पहुंच गया है. कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने जानकारी दी कि फाजिल्का जिला इस बढ़त में सबसे आगे है. उन्होंने कहा कि किसानों को विभाग की ओर से लगातार तकनीकी मदद और आवश्यक संसाधन दिए जा रहे हैं. इसके साथ ही मक्के की बुवाई का काम भी तेजी से चल रहा है और राज्य सरकार की योजना है कि खरीफ की फसलों में इस बार उत्पादन में अच्छा इजाफा हो.
-
Posted By: Kisan India
द्वारका के अपार्टमेंट में भीषण आग, बच्चों समेत पिता ने लगाई छलांग, तीनों की मौत
दिल्ली के द्वारका सेक्टर-13 में स्थित एक मल्टीस्टोरी बिल्डिंग 'सबद अपार्टमेंट' में आज सुबह आग लगने से अफरातफरी मच गई. आग इमारत की ऊपरी मंजिल पर एक फ्लैट में लगी थी. हादसे के वक्त जान बचाने की कोशिश में एक पिता ने अपने दो बच्चों के साथ ऊपर से छलांग लगा दी. इस दर्दनाक घटना में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. राहत और बचाव कार्य जारी है, और फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं.
-
Posted By: Kisan India
जैसलमेर के गांवों में पहुंचे कृषि वैज्ञानिक, 9000 किसानों को दी उन्नत खेती की सीख
जैसलमेर के 72 गांवों में किसानों को खेती की नई तकनीकें सिखाने के लिए कृषि वैज्ञानिकों की टीमें पहुंच रही हैं. यह पहल 'विकसित कृषि संकल्प अभियान' के तहत की जा रही है, जो 29 मई से 12 जून तक देशभर में चल रहा है. जैसलमेर में अब तक 9000 से ज्यादा किसानों को मृदा सुधार, उन्नत बीजों का चयन और वैज्ञानिक खेती के तरीके सिखाए जा चुके हैं. इस अभियान का मकसद किसानों की पैदावार बढ़ाना और खेती से जुड़ी समस्याओं का समाधान करना है.
-
Posted By: Kisan India
समुद्र में लगी आग से बचाए गए 18 लोग, INS सूरत पहुंचा मंगलूरु पोर्ट
केरल के तट के पास समुद्र में आग की चपेट में आए सिंगापुर-ध्वज वाले कंटेनर जहाज MV Wan Hai 503 से भारतीय नौसेना के INS सूरत ने 18 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया. जहाज सोमवार रात करीब 10:45 बजे न्यू मंगलूरु पोर्ट पर पहुंचा. 6 लोग घायल, जिनमें से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी को मंगलूरु के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
-
Posted By: Kisan India
17 लाख महिलाएं बनीं लखपति दीदी, 28.92 लाख महिलाओं को सशक्त करने का लक्ष्य
उत्तर प्रदेश में चल रहे लखपति दीदी कार्यक्रम के तहत अब तक 17.09 लाख महिलाएं सालाना ₹1 लाख या उससे ज्यादा कमाने लगी हैं. राज्य सरकार का लक्ष्य है कि 2026-27 तक 28.92 लाख स्वयं सहायता समूह (SHG) की महिलाओं को लखपति बनाया जाए. कार्यक्रम की पहली राज्य स्तरीय समन्वय बैठक में यह जानकारी सामने आई. बैठक की अध्यक्षता कर रहे मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने "दीदी की रसोई" और "प्रेरणा कैंटीन" जैसी पहलों को और विस्तार देने की बात कही.
-
Posted By: Kisan India
तूर दाल की कीमतों में गिरावट जारी, मंडियों में MSP से 12 फीसदी कम भाव
सरकार ने 2024-25 में तूर दाल की रिकॉर्ड मात्रा में खरीद की है, लेकिन इसके बावजूद किसानों को मंडियों में अपनी फसल का सही दाम नहीं मिल रहा. इस समय तूर की मंडी कीमतें न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) से करीब 12 फीसदी कम हैं. जानकारों का मानना है कि लगातार आयात और घरेलू स्तर पर बंपर उत्पादन की वजह से बाजार में तूर की भरमार हो गई है, जिससे कीमतों पर दबाव पड़ा है. फिलहाल मंडियों में तूर दाल की औसतन कीमत करीब ₹6600 प्रति क्विंटल है, जबकि सरकारी MSP ₹7550 प्रति क्विंटल तय है. म्यांमार और अफ्रीका से आयातित तूर इससे भी सस्ती – ₹5600 से ₹6220 प्रति क्विंटल – बिक रही है, जिससे घरेलू बाजार और अधिक प्रभावित हो रहा है.
-
Posted By: Kisan India
सीएम योगी ने पीएम मोदी के 11 सालों को स्वर्णिम काल बताया
सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी के 11 सालों को स्वर्णिम काल बताया, जिसमें भारत को वैश्विक पहचान मिली और विकास व आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम बढ़ाए गए. उन्होंने कांग्रेस राज पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी के नेतृत्व में भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण और परिवारवाद से मुक्ति मिली.
-
Posted By: Kisan India
सिक्किम भूस्खलन: पुरुष-स्त्री के शव बरामद, शिनाख्त बाकी
उत्तरी सिक्किम के चाटन क्षेत्र में भूस्खलन के बाद की गई खोज में मंगलवार को दो और शव बरामद किए गए हैं. पुलिस अधीक्षक मंगन सोनम देचू भूटिया ने बताया कि ये दोनों शव एक पुरुष और एक महिला के हैं. फिलहाल दोनों की पहचान नहीं हो पाई है. बचाव कार्य जारी है और पुलिस घटना की छानबीन कर रही है.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
11 जून से शुरू होगा तापमान में गिरावट का दौर, बारिश की गतिविधियां बढ़ने के आसार
मौसम विभाग के अनुसार एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी-दक्षिण गंगेटिक पश्चिम बंगाल और तटीय ओड़िशा के ऊपर बना हुआ है. इसके प्रभाव से कल छत्तीसगढ़ के एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. वहीं, ग्यारह जून से अधिकतम तापमान में गिरावट का दौर शुरू होने और वर्षा की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने के आसार है.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
एनडीए सरकार के 11 साल 1100 साल के बराबर हैं - डिप्टी सीएम केवश मौर्य
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार के 11 साल पूरे होने पर कहा, "11 साल 1100 साल के बराबर है. देश की प्रगति, विकास, गरीबों, किसानों, युवाओं, महिलाओं और देश की अर्थव्यवस्था के लिए है. सभी क्षेत्रों में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है, महत्व बढ़ा है, स्थान बढ़ा है पीएम मोदी के नेतृत्व में ये सब संभव हो पाया है. 11 साल पूरे होने पर मैं पीएम मोदी, प्रदेश और देशवासियों को बधाई देता हूं. आने वाला समय भारत का है और वर्तमान समय भारत का है। पीएम मोदी के नेतृत्व में ये सब संभव हो पाया है.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
जल शक्ति मंत्री ने राप्ती नदी के बाढ़-कटान का किया निरीक्षण, बचाव और निर्माण कार्य में तेजी के निर्देश
बलरामपुर दौरे पर जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने राप्ती नदी के बाढ़ और कटान प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया. उन्होंने श्रीदत्तगंज विकासखंड के चंदापुर गांव में नदी के दाएं तट पर चल रहे परक्यूपाइन व बोल्डर कार्यों की प्रगति जांची. मंत्री ने श्रमिकों की संख्या बढ़ाने और सभी कार्य बारिश से पहले गुणवत्तापूर्वक पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने परियोजना को तय समय पर पूरा करने और गांवों को कटान से बचाने का आश्वासन दिया. बैठक में विभागीय अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए. स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि नदी सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
कर्नाटक सीएम और डिप्टी सीएम कांग्रेस आलाकमान से मिलेंगे, बेंगलुरु भगदड़ घटना पर चर्चा संभव
10 जून कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार मंगलवार को नई दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान से मिलेंगे और विभिन्न घटनाक्रमों पर चर्चा करेंगे, जिसमें 4 जून को बेंगलुरु में हुई भगदड़ भी शामिल है जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद राज्य की कांग्रेस सरकार की तीखी आलोचना हो रही है, विपक्षी भाजपा और जेडीएस ने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री दोनों को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया है और उनके इस्तीफे की मांग की है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा, "सिद्धारमैया दिल्ली में पार्टी नेतृत्व से मिलेंगे और उन्हें नवीनतम घटनाक्रमों से अवगत कराएंगे."
-
Posted By: Kisan India
इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर यूपी में विवाह पंजीकरण के सख्त नियम लागू
इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर आईजी निबंधन ने उत्तर प्रदेश में विवाह पंजीकरण को लेकर सख्त अंतरिम दिशा-निर्देश जारी किए हैं. अब बिना परिवार की सहमति और ठोस साक्ष्यों के विवाह पंजीकरण नहीं होगा. विवाह पंजीकरण के लिए फोटो, कार्ड के साथ-साथ विवाह कराने वाले पंडित या पुरोहित का शपथ-पत्र और गवाही भी अनिवार्य होगी. परिवार की सहमति न होने पर वीडियो रिकॉर्डिंग भी जमा करनी होगी. विवाह उसी जिले में पंजीकृत होगा जहां वर-वधु या उनके माता-पिता रहते हैं. मासिक रिपोर्ट एआईजी प्रमाणित करेगा. पंडित को आधार, पहचान पत्र और फोटो लेकर उपस्थित होना जरूरी होगा. ये कदम फर्जीवाड़ा, जबरन व बाल विवाह रोकने के लिए पारदर्शिता बढ़ाने के लिए उठाए गए हैं. वरिष्ठ अधिवक्ता राधा कांत ओझा ने इन निर्देशों का स्वागत किया.
-
Posted By: Kisan India
नरसिंहपुर- कृषि आधारित उद्योग लगाने पर मिलेगी 50 प्रतिशत सब्सिडी : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि उनका और राज्य सरकार का गाडरवारा के नागरिकों के साथ विकास और विश्वास का रिश्ता है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश के किसानों को कृषि आधारित उद्योग लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. कृषि उद्योग समागम मेला भी लगाए जा रहे हैं. कृषि आधारित उद्योग लगाने वाले किसानों को 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाएगी. कृषि उद्योग से जुड़े रोजगार परक कारखाने बनायेंगे, जहां काम करने वाले को 5 हजार रुपये महिने भी दिये जायेंगे. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गाडरवाड़ा में गौशाला निर्माण किए जाने और प्रदेशवासियों को सुगम परिवहन सेवा भी उपलब्ध करवाने की भी घोषणा की. मुख्यमंत्री डॉ. यादव सोमवार को नरसिंहपुर जिले के गाडरवाड़ा में 80 करोड़ रूपये से अधिक के निर्माण और विकास कार्यों का भूमिपूजन तथा लोकार्पण करने के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे.
-
Posted By: Kisan India
पीलीभीत में बाघ का हमला, किसान की मौके पर मौत
खेत की सिंचाई के बाद सुबह खेत देखने गए एक किसान की बाघ के हमले में दर्दनाक मौत हो गई. यह घटना पीलीभीत टाइगर रिजर्व के पास के गांव मेवातपुर उर्फ शेरगंज में हुई. 35 वर्षीय मुकेश कुमार गन्ने के खेत में गया था, जहां उस पर जंगल से निकले बाघ ने हमला कर दिया. सुबह उसका अधखाया शव खेत में मिला. घटना की खबर मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए.
परिजनों ने बताया कि मुकेश रविवार रात खेत की सिंचाई कर लौट आया था, लेकिन सोमवार सुबह वह खेत देखने गया और वापस नहीं लौटा. सूचना पर डीएम ज्ञानेंद्र सिंह, एसडीएम आशुतोष गुप्ता और सीओ दीपक चतुर्वेदी मौके पर पहुंचे. डीएम ने परिवार को हर संभव सहायता का भरोसा दिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
-
Posted By: Kisan India
उत्तर भारत में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी, कई राज्यों में लू का अलर्ट
दिल्ली-एनसीआर समेत समूचे उत्तर भारत में भीषण गर्मी से राहत की फिलहाल कोई उम्मीद नहीं दिख रही है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार अगले चार दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत में लू की स्थिति बनी रहने की संभावना है. दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जाने की संभावना जताई गई है.
-
Posted By: Kisan India
सरकार प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध : धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि सरकार राज्य के हर कोने का विकास करने के लिए पूरी तरह से जुटी है. उन्होंने बताया कि सरकार का मकसद सिर्फ शहरों का विकास नहीं है, बल्कि समाज के आखिरी व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचाना है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया है, उनका सीधा फायदा उत्तरकाशी के पुरोला और आसपास के लाखों लोगों को मिलेगा. ये योजनाएं न केवल इलाके के चहुंमुखी विकास में मदद करेंगी, बल्कि लोगों के जीवन स्तर को भी सुधारेंगी. धामी ने बताया कि इन परियोजनाओं से क्षेत्र में आर्थिक विकास तेजी से होगा, कनेक्टिविटी बेहतर होगी और लोगों को नए रोजगार के अवसर मिलेंगे. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कुछ नई घोषणाएं भी कीं, जिनमें पुरोला के खेल मैदान को बेहतर बनाना, मोरी के देवरा गांव में कर्ण महाराज मंदिर और नौगांव के रुद्रेश्वर महादेव मंदिर का सौंदर्यीकरण शामिल है. साथ ही नौगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का विस्तार भी किया जाएगा.
-
Posted By: Kisan India
बंगाल में आलू की बंपर फसल लेकिन कीमतें आधी, किसानों को भारी नुकसान
पश्चिम बंगाल में इस साल आलू की बंपर पैदावार हुई है, लेकिन मांग कम होने के कारण कीमतें पिछले साल की तुलना में 50% तक गिर गई हैं. इससे किसानों को भारी घाटा उठाना पड़ रहा है. 2024-25 में राज्य में आलू उत्पादन 115 लाख टन तक पहुंच गया, जबकि पिछले साल यह 100 लाख टन था. वेस्ट बंगाल कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य पटीत पाबन डे ने बताया कि 2012-13 के बाद यह सबसे बड़ी आलू पैदावार है. खेती का रकबा बढ़ने से उत्पादन भी बढ़ा, लेकिन कीमत गिरने से किसानों की कमाई आधी रह गई है.
-
Posted By: Kisan India
9 से 15 जून तक महाराष्ट्र में बारिश और तूफानी हवाओं का खतरा, रहें सावधान
महाराष्ट्र के मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा में 9 से 15 जून के बीच भारी बारिश और तेज हवाओं का खतरा बना हुआ है. मौसम विभाग ने गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश और 40-70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं की संभावना जताई है. 12 जून को मध्य महाराष्ट्र और 12 से 14 जून तक मराठवाड़ा में तेज बारिश की चेतावनी है. इसके अलावा, 12 और 15 जून को कोंकण और गोवा में भारी बारिश होने की उम्मीद है. 13 से 15 जून के बीच मध्य महाराष्ट्र में, साथ ही कोंकण और गोवा में अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है. ऐसे में लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षा के इंतजाम करने की सलाह दी गई है.
-
Posted By: Kisan India
असम में बाढ़ से थोड़ी राहत, लेकिन अब भी 1.63 लाख लोग प्रभावित
असम में बाढ़ की स्थिति में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है, लेकिन संकट अभी टला नहीं है. राज्य के करीब 1.63 लाख लोग अब भी बाढ़ से प्रभावित हैं. इस साल अब तक बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं में 27 लोगों की जान जा चुकी है. फिलहाल राहत की बात यह है कि राज्य की कोई भी प्रमुख नदी खतरे के निशान से ऊपर नहीं बह रही है. लेकिन अब भी 9 जिलों के 25 रेवेन्यू सर्किल और 389 गांव बाढ़ के पानी से घिरे हुए हैं. प्रशासन राहत कार्य में जुटा है और प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है.
-
Posted By: Kisan India
आंध्र प्रदेश में मानसून की धीमी शुरुआत, 59 फीसदी कम बारिश ने बढ़ाई चिंता
आंध्र प्रदेश में इस साल मानसून समय से पहले तो आया, लेकिन उम्मीद के मुताबिक बरस नहीं पाया. 26 मई को राज्य में मानसून ने दस्तक दी, जो सामान्य तारीख 4 जून से 9 दिन पहले था. हालांकि, जून के पहले नौ दिनों में राज्य में 59 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई. औसतन जहां 24.4 मिमी बारिश होनी चाहिए थी, वहीं केवल 10.1 मिमी ही बारिश हुई.
कोनासीमा, बापटला, पूर्वी गोदावरी और कृष्णा जिलों के साथ-साथ पुडुचेरी के कुछ हिस्सों में एक बूंद भी बारिश नहीं हुई. अनकापल्ली, विजयनगरम और श्रीकाकुलम में थोड़ी राहत जरूर मिली, लेकिन एलुरु, गुंटूर, एनटीआर, काकीनाडा जैसे जिलों में बारिश 60 फीसदी से 95 फीसदी तक कम रही. राज्य के कई हिस्सों में सूखे जैसे हालात बनने की आशंका है.
-
Posted By: Kisan India
यूपी में प्री-मॉनसून की दस्तक, अगले 48 घंटों में मौसम बदलने के आसार
उत्तर प्रदेश में गर्मी से जूझ रहे लोगों के लिए राहत की खबर है. अगले 48 घंटों में राज्य में प्री-मॉनसून बारिश की दस्तक हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, सबसे पहले पूर्वी यूपी में बारिश शुरू होगी और फिर यह धीरे-धीरे पश्चिमी हिस्सों की ओर बढ़ेगी. इससे न सिर्फ तापमान में गिरावट आएगी बल्कि लू की तीव्रता में भी कमी देखने को मिलेगी.
फिलहाल आगरा, झांसी, प्रयागराज से लेकर उरई तक के इलाके भीषण गर्मी की चपेट में हैं. 10 जून को कई जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है, लेकिन 11 जून से मौसम पूरी तरह बदल सकता है. लोगों को सावधानी बरतने और मौसम से जुड़े ताजा अपडेट पर नजर रखने की सलाह दी गई है.
-
Posted By: Kisan India
राजस्थान के कई हिस्से भीषण लू की चपेट में, गंगानगर में पारा 47.4°C पहुंचा
जयपुर मौसम केंद्र ने बताया कि राज्य के अधिकतर हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा और लोगों को राहत मिलने के आसार कम हैं. बीकानेर संभाग और आसपास के क्षेत्रों में 10 जून को 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी हवाएं चल सकती हैं, जिससे गर्मी और ज्यादा परेशान कर सकती है. वहीं गंगानगर में रविवार को अधिकतम तापमान 47.4°C दर्ज किया गया, जो पूरे राज्य में सबसे ज्यादा रहा. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में भीषण गर्मी का यह दौर जारी रहने की संभावना है.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली में झुलसाने वाली गर्मी, हीटवेव का अलर्ट जारी
दिल्ली में भीषण गर्मी से राहत के आसार नहीं दिख रहे हैं. आज पारा 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. सोमवार को अधिकतम तापमान 43.4°C दर्ज किया गया था. मौसम विभाग ने राजधानी में हीटवेव को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, 12 और 13 जून के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. लोगों को दोपहर में घर से बाहर निकलने से बचने की सलाह दी गई है.