अब लाइव

CM नायब सिंह सैनी की भारत-पाक तनाव के मद्देनजर बड़ी बैठक, टॉप के अधिकारी मौजूद

Agriculture News Today Live Updates 10th May: यहां पर आपको कृषि से जुड़ी ताजा अपडेट मिलेंगी. मौसम, राजनीति, कृषि विभाग की सरकारी योजनाओं और किसानों से जुड़े मुद्दों के साथ देश की ताजा अपडेट यहां पढ़ सकते हैं.

नोएडा | Updated On: 10 May, 2025 | 12:40 PM
  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    10 May 2025 01:56 PM (IST)

    देशवासियों को किसी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं: केंद्रीय कृषि मंत्री

    मध्य प्रदेश के भैरूंदा में आयोजित 'सामूहिक विवाह सम्मेलन' में शिरकत करने के बाद केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "500 से ज्यादा जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ है. यहां अद्भुत कार्यक्रम संपन्न हुआ. हमारा देश भी अद्भुत है. एक तरफ हमारे जवान मोर्चों पर तैनात हैं, दुश्मन को घर में जाकर मार रहा है और दूसरी तरफ शहनाइयां भी बज रही हैं. विकास के काम भी होंगे, लोक कल्याण की योजनाएं भी चलेंगे और दुश्मन को घर में घुसकर तब तक मारेंगे जब तक आतंकवाद को जड़ से समाप्त नहीं कर देते. गेहूं, चावल, फल, सब्जियों के पर्याप्त भंडार हैं. देशवासियों को किसी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं है. हम सब देश की सेवा में लगे हैं."

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    10 May 2025 01:18 PM (IST)

    दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    10 May 2025 12:39 PM (IST)

    नायब सिंह सैनी ने की बड़ी बैठक

    हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भारत-पाकिस्तान तनाव के मद्देनजर मौजूदा स्थिति पर एक विशेष बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में मुख्य सचिव, गृह सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं. राज्यों के कमिश्नर, डीसी और एसपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इसमें शामिल हुए.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    10 May 2025 11:25 AM (IST)

    पाकिस्तानी सेना ने लड़ाकू विमानों से भारतीय सैन्य ढांचे को बनाया निशाना

    कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया, "पाकिस्तानी सेना ने पश्चिमी सीमाओं पर लगातार आक्रमक गतिविधियां जारी रखी हैं. उसने ड्रोन, लंबी दूरी के हथियार, युद्धक हथियार और लड़ाकू विमानों का उपयोग कर भारतीय सैन्य ढांचे को निशाना बनाया...अंतरराष्ट्रीय सीमा और LoC पर 26 से अधिक स्थानों पर हवाई घुसपैठ के प्रयास किए गए. भारतीय सशस्त्र बलों ने अधिकांश खतरों को सफलतापूर्वक निष्क्रिय किया...पाकिस्तान ने पंजाब के एयरबेस को निशाना बनाने के लिए रात 1:40 बजे हाई-स्पीड मिसाइलों का इस्तेमाल किया...चिंता का विषय यह रहा कि पाकिस्तान ने लाहौर से उड़ान भरने वाले नागरिक विमानों की आड़ लेकर अंतरराष्ट्रीय हवाई मार्गों का दुरुपयोग किया ताकि वो अपनी गतिविधियां छिपा सकें..."

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    10 May 2025 11:05 AM (IST)

    विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने पाकिस्तान की कार्रवाई को उकसावे वाला बताया

    विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, "मैंने पहले भी कई मौकों पर कहा है कि पाकिस्तान की कार्रवाइयां उकसावे और तनाव बढ़ाने वाली हैं. जवाब में भारत ने पाकिस्तान की ओर से की गई इन उकसावे और तनाव बढ़ाने वाली कार्रवाइयों का जिम्मेदाराना और संतुलित तरीके से बचाव किया है और प्रतिक्रिया दी है..."

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    10 May 2025 10:42 AM (IST)

    भारतीय सशस्त्र बल मुंहतोड़ जवाब देने में बहुत सक्षम हैं

    पाकिस्तान द्वारा किए गए हमलों और भारत की जवाबी कार्रवाई पर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा, "भारतीय सशस्त्र बल मुंहतोड़ जवाब देने में बहुत सक्षम हैं...पूरा देश केंद्र सरकार की कार्रवाई का समर्थन कर रहा है. हमने अपनी एकता दिखाई है...हमने उनके समर्थन में तिरंगा यात्रा भी की है..."

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    10 May 2025 10:00 AM (IST)

    मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पहुंचे आप शंभू मंदिर

    जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला आप शंभू मंदिर पहुंचे, जहां पाकिस्तान द्वारा नागरिक क्षेत्रों को निशाना बनाकर हमला किया गया था. वहीं, अखनूर क्षेत्र के सामने पाकिस्तान के सियालकोट जिले के लूनी में आतंकवादी लॉन्च पैड को BSF ने पूरी तरह से नष्ट कर दिया.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    10 May 2025 09:38 AM (IST)

    ओडिशा सरकार ने कलेक्टर और DMs की सभी स्वीकृत छुट्टियां रद्द कीं

    युद्ध जैसे हालात को देखते हुए ओडिशा सरकार ने RDCs, कलेक्टर और DMs की सभी स्वीकृत छुट्टियां रद्द कर दी हैं. उन्हें तुरंत मुख्यालय लौटने और ड्यूटी पर लौटने का निर्देश दिया गया है. इस दौरान कोई और छुट्टी नहीं दी जाएगी.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    10 May 2025 09:18 AM (IST)

    सुबह 5 बजे अमृतसर के आसमान में पाकिस्तानी ड्रोन

    पाकिस्तान की ओर से ड्रोन हमलों और अन्य हथियारों के साथ हमारी पश्चिमी सीमाओं पर लगातार हमले जारी हैं. ऐसी ही एक घटना में, आज सुबह लगभग 5 बजे, अमृतसर के खासा कैंट के ऊपर दुश्मन के कई हथियारबंद ड्रोन उड़ते देखे गए. हमारी वायु रक्षा इकाइयों ने तुरंत ही दुश्मन के ड्रोनों पर हमला कर उन्हें नष्ट कर दिया: रक्षा अधिकारी

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    10 May 2025 08:21 AM (IST)

    पाकिस्तान ने शुरू किया रिहायशी इलाकों पर हमला

    पाकिस्तान की गोलाबारी के कारण जम्मू शहर के नागरिक इलाकों को नुकसान पहुंचा. जम्मू पश्चिम से भाजपा विधायक अरविंद गुप्ता ने कहा कि सुबह करीब 5.40 बजे मैं अपने घर की पहली मंजिल पर था, जो यहां से करीब 50 मीटर की दूरी पर है. अचानक से हमला हुआ, मैं थोड़ा डर गया. 15-20 मिनट के अंदर ही मुझे यहां के बारे में पता चल गया. रिहायशी इलाकों पर हमला शुरू हो गया है. रिहायशी इलाकों पर हमले के पीछे एकमात्र मकसद जम्मू शहर में दहशत फैलाना है. मैं लोगों से अपील करता हूं कि जहां भी ऐसा कुछ हो वहां इकट्ठा न हों ताकि अगर वहां फिर से कोई हमला होता है तो वहां कुछ भी अप्रिय न हो.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    10 May 2025 07:36 AM (IST)

    राजौरी में पाकिस्तानी गोलीबारी में अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त की मौत

    जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा, "राजौरी में पाकिस्तानी गोलीबारी में अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त राज कुमार थप्पा की मौत हो गई." वहीं, AIIMS भुवनेश्वर ने उभरती परिस्थितियों को देखते हुए अवकाश और स्टेशन अवकाश सहित सभी प्रकार की छुट्टियों को रद्द करने की घोषणा की है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    10 May 2025 07:16 AM (IST)

    लाल रंग की फ्लैश चमकी और एक बहुत बड़ा धमाका हुआ

    पंजाब के जालंधर में एक स्थानीय निवासी सुरजीत कौर ने बताया, "हमारे घर के ऊपर एक लाल रंग की फ्लैश चमकी और एक बहुत बड़ा धमाका हुआ. हम डर गए. चारों तरफ अंधेरा था. हम थोड़ी देर बाद अपने घरों से बाहर निकले और देखा कि हमारे घरों और हमारे पड़ोसियों के घरों के ऊपर पानी की टंकी फट गई थी. उस समय ब्लैकआउट हो गया था और सभी लाइटें बंद थीं..."

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    10 May 2025 07:03 AM (IST)

    गोलाबारी के कारण जम्मू शहर के नागरिक इलाकों को नुकसान

     पाकिस्तानी हमले में घायल एक नागरिक को आज इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. वहीं, पाकिस्तान की गोलाबारी के कारण जम्मू शहर के नागरिक इलाकों को नुकसान पहुंचा है.

Agriculture News Today Live Updates : देश के कई हिस्‍सों में मौसम में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार आज कहीं बारिश तो कहीं गर्मी बढ़ने की संभावना जताई गई है. एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) को लेकर पंजाब में संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक, किसान मजदूर मोर्चा समेत कई संगठन पंचायतें और बैठकें कर रहे हैं. यहां पर एग्रीकल्चर से जुड़ी लाइव अपडेट्स के साथ ही किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन, (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer) और उन्नत बीज (Seeds), फसलें (Crops) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके साथ ही भारत की पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई (India Pakistan War) और Operation Sindoor से जुड़ी तमाम अपडेट और सीमा पर सेना और देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं.

Published: 10 May, 2025 | 07:00 AM