अब लाइव

किसानों को आय बढ़ाने के लिए उन्नत कृषि तकनीक अपनाने की जरूरत- झारखंड कृषि मंत्री

Agriculture News Today Live Updates 11th May: यहां पर आपको कृषि से जुड़ी ताजा अपडेट मिलेंगी. मौसम, राजनीति, कृषि विभाग की सरकारी योजनाओं और किसानों से जुड़े मुद्दों के साथ देश की ताजा अपडेट यहां पढ़ सकते हैं.

नोएडा | Updated On: 11 May, 2025 | 10:45 AM
  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    11 May 2025 10:55 AM (IST)

    संघर्ष विराम पर एकनाथ शिंदे का बड़ा बयान

    महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "पाकिस्तान के DGMO ने भारत के DGMO से बात करके संघर्ष विराम की पहल की थी...भारत हमेशा अपनी प्रतिबद्धता पूरी करता है. लेकिन पाकिस्तान ने बेईमानी की...PM मोदी ने पाकिस्तान को खुद में सुधार करने के लिए शांति वार्ता के तौर पर संघर्ष विराम पर सहमति जताई थी...PM नरेंद्र मोदी जानते थे कि ये पाकिस्तानी ऐसा कुछ करेंगे. इसीलिए उन्होंने संघर्ष विराम का जिक्र तक नहीं किया...पाकिस्तान जानता है कि अगर वे भारत से लड़ेंगे तो हार जाएंगे..."

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    11 May 2025 10:44 AM (IST)

    किसानों को आय बढ़ाने के लिए उन्नत कृषि तकनीक अपनाने की जरूरत- झारखंड कृषि मंत्री

    झारखंड की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने शनिवार को कहा कि किसानों को अपनी आय बढ़ाने के लिए उन्नत कृषि तकनीक अपनाने की जरूरत है. उन्होंने रांची के बनहोरा जतरा मैदान में एक दिवसीय 'कृषि कार्यशाला सह प्रशिक्षण' कार्यक्रम का उद्घाटन किया. कार्यक्रम में किसानों को कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई. (पीटीआई)

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    11 May 2025 10:16 AM (IST)

    योगी सरकार ने एक साल में 30 लाख जमीन विवाद निपटाए

    उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने जमीन से जुड़े विवादों के निपटारे में बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया है. बीते एक साल में उपजिलाधिकारी और तहसीलदार स्तर पर करीब 30 लाख राजस्व मामलों को निस्तारित कर आम जनता को त्वरित न्याय और बड़ी राहत दी गई है. यह मॉडल अब प्रदेश में सुशासन और प्रशासनिक दक्षता की मिसाल बनता जा रहा है. यह उपलब्धि महज आंकड़ों तक सीमित नहीं, बल्कि 24 लाख से अधिक नामांतरण, डेढ़ लाख पैमाइश, 80 हजार बेदखली, 95 हजार अकृषक उपयोग और डेढ़ लाख बंटवारे जैसे अहम विवादों को सुलझाकर प्रदेश में सुशासन और प्रशासनिक दक्षता की मिसाल बन चुकी है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    11 May 2025 09:57 AM (IST)

    सीमावर्ती गांवों में खेती के लिए राज्यों के साथ समीक्षा बैठक

    आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ गुजरात, राजस्थान, पंजाब और जम्मू-कश्मीर राज्यों के सीमावर्ती जिलों के किसानों की खेती एवं उनके लिए उपलब्ध खाद-बीज और अन्य संसाधनों के संबंध में समीक्षा बैठक की. इस दौरान किसानों के कृषि संबंधी कार्यों की समुचित व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    11 May 2025 09:28 AM (IST)

    मदुरै के मीनाक्षी अम्मन मंदिर में चिथिरई उत्सव देखने के लिए उमड़ी भीड़

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    11 May 2025 08:49 AM (IST)

    पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ लड़ रहा है: केंद्रीय मंत्री

    बेंगलुरु में केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने कहा, "भारत आतंकवाद के खिलाफ लड़ रहा है. पाकिस्तान ने पहलगाम में आतंकवादियों को भेजा. निर्दोष लोगों को उनका धर्म पूछकर मार दिया गया. भारत सरकार और हमारे जवानों ने जवाबी कार्रवाई की है...हम देश के साथ, सरकार के साथ, सशस्त्र बलों के साथ हैं...पाकिस्तान एक विश्वसनीय देश नहीं है.उसने बार-बार साबित किया है कि वो कभी भी उसका(संघर्ष विराम का) उल्लंघन कर सकता है..."

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    11 May 2025 08:15 AM (IST)

    सलाल बांध के कई गेट खुले

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    11 May 2025 07:46 AM (IST)

    अमृतसर में बिजली आपूर्ति बहाल

    अमृतसर DC ने सुबह 5.24 बजे जारी एक बयान में कहा कि हमने आपकी सुविधा के लिए बिजली आपूर्ति बहाल कर दी है, लेकिन हम अभी भी रेड अलर्ट पर हैं. अब सायरन बजेगा, जो इस रेड अलर्ट का संकेत देगा. कृपया अपने घर से बाहर न निकलें. घर के अंदर रहें और खिड़कियों से दूर रहें. जब हमें हरी झंडी मिलेगी, तो हम आपको सूचित करेंगे. कृपया अनुपालन सुनिश्चित करें और कृपया घबराएं नहीं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    11 May 2025 07:13 AM (IST)

    पठानकोट में स्थिति सामान्य, रात में किसी ड्रोन या गोलाबारी की खबर नहीं

    पठानकोट में स्थिति सामान्य दिखाई दी. रात में किसी ड्रोन, गोलीबारी की खबर नहीं मिली. जम्मू और कश्मीर . वहीं, राजौरी में स्थिति सामान्य लग रही है. रात के दौरान किसी ड्रोन, गोलीबारी या गोलाबारी की सूचना नहीं मिली.

Agriculture News Today Live Updates : देश के कई हिस्‍सों में मौसम में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार आज कहीं आंधी बारिश तो कहीं तापमान बढ़ने की संभावना जताई गई है. एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों, किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन, (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer) और उन्नत बीज (Seeds), फसल की नई किस्में (Crops Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके साथ ही भारत की पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई (India Pakistan War) और Operation Sindoor से जुड़ी तमाम अपडेट के साथ देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं.

Published: 11 May, 2025 | 07:00 AM