Agriculture News Today Live Updates : देश के कई हिस्सों में मौसम में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार आज कहीं बारिश तो कहीं गर्मी बढ़ने की संभावना जताई गई है. एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) को लेकर पंजाब में संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक, किसान मजदूर मोर्चा समेत कई संगठन पंचायतें और बैठकें कर रहे हैं. यहां पर एग्रीकल्चर से जुड़ी लाइव अपडेट्स के साथ ही किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, पशुपालन, (Animal Husbandry), खाद (Fertilizer) और बीज (Seeds), फसलें (Crops) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. यहां पर देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा अपडेट आप पढ़ सकते हैं.
इंसान-बाघ टकराव पर लगेगा ब्रेक, एमपी सरकार लगाएगी 145 करोड़ की फेंसिंग

Agriculture News Today Live Updates 24th April: यहां पर आपको कृषि से जुड़ी ताजा अपडेट मिलेंगी. मौसम, राजनीति, कृषि विभाग की सरकारी योजनाओं और किसानों से जुड़े मुद्दों के साथ देश की ताजा अपडेट यहां पढ़ सकते हैं.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी - पीएम
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने भारत की आत्मा पर हमला करने का दुस्साहस किया है. मैं बहुत स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं कि इस हमले की साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
इंसान-बाघ टकराव पर लगेगा ब्रेक, मध्य प्रदेश सरकार लगाएगी 145 करोड़ की फेंसिंग
मध्य प्रदेश में बाघों की बढ़ती संख्या एक तरफ जहां गर्व की बात है, वहीं दूसरी ओर यह गांव-देहात के लोगों के लिए खतरे की घंटी बनती जा रही है. इंसानों और बाघों के बीच बढ़ते टकराव को रोकने के लिए अब सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. राज्य के नौ टाइगर रिज़र्व्स के बफर जोन में चेन-लिंक फेंसिंग यानी तार की मजबूत बाड़ लगाने के लिए ₹145 करोड़ की योजना को मंजूरी दे दी गई है.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
पहलगाम अटैक के बाद श्रीनगर से लौटे पर्यटक ने बताया वहां के हालात अच्छे नहीं
मुंबई: पहलगाम टेरर अटैक के बाद श्रीनगर से पर्यटकों को लेकर विशेष विमान मुंबई एयरपोर्ट पहुंचा. वहां से वापस आए पर्यटक मनीष ने बताया, "मैं वहां एक हफ्ते के लिए गया था लेकिन 3 दिन बाद ही वापस आ गया. वहां के हालात अच्छे नहीं दिखे. परिवार को लेकर हम डरे हुए थे. जब ये हादसा हुआ तब मैं गुलमर्ग में था. पर्यटकों पर ये चीजें बर्दाश्त करने की नहीं है."
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
पहलगाम हमले को लेकर केंद्र सरकार ने सभी दलों की बैठक बुलाई, अमित शाह, राहुल गांधी समेत बड़े नेता पहुंचे
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है, जिसमें केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे हैं. इसके साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और अन्य नेता सर्वदलीय बैठक में शामिल होने के लिए संसद भवन पहुंचे हैं. बैठक से पहले आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों की स्मृति में मौन रखा गया है.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
पहलगाम हमले के मद्देनजर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने पहुचेंगे सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी
भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी कल पहलगाम हमले के मद्देनजर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे. स्थानीय सैन्य संरचनाओं के शीर्ष कमांडर उन्हें घाटी में और नियंत्रण रेखा पर बल द्वारा उठाए गए आतंकवाद विरोधी उपायों के बारे में जानकारी देंगे: रक्षा अधिकारी
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
पाक नागरिकों के वीजा तत्काल प्रभाव से निलंबित, पाक में मौजूद भारतीयों को लौटने की सलाह
विदेश मंत्रालय का बयान -
CCS के निर्णयों के क्रम में फैसले -
पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा तत्काल प्रभाव से निलंबित, सभी वीजा 27 अप्रैल से रद्द कर दिये गए हैं, मेडिकल वीजा 29 अप्रैल तक वैध होंगे !!
सभी पाकिस्तानी नागरिक वीजा अवधि समाप्त होने से पहले भारत छोड़ दें - MEA
भारतीय नागरिक पाकिस्तान न जायें, जो पाकिस्तान में हैं उन्हें लौटने की सलाह दी जाती है -
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्टील उत्पादक बन चुका है- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी और सम्मेलन 'इंडिया स्टील 2025' के छठे संस्करण को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए कहा, "आज और अगले दो दिन हम भारत के सन राइज सेक्टर, स्टील सेक्टर के सामर्थ और उसकी संभावनाओं पर व्यापक चर्चा करने वाले हैं. एक ऐसा सेक्टर जो भारत की प्रगति का आधार है, जो विकसित भारत की मजबूत नींव है और जो भारत में बड़े बदलाव की नई गाथा लिख रहा है. मैं आप सभी का इंडिया स्टील 2025 में अभिनंदन करता हूं. मुझे विश्वास है यह आयोजन नए सुझाव साझा करने के लिए, नए पार्टनर बनाने के लिए और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए एक नए लॉन्च पैड का काम करेगा. यह स्टील सेक्टर में एक नए अध्याय की शुरूआत का आधार बनेगा. उन्होंने कहा कि आज भारत 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी को सिद्ध करने में जुटा है और इस लक्ष्य को साधने में स्टील सेक्टर की भी भूमिका कम नहीं है. हमें गर्व है कि आज भारत, दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्टील उत्पादक बन चुका है. हमने 'नेशनल स्टील पॉलिसी' के तहत 2030 तक 300 मिलियन टन का उत्पादन तय किया है. "
-
Posted By: Kisan India
गेहूं कटाई के लिए मशीनों को रोकने पर किसानों ने जताई नाराजगी, कृषि मंत्री को लिखा पत्र
इस समय देशभर में गेहूं की कटाई तेजी से चल रही है. किसान बड़े पैमाने पर रिपर और कंबाइन हार्वेस्टर जैसी मशीनों का इस्तेमाल कर रहे हैं. लेकिन कई राज्यों में इन मशीनों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने पर रोक लगाई जा रही है, जिससे किसान परेशान हैं.
इसी परेशानी को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को एक चिट्ठी भेजी है. इसमें किसानों ने मांग की है कि किसी भी सरकारी विभाग को इन मशीनों को रोकने या टैक्स लगाने से मना किया जाए. उनका कहना है कि ऐसा करना किसानों के साथ अन्याय है. अब किसान उम्मीद कर रहे हैं कि सरकार जल्द इस मामले में कार्रवाई करेगी और कटाई में कोई रुकावट नहीं आएगी.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से सुरक्षाबलों की मुठभेड़ जारी, एक जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर के डुडु बसंतगढ़ इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है. ऑपरेशन के दौरान एक जवान ने अपनी जान गंवाई. (एएनआई)
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
सिंचाई और पेयजल संकट दूर करने के लिए खेत-तालाब बनाने का अभियान शुरू
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने महाकाल की नगरी उज्जैन में स्थित क्षिप्रा तट पर जल देवता की पूजा अर्चना के साथ जल गंगा संवर्धन अभियान की शुरुआत 30 मार्च 2025 को की थी. यह 90 दिनों का अभियान 30 जून तक चलेगा. जिसमें हर दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव छोटी-बड़ी जल संरचना का लोकार्पण करते हैं. इस अभियान की मदद से प्रदेश में जलस्तर में सुधार आएगा साथी ही गर्मी के सीजन के पानी की समस्या से काफी हद तक निपटा जा सकेगा. जबकि, सिंचाई का संकट भी दूर होगा. अभियान के तहत खेत-तालाब बनाना और उनका सुधार करना भी शामिल है.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
जब तक गांव मजबूत नहीं होंगे, भारत का तेज विकास नहीं हो पाएगा - पीएम मोदी
बिहार वो धरती है, जहां से पूज्य बापू ने सत्याग्रह के मंत्र का विस्तार किया था. पूज्य बापू के दृढ़ विश्वास था कि जब तक भारत के गांव मजबूत नहीं होंगे, तब तक भारत का तेज विकास नहीं हो पाएगा. देश में पंचायती राज की परिकल्पना के पीछे यही भावना है. बीते दशक में पंचायतों को सशक्त करने के लिए एक के बाद एक कदम उठाए गए हैं. टेक्नोलॉजी के माध्यम से भी पंचायतों को मजबूत किया गया है.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
पीएम मोदी ने बिहार के मधुबनी में मौन रखकर पहलगाम में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी
मधुबनी (बिहार): राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन से पहले पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए मौन रखा. उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों को 1 हजार करोड़ की मदद दी गई है. गरीबों को गांवों पक्के घर दिए गए हैं.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
आतंकवाद को निस्तनाबूत करेगी भारत सरकार - सीएम योगी
कानपुर में आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहलगाम आतंकवादी हमले पर कहा, "...न केवल देश ने बल्कि दुनिया के हर सभ्य समाज ने इस घटना की निंदा की है. यह घटना बताती है कि आतंकवाद अब अपनी अंतिम सांस ले रहा है. निर्दोष पर्यटकों पर हमला, बहन बेटियों के सामने उनके सिंदूर को उजाड़ा जाए, यह कोई सभ्य समाज स्वीकार नहीं कर सकता है. खासतौर पर भारत में यह कतई स्वीकार्य नहीं है. भारत सरकार की आतंकवाद और उग्रवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की जो नीति रही है, वह प्रभावी ढ़ंग से आतंकवाद का निस्तनाबूत करेगी. कल इसकी शुरूआत भी हो चुकी है. प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में CCS की बैठक में जो निर्णय लिए गए हैं, गृह मंत्री ने स्वयं उन क्षेत्रों का दौरा किया और आगे की रणनीति के साथ ही आतंकवाद और उग्रवाद के खात्मे की नई पहले के साथ पूरा भारत आगे बढ़ रहा है. पूरे भारत को इस दुखद घड़ी में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व पर विश्वास रखना चाहिए. मैंने अभी शुभम द्वीवेदी के परिवार के सभी सदस्यों से मुलाकात की है. परिवार के लोगों के प्रति हमारी पूरी संवेदना है. दुख की इस घड़ी में पूरा देश इस अमानवीय और बर्बर कृत्य की निंदा करता है. हम इस बात के लिए भी आश्वस्त करते हैं कि जिस तरह से वहां पर उन आतंकवादियों ने कृत्य किए हैं, इसी प्रकार से आतंकवादियों और उनके आकाओं को उसकी सजा जरूर मिलेगी... हम और हमारी डबल इंजन की पूरी सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं... यह डबल इंजन की सरकार है और यह सरकार इस प्रकार की किसी भी बर्बर और अमानवीय घटना को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत काम करना जानती है... जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है, उनके प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति देखने को मिलेगी. "
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
जम्मू कश्मीर के ऊधमपुर में सेना का अभियान, भीषण गोलीबारी
विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर, आज बसंतगढ़, उधमपुर में जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया. संपर्क स्थापित किया गया, और भीषण गोलीबारी शुरू हुई. हमारे एक बहादुर को शुरुआती मुठभेड़ में गंभीर चोटें आईं और बाद में बेहतरीन चिकित्सा प्रयासों के बावजूद उनकी मौत हो गई. अभियान अभी भी जारी है: व्हाइट नाइट कोर, भारतीय सेना
-
Posted By: Kisan India
पाकिस्तानी नागरिकों को झटका, भारत ने 48 घंटे में छोड़े देश के आदेश दिए
पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए SAARC वीज़ा छूट योजना (SVES) को निलंबित कर दिया है. इसके चलते जो पाकिस्तानी नागरिक इस योजना के तहत भारत में मौजूद थे, उन्हें 48 घंटे के भीतर देश छोड़ने का आदेश दिया गया. अब कई पाकिस्तानी नागरिक अटारी-वाघा बॉर्डर पर पहुंच रहे हैं. यह फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट सुरक्षा समिति (CCS) द्वारा लिया गया था. भारत ने यह कदम पाकिस्तान को आतंकवाद के समर्थन के लिए जिम्मेदार ठहराने के उद्देश्य से उठाया है.
-
Posted By: Kisan India
केरल में लगेंगे 950 नए वेदर स्टेशन, किसानों को मिलेगा रियल टाइम मौसम अपडेट
किसानों को मौसम की सटीक जानकारी देने और खेती को प्राकृतिक आपदाओं के प्रति मजबूत बनाने के लिए केरल सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है. राज्य के कृषि विभाग ने केंद्र सरकार की WINDS (Weather Information Network and Data System) योजना के तहत 950 नए वेदर स्टेशन लगाने की शुरुआत की है. इसके लिए Ingen Technologies के साथ साझेदारी की गई है.
-
Posted By: Kisan India
मधुबनी पहुंचे PM मोदी, बिहार के 13 लाख गरीब परिवारों को देंगे पक्के मकान की चाबी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के मधुबनी पहुंचे हैं, जहां वह राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर एक बड़े कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरे में वह 13 लाख से अधिक गरीब परिवारों को पक्के मकान की चाबी सौंपेंगे, साथ ही ₹13,480 करोड़ की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी गोपालगंज के हथुआ में 340 करोड़ के एलपीजी बॉटलिंग प्लांट की नींव भी रखेंगे. यह दौरा पहलगाम आतंकी हमले के बाद उनका पहला सार्वजनिक कार्यक्रम है.
-
Posted By: Kisan India
किसानों से सरकार खरीदेगी 100% अरहर (तूर) की फसल MSP पर, आंध्र प्रदेश में एक महीने बढ़ी खरीद की मियाद
केंद्र सरकार ने एक बार फिर स्पष्ट किया है कि किसानों से अरहर (तूर) की पूरी फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) ₹7,550 प्रति क्विंटल पर खरीदी जाएगी. आंध्र प्रदेश में इसकी खरीद अवधि को एक महीने और बढ़ा दिया गया है, जिससे किसानों को राहत मिलेगी.
कृषि मंत्रालय के अनुसार, यह खरीद प्रक्रिया NAFED और NCCF के ज़रिए आंध्र प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक, महाराष्ट्र और तेलंगाना में जारी है. अब तक 3.92 लाख टन तूर की खरीद हो चुकी है, जिससे 2.56 लाख से अधिक किसान लाभान्वित हुए हैं.
NAFED के ई-समृद्धि पोर्टल और NCCF के ई-समयुक्ति पोर्टल पर रजिस्टर्ड किसानों से भी तूर की खरीद जारी है. सरकार का कहना है कि वह किसानों द्वारा बेचे जाने वाले हर दाने को MSP पर खरीदेगी, जिससे उन्हें पूरी कीमत मिल सके.
-
Posted By: Kisan India
सरकार ने अटारी बॉर्डर किया बंद, अब रुकेगी भारत-पाक के बीच आवाजाही और बचा-खुचा व्यापार
भारत सरकार ने अटारी-वाघा बॉर्डर को बंद करने का बड़ा फैसला लिया है. इससे अब भारत और पाकिस्तान के बीच जमीनी रास्ते से होने वाला यात्री आवागमन और व्यापार पूरी तरह रुक जाएगा. साल 2022-23 में करीब 70,000 लोग इसी रास्ते से पाकिस्तान गए थे और लगभग 3,900 करोड़ रुपये का सामान दोनों देशों के बीच आया-जाया था. भारत से सोयाबीन, मुर्गी दाना, सब्जियां और प्लास्टिक के दाने भेजे जाते थे, जबकि पाकिस्तान से सूखे मेवे, जिप्सम और नमक आते थे. यह फैसला सरकार की तरफ से पाकिस्तान को सख्त संदेश माना जा रहा है कि जब तक आतंक का समर्थन बंद नहीं होगा, तब तक सामान्य रिश्ते भी नहीं हो सकते.
-
Posted By: Kisan India
पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश और तूफानी हवाओं का दिखेगा असर
IMD के अनुसार, इस समय कई मौसम प्रणालियां सक्रिय हैं. पूर्वी बिहार और असम के ऊपर चक्रवाती हवाओं का दबाव है. इसके कारण अगले 7 दिनों तक पूर्वोत्तर राज्यों में जैसे असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में बारिश की संभावना है.
24 से 27 अप्रैल तक असम और मेघालय में भारी बारिश हो सकती है. वहीं 24 अप्रैल को अरुणाचल प्रदेश और 26 अप्रैल को फिर से असम-मेघालय में बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है. इन इलाकों में तेज़ हवाएं भी चल सकती हैं, जिनकी रफ्तार 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा तक जा सकती है.