पहलगाम में मेरे पिता और अंकल को हमारे सामने गोली मारी गई – असावरी जगदाले

Agriculture News Today Live Updates 25th April: यहां पर आपको कृषि से जुड़ी ताजा अपडेट मिलेंगी. मौसम, राजनीति, कृषि विभाग की सरकारी योजनाओं और किसानों से जुड़े मुद्दों के साथ देश की ताजा अपडेट यहां पढ़ सकते हैं.

नोएडा | Updated On: 25 Apr, 2025 | 09:44 PM
The liveblog has ended.
  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    25 Apr 2025 07:40 PM (IST)

    पहलगाम में मेरे पिता और अंकल को हमारे सामने गोली मारी गई - असावरी जगदाले

    पुणे, महाराष्ट्र: पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए संतोष जगदाले की बेटी असावरी जगदाले ने कहा, "हमारे परिवार के साथ जो हुआ है, ये एक ऐसी क्षति है जिससे हम कभी नहीं उभर सकते. मेरे पिता और अंकल को हमारे सामने गोली मारी गई थी... वह हादसा इतना दर्दनाक था कि हम उसे कभी नहीं भूल सकते हैं... मेरे पिता बहुत अच्छे इंसान थे."

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    25 Apr 2025 07:06 PM (IST)

    पटना सिविल कोर्ट में बम की धमकी के बाद खुफिया एजेंसियां अलर्ट

    बिहार: बम की धमकी वाला मेल मिलने के बाद डॉग स्क्वायड ने पटना सिविल कोर्ट परिसर की जांच की.

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    25 Apr 2025 06:20 PM (IST)

    पौधों को रोगमुक्त करने में मददगार है टिश्यू कल्चर तकनीक

    टिश्यू कल्चर तकनीक के माध्यम से पौधों को रोग लगने से बचाया जा सकता है. इसके साथ ही पौधे की उपज भी अच्छी होती है. इस तकनीक के इस्तेमाल से नए और बेहतर किस्म के पौधों के विकास में मदद मिलती है. इस तकनीक से न केवल पौधों के उत्पादन को बेहतर किया जा सकता है बल्कि ऐसे पौधे जो लुप्त हो रहे हैं उन्हें भी संरक्षित किया जा सकता है.

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    25 Apr 2025 05:06 PM (IST)

    डॉक्टर बनना चाहती हैं यूपी बोर्ड 12वीं की टॉपर महक जायसवाल

    प्रयागराज: महक जायसवाल ने यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा में टॉप किया है. उन्होंने बताया, "मैंने 97% अंक प्राप्त किए हैं, मैं बहुत खुश हूं, मैंने बहुत मेहनत की थी. मेरे माता-पिता, शिक्षकों और दीदी ने मेरा बहुत साथ दिया. मैं डॉक्टर बनना चाहती हूं."

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    25 Apr 2025 04:41 PM (IST)

    भाजपा उम्मीदवार राजा इकबाल सिंह दिल्ली के नए महापौर बने

    दिल्ली में महापौर चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार राजा इकबाल सिंह को चुना गया है. इसके साथ ही राजा इकबाल सिंह दिल्ली के नए महापौर बन गए हैं.

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    25 Apr 2025 04:03 PM (IST)

    शॉर्ट टर्म वीजा पर यूपी आए 8 पाकिस्तानी, 5 को वापस भेजा गया

    उत्तर प्रदेश: लखनऊ के जेसीपी (कानून-व्यवस्था) बबलू कुमार ने बताया, "जनपद लखनऊ में 8 लोग पाकिस्तान से शॉर्ट टर्म वीजा पर आए हुए थे जिनमें से 5 को वापस भेज दिया है और 3 अन्य आज या कल में वापस चले जाएंगे."

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    25 Apr 2025 03:16 PM (IST)

    गेहूं-सरसों का उठान नहीं होने पर किसान संगठन बीकेई नाराज, सीएम से अपील की

    बीकेई प्रदेशाध्यक्ष लखविंदर सिंह औलख ने कहा कि हरियाणा में गेहूं व सरसों की फसलों का उठान न होने की वजह से किसानों को उनकी फसल का भुगतान नहीं हो पा रहा है. हरियाणा में 24 अप्रैल तक 3 करोड़ 64 लाख क्विंटल गेहूं की खरीद हुई है, जिसमें से 3 करोड़ 42 लाख क्विंटल गेहूं का उठान हुआ है, जो लगभग साढ़े 51.50 प्रतिशत बनता है. सिरसा जिले में गेहूं के उठान के और भी बुरे हालात हैं.

  • Posted By: Kisan India

    25 Apr 2025 01:55 PM (IST)

    केंद्र का बड़ा फैसला, इस साल खरीदे जाएंगे 3 लाख टन प्याज

    केंद्र सरकार ने प्याज की कीमतों को काबू में रखने और बफर स्टॉक बनाने के लिए 2025 में 3 लाख टन प्याज खरीदने का फैसला किया है. यह खरीद मूल्य स्थिरीकरण कोष (PSF) के तहत होगी और किसानों से बाजार कीमत पर की जाएगी.

    पिछले साल की तुलना में इस बार प्याज खरीद का लक्ष्य थोड़ा कम है. सूत्रों के मुताबिक, मई के पहले हफ्ते से खरीद शुरू हो सकती है. सिर्फ वही संस्थाएं निविदा में भाग ले सकेंगी जिनके पास प्याज भंडारण की पर्याप्त सुविधा है, खासकर नासिक जैसे प्रमुख केंद्रों में.

  • Posted By: Kisan India

    25 Apr 2025 01:30 PM (IST)

    चीनी निर्यात पर ब्रेक: 10 लाख टन की मंजूरी के बावजूद 6–7 लाख टन पर ही सिमट सकता है व्यापार

    केंद्र सरकार ने भले ही 10 लाख टन चीनी निर्यात की मंजूरी दे दी हो, लेकिन जमीनी हालात इसके बिल्कुल उलट नजर आ रहे हैं. ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, सितंबर तक यह निर्यात सिर्फ 6 से 7 लाख टन तक ही सिमट सकता है. यह जानकारी इंडियन शुगर एंड बायो-एनर्जी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (ISMA) से जुड़े एक सदस्य की ओर से सामने आई है.

  • Posted By: Kisan India

    25 Apr 2025 12:59 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश बोर्ड की वेबसाइट डाउन, 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी

    उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की वेबसाइट अचानक डाउन हो गई है. कुछ देर पहले ही बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे जारी किए थे, लेकिन वेबसाइट पर अत्यधिक ट्रैफिक के कारण इसे एक्सेस करना मुश्किल हो रहा है. छात्रों को अपने परिणाम चेक करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बोर्ड ने छात्रों से थोड़ी देर बाद पुनः कोशिश करने की अपील की है.

  • Posted By: Kisan India

    25 Apr 2025 12:45 PM (IST)

    बहराइच राइस मिल हादसा, ड्रायर फटने से 5 मजदूरों की मौत

    बहराइच: चावल मिल में ड्रायर फटने के कारण लगी आग से हड़कंप मच गया. हादसे में 5 मजदूरों की दम घुटने से दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं. जिलाधिकारी मोनिका रानी ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया. प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है और जांच जारी है.

     

  • Posted By: Kisan India

    25 Apr 2025 12:08 PM (IST)

    मध्य प्रदेश में पराली जलाने पर सख्त कार्रवाई, 1 मई से लागू होगा नया आदेश

    मध्य प्रदेश में पराली जलाने के मामलों में बढ़ोतरी के कारण राज्य सरकार ने अब सख्त कदम उठाने का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि यदि कोई किसान अपने खेत में पराली जलाता है तो उसे मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का लाभ नहीं मिलेगा और वह अगले साल तक न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर अपनी फसल नहीं बेच पाएगा. यह फैसला 1 मई से लागू होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि पराली जलाने से पर्यावरण को भारी नुकसान हो रहा है, साथ ही भूमि की उर्वरक क्षमता भी कम हो रही है. सरकार की कोशिश है कि इस कदम से पर्यावरण की सुरक्षा और कृषि भूमि की उत्पादकता को बनाए रखा जाए.

  • Posted By: Kisan India

    25 Apr 2025 11:25 AM (IST)

    खत्म हो रहे हैं खाद के भंडार! खरीफ सीजन में बढ़ी मांग से सरकार की बढ़ सकती है चिंता

    देश में इस साल 1 अप्रैल तक उर्वरकों का भंडार तीन साल के निचले स्तर पर पहुंच गया है, जिससे खरीफ सीजन के लिए खाद की उपलब्धता पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, 2025 के खरीफ सीजन के लिए उर्वरकों की मांग 3.2% बढ़कर 330.03 लाख टन आंकी गई है, जबकि पिछले साल की बिक्री 320 लाख टन थी. इस बार यूरिया, डीएपी, एमओपी और कॉम्प्लेक्स खाद की मांग में इजाफा देखा गया है. दूसरी ओर, 1 अप्रैल को देश में कुल खाद का स्टॉक 107.98 लाख टन था, जो पिछले साल के मुकाबले 25% कम है. अगर समय रहते आपूर्ति और उत्पादन नहीं बढ़ाया गया, तो किसानों को खरीफ सीजन में खाद के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.

  • Posted By: Kisan India

    25 Apr 2025 10:40 AM (IST)

    UP Board 10वीं रिजल्ट 2025 आज होगा जारी, जानें कहां देखें नतीजे

    उत्तर प्रदेश बोर्ड (UPMSP) आज 25 अप्रैल को 10वीं का रिजल्ट जारी करेगा. जो छात्र इस साल हाई स्कूल की परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्ट upmsp.edu.in, upresults.nic.in और results.digilocker.gov.in पर जाकर देख सकते हैं.

    इस साल करीब 25.56 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी. बोर्ड ने लगभग 1.63 करोड़ कॉपियों को जांचा गया है. अगर कोई छात्र अपने नंबर से खुश नहीं है, तो वह रिजल्ट की दोबारा जांच (स्क्रूटनी) के लिए आवेदन कर सकता है. कंपार्टमेंट परीक्षा की तारीखें भी जल्द ही बताई जाएंगी.

  • Posted By: Kisan India

    25 Apr 2025 10:06 AM (IST)

    दिल्ली में आज रहेगा पूर्ण 'बंद', पहलगाम आतंकी हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे व्यापारी

    दिल्ली के व्यापारिक संगठनों ने 25 अप्रैल को पूरे शहर में 'पूर्ण बंद' का ऐलान किया है. यह फैसला मंगलवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए 26 नागरिकों को श्रद्धांजलि देने और देश के साथ एकजुटता दिखाने के लिए लिया गया है. चांदनी चौक से बीजेपी सांसद और CAIT के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि यह बंद विरोध नहीं, बल्कि एक 'श्रद्धांजलि का प्रतीक' है. दिल्ली के सभी प्रमुख बाजार कल स्वेच्छा से बंद रहेंगे. व्यापारी संगठनों ने दिल्ली पुलिस से भी शांति बनाए रखने में सहयोग की अपील की है.

  • Posted By: Kisan India

    25 Apr 2025 09:29 AM (IST)

    भारत का चीनी निर्यात 7 लाख टन तक सीमित, 1 मिलियन टन का लक्ष्य नहीं होगा पूरा

    भारत, जो दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा चीनी उत्पादक है, इस मौसम के अंत तक 6 लाख से 7 लाख मीट्रिक टन चीनी का निर्यात करेगा. हालांकि, जनवरी में सरकार ने 1 मिलियन टन निर्यात की अनुमति दी थी. यह बदलाव तब हुआ जब उद्योग समूहों ने उत्पादन का अनुमान कम कर दिया, जिससे आपूर्ति में कमी की चिंता बढ़ गई है. सरकार चीनी उद्योग को सख्ती से नियंत्रित करती है, जिसमें मिलों को गन्ने का मूल्य तय करना और खुले बाजार में बिक्री की मात्रा निर्धारित करना शामिल है.

  • Posted By: Kisan India

    25 Apr 2025 08:50 AM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के बंडिपोरा में मुठभेड़, सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी

    आज जम्मू-कश्मीर के बंडिपोरा जिले के कुलनर बाजीपोरा इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. अधिकारियों के अनुसार, सुरक्षा बलों ने इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद एक तलाशी और घेराबंदी अभियान चलाया. तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. इस घटना में अब तक कोई हताहत की जानकारी नहीं मिली है, और अधिकारियों का कहना है कि इस बारे में और जानकारी का इंतजार किया जा रहा है.

  • Posted By: Kisan India

    25 Apr 2025 08:11 AM (IST)

    राजस्थान, हरियाणा समेत कई राज्यों में लू की चेतावनी

    देश के कई हिस्सों में गर्मी एक बार फिर से अपने तेवर दिखा रही है. मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान में अगले कुछ दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है. उत्तर प्रदेश में भी तापमान में पहले तेज़ बढ़ोतरी और फिर मामूली गिरावट दर्ज की जा सकती है.

    25 से 30 अप्रैल के बीच मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में लू का असर महसूस हो सकता है.

  • Posted By: Kisan India

    25 Apr 2025 07:45 AM (IST)

    आज दोपहर 12:30 बजे आएंगे 10वीं-12वीं के नतीजे, यहां देखें सबसे पहले

    उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) आज, 25 अप्रैल 2025 को कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी करने जा रही है.बोर्ड दोपहर 12:30 बजे प्रयागराज स्थित मुख्यालय से प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए नतीजे घोषित करेगा.छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइटों – upresults.nic.in, upmsp.edu.in और results.digilocker.gov.in पर जाकर देख सकते हैं.इस बार 54 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे.

  • Posted By: Kisan India

    25 Apr 2025 07:08 AM (IST)

    दिल्ली-एनसीआर में मौसम रहेगा गर्म, लू से सतर्क रहने की जरूरत

    25 अप्रैल 2025 को दिल्ली में आसमान साफ रहेगा, लेकिन कुछ इलाकों में लू चल सकती है. अधिकतम तापमान 41-43°C और न्यूनतम तापमान 22-24°C के आसपास रहने की संभावना है. हवाएं 10-20 किमी प्रति घंटे की गति से चलेंगी, कुछ झोंकों में 30 किमी प्रति घंटे तक जा सकती हैं.

    26 अप्रैल 2025 को भी दिन में मौसम गर्म रहेगा, हालांकि शाम के समय आंशिक बादल छा सकते हैं. अधिकतम तापमान 41-43°C और न्यूनतम तापमान 23-25°C के बीच रह सकता है. सतही हवाएं 10-20 किमी/घंटा की रफ्तार से चलेंगी.

Agriculture News Today Live Updates : देश के कई हिस्‍सों में मौसम में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार आज कहीं बारिश तो कहीं गर्मी बढ़ने की संभावना जताई गई है. एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) को लेकर पंजाब में संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक, किसान मजदूर मोर्चा समेत कई संगठन पंचायतें और बैठकें कर रहे हैं. यहां पर एग्रीकल्चर से जुड़ी लाइव अपडेट्स के साथ ही किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, पशुपालन, (Animal Husbandry), खाद (Fertilizer) और बीज (Seeds), फसलें (Crops) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. यहां पर यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 अपडेट्स के साथ देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा अपडेट आप पढ़ सकते हैं.

Published: 25 Apr, 2025 | 07:01 AM