Agriculture News Today Live Updates : देश के कई हिस्सों में मौसम में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार दक्षिण पश्चिम मॉनसून समय से करीब हफ्ते भर पहले केरल पहुंच चुका है. इसके चलते अगले 7 दिनों तक कर्नाटक, केरल, गोवा और तटीय महाराष्ट्र के हिस्सों में तेज बारिश का अलर्ट है. हालांकि, मैदानी इलाकों में तापमान बढ़ने की संभावना जताई गई है. पीएम किसान सम्मान निधि 20वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों, किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन, (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer) और उन्नत बीज (Seeds), फसल की नई किस्में (Crops Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके साथ ही भारत पाकिस्तान तनाव (India Pakistan Tension) और तुर्की अजरबैजान उत्पादों का बहिष्कार (Turkey Boycott) से जुड़ी तमाम अपडेट के साथ देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं.
इंदौर में कोविड-19 के दो केस आए, 72 वर्षीय बुजुर्ग और 25 का युवा संक्रमित मिला

Agriculture News Today Live Updates 26th May: यहां पर आपको कृषि से जुड़ी ताजा अपडेट मिलेंगी. मौसम, मॉनसून बारिश राजनीति, कृषि विभाग की सरकारी योजनाओं, पीएम किसान और किसानों से जुड़े मुद्दों के साथ देश की ताजा अपडेट यहां पढ़ सकते हैं.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
नागालैंड विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने कृषि उपज बढ़ाने के लिए डंक रहित मधुमक्खी की पहचान की
अधिकारियों के अनुसार नागालैंड विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने डंक रहित मधुमक्खी की ऐसी प्रजाति की पहचान की है, जिसका उपयोग परागण के माध्यम से कृषि उपज की गुणवत्ता और मात्रा बढ़ाने के लिए किया जा सकता है. पहचानी गई डंक रहित मधुमक्खी की प्रजातियां टेट्रागोनुला इरिडिपेनिस स्मिथ और लेपिडोट्रिगोना आर्किफेरा कॉकरेल हैं. यह शोध इंटरनेशनल जर्नल ऑफ फार्म साइंसेज सहित कई प्रतिष्ठित, सहकर्मी-समीक्षित पत्रिकाओं में प्रकाशित हुआ है.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
इंदौर में कोविड-19 के दो केस आए, 72 वर्षीय बुजुर्ग और 25 का युवा संक्रमित मिला
मध्य प्रदेश के इंदौर में एक बुजुर्ग महिला समेत दो लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाने के बाद संक्रमितों की संख्या चार हो गई है. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. बीएस सैत्या ने यहां संवाददाताओं को बताया, "72 वर्षीय महिला और 25 वर्षीय पुरुष में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. बुजुर्ग महिला हाल ही में गोवा से लौटी थीं. दोनों में गंभीर लक्षण नहीं दिख रहे हैं और वे घर पर ही क्वेरेंटाईन में हैं."
उन्होंने बताया, "स्वास्थ्य विभाग की टीम उन लोगों का पता लगा रही है जो हाल ही में दोनों संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आए हैं. जरूरत पड़ने पर उनकी कोविड-19 जांच कराई जाएगी. पिछले तीन दिनों में इंदौर जिले में कुल चार लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है." (पीटीआई)
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
आने वाले समय में कारें-बसें, स्ट्रीट लाइटें ग्रीन हाइड्रोजन से चलेंगी- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज यहां 50 हजार करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया है. एक समय था जब पूरे गुजरात में इतनी बड़ी परियोजना की घोषणा नहीं होती थी, और आज एक जिले में 50 हजार करोड़ रुपए का काम है. ये परियोजना भारत को दुनिया की ब्लू इकॉनमी बनाने में मदद करेगी, और ग्रीन एनर्जी का केंद्र भी बनाएगी. मैं आप सभी को बधाई देता हूं" प्रधानमंत्री ने कहा " हमारा कच्छ हरित ऊर्जा का दुनिया का सबसे बड़ा केंद्र बन रहा है. ग्रीन हाइड्रोजन एक नए प्रकार का इंधन है. आने वाले समय में कारें, बसें, स्ट्रीट लाइट्स ये सभी ग्रीन हाइड्रोजन से चलने वाली है. कांडला,देश के तीन ग्रीन हाइड्रोजन में से एक है."
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
डैम प्रोजेक्ट के लिए 4.76 करोड़ का चेक मिला, फिर भी सिंचाई के लिए पानी का इंतजार कर रहे किसान
हिमाचल के कांगड़ा जिले के साल्कोह गांव के किसान दो साल पहले विश्व बैंक द्वारा वित्तपोषित 4.76 करोड़ रुपये की चेक डैम परियोजना के पूरा होने के बावजूद सिंचाई की चुनौतियों का सामना कर रहे हैं. यह परियोजना श्रीराम गरेली खाद जल उपयोग समूह (जल उपयोगकर्ता समिति) भदवार-1 योजना के तहत शुरू की गई थी. बागवानी विकास परियोजना के तहत 200 हेक्टेयर कृषि भूमि की सिंचाई करने और 360 किसानों को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन निराश ग्रामीणों का कहना है कि उनके खेतों तक पानी की एक बूंद भी नहीं पहुंची है.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
मुंबई में मानसून पहुंचने का 75 साल का रिकॉर्ड टूटा, 11 जून को आना था
दक्षिण-पश्चिम मानसून ने सोमवार को मुंबई में अपना आगमन किया, जो अपनी सामान्य तिथि से एक पखवाड़े से भी अधिक समय पहले था. आईएमडी अधिकारियों ने कहा कि यह देश की वित्तीय राजधानी में 75 वर्षों में सबसे पहले आने वाली बारिश है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की वैज्ञानिक सुषमा नायर ने कहा, "दक्षिण-पश्चिम मानसून ने 26 मई को मुंबई में अपना आगमन किया। यह पिछले 75 वर्षों में सबसे पहले आगमन है. मुंबई में मानसून के आगमन की सामान्य तिथि 11 जून है.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
गुजरात के कच्छ में पीएम मोदी का रोड शो, 53400 करोड़ के प्रोजेक्ट शुरू किए
गुजरात के कच्छ में भुज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने जनता का अभिवादन किया. यहां पर उन्होंने 53,400 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी और उद्घाटन किया.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
उपराष्ट्रपति ने मध्य प्रदेश के किसानों को सम्मानित किया, 116 करोड़ लागत के प्रोजेक्ट का लोकार्पण
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कृषि उद्योग समागम-𝟐𝟎𝟐𝟓 नरसिंहपुर का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि अवसर पर 𝟏𝟏𝟔 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया है. उपराष्ट्रपति ने नरसिंहपुर में किसान हितैषी योजनाओं से लाभान्वित होकर उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों को सम्मानित किया किया.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
दिल्ली वाले कोरोना से घबराएं नहीं, नॉर्मल सर्दी-खांसी के मरीज आए हैं- स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह
Corona Cases In Delhi: दिल्ली: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति और तैयारियों पर कहा "मैं दिल्लीवासियों से कहूंगा कि कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है. अभी तक जो मरीज आए हैं वो नॉर्मल सर्दी, खांसी के मरीज आए हैं इसलिए पैनिक वाली कोई बात नहीं है और ये अभी सिर्फ एक वायरल के रूप में है. किसी को भी इससे घबराने की जरूरत नहीं है. लेकिन हमने अस्पताल में सभी को तैयार रहने के लिए कहा है."
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
दिल्ली एनसीआर में आज हल्की बारिश होगी, मौसम विज्ञानी बोले- कल से बढ़ेगा तापमान
दिल्ली: IMD वैज्ञानिक नरेश कुमार ने कहा, "दक्षिणी प्रायद्वीपीय भारत में भारी बारिश हो रही है, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र में रेड अलर्ट जारी है. अगले 4-5 दिनों तक पश्चिमी तट पर भारी से बहुत भारी बारिश जारी रह सकती है. उत्तर पूर्वी राज्यों में भी बारिश हो सकती है. दिल्ली पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में थी. इसका असर आज भी रहेगा. एनसीआर में आज हल्की बारिश हो सकती है. कल से तापमान बढ़ सकता है."
-
Posted By: Kisan India
मुंबई लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई, NDRF स्टैंडबाय पर
मुंबई में रिकॉर्ड बारिश के बीच महाराष्ट्र के जल संसाधन और आपदा प्रबंधन मंत्री गिरीश महाजन ने बीएमसी के आपदा प्रबंधन विभाग का दौरा किया. उन्होंने कहा कि शहर में ट्रैफिक अभी सामान्य है, लेकिन हिंदमाता इलाके में पानी भरा है और बीएमसी की टीम काम कर रही है.
मंत्री ने कहा, "अगले कुछ घंटों में और बारिश हो सकती है, खासकर दोपहर 2 से 4 बजे के बीच. इसलिए लोग सतर्क रहें. मुंबई में NDRF की टीम तैनात है और आज रेड अलर्ट जारी किया गया है."
-
Posted By: Kisan India
मुंबई में बारिश का कहर जारी, बारामती और इंदापुर के 14 गांव पानी में डूबे
मुंबई और महाराष्ट्र में तेज़ बारिश के चलते हालात बिगड़ते जा रहे हैं. भारी बारिश के बाद पुणे जिले के बारामती और इंदापुर तालुका के 14 गांवों में पानी भर गया है. कई लोग फंसे हुए थे, जिन्हें स्थानीय प्रशासन और एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) की दो टीमों ने सुरक्षित बाहर निकाला. पुणे जिला प्रशासन के अनुसार, बारामती में 83.6 मिमी और इंदापुर में 35.7 मिमी बारिश दर्ज की गई है. रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
तेज बारिश से मुंबई के बांद्रा स्टेशन की पटरियों पर जलभराव
मुंबई: लगातार तेज बारिश के चलते मुंबई के बांद्रा स्टेशन की पटरियों पर जलभराव की स्थिति बन गई है. महाराष्ट्र के जल संसाधन और आपदा प्रबंधन मंत्री गिरीश महाजन ने शहर में भारी बारिश के चलते बृहन्मुंबई नगर निगम के आपदा प्रबंधन विभाग का दौरा किया. मंत्री गिरीश महाजन ने कहा, "मुंबई में आज बहुत बारिश हुई है. शहर में यातायात काफी हद तक सामान्य है. हिंदमाता इलाके में जलभराव है. बीएमसी की टीम इलाके में काम कर रही है. लोगों को सतर्क रहना चाहिए क्योंकि आज दोपहर 2 से 4 बजे के बीच भारी बारिश की उम्मीद है. मुंबई में एनडीआरएफ की एक टीम मौजूद है. हाल ही में सीएम ने आपदा प्रबंधन विभाग और अन्य एजेंसियों के साथ बैठक की थी. आज मुंबई के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
पीएम मोदी ने 24 हजार करोड़ की योजनाएं और वंदे भारत एक्सप्रेस लॉन्च की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वेरावल और अहमदाबाद के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस तथा वलसाड और दाहोद स्टेशनों के बीच एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. प्रधानमंत्री ने दाहोद में करीब 24,000 करोड़ रुपये की लागत की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
IMD ने मुंबई, ठाणे, रायगढ़ और रत्नागिरी में भारी बारिश रेड अलर्ट जारी किया
IMD ने मुंबई, ठाणे, रायगढ़ और रत्नागिरी में भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बताया है कि मुंबई में सुबह 8:30 बजे से 11:30 बजे तक बारिश हुई. कोलाबा में 105.2 मिमी बारिश हुई है. सांताक्रूज़ में 55.0 मिमी, बांद्रा में 68.5 मिमी, जुहू एयरपोर्ट में 63.5 मिमी, टाटा पावर चेंबूर में 38.5 मिमी, विक्रोली में 37.5 मिमी, महालक्ष्मी में 33.5 मिमी, सायन में 53.5 मिमी. बारिश दर्ज की गई है.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
भारत तेज गति से मैन्युफैक्चरिंग की दुनिया में आगे बढ़ रहा है - पीएम मोदी
गुजरात | प्रधानमंत्री मोदी ने दाहोद में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "आज हम 140 करोड़ भारतीय मिलकर अपने देश को विकसित भारत बनाने के लिए जी जान से जुटे हैं. देश की तरक्की के लिए जो कुछ भी चाहिए वो हम भारत में ही बनाएं ये आज के समय की मांग है. भारत आज तेज गति से मैन्युफैक्चरिंग की दुनिया में आगे बढ़ रहा है. आज हम स्मार्टफोन से लेकर, गाड़ियां, खिलौने, सेना के अस्त्र-शस्त्र और दवाओं जैसी चीजें दुनिया के देशों में निर्यात कर रहे हैं."
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
मॉनसून महाराष्ट्र और साउथ राज्यों से पूर्वोत्तर के असम मेघालय की ओर बढ़ा
भारत मौसम विभाग ने दक्षिण-पश्चिम मानसून 2025 के आगे बढ़ने पर आज 26 मई 2025 को ताजा अपडेट जारी किया है.
दक्षिण-पश्चिम मानसून आज 26 मई को मध्य अरब सागर के कुछ और हिस्सों, मुंबई सहित महाराष्ट्र के कुछ और हिस्सों, बेंगलुरु सहित कर्नाटक, तमिलनाडु के शेष हिस्सों, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों, पश्चिम-मध्य और उत्तरी बंगाल की खाड़ी के कुछ और हिस्सों, मिजोरम के शेष हिस्सों, पूरे त्रिपुरा, मणिपुर, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ गया है.
मानसून की उत्तरी सीमा मुंबई, पुणे, शोलापुर, कालाबुरागी, महबूबनगर, कवाली से गुजरती है.
अगले 3 दिनों के दौरान मध्य अरब सागर के शेष भागों, महाराष्ट्र के कुछ और भागों, कर्नाटक के शेष भागों, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश के कुछ और भागों, पश्चिम-मध्य के शेष भागों और उत्तरी बंगाल की खाड़ी के कुछ और भागों तथा पूर्वोत्तर राज्यों के शेष भागों और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के कुछ भागों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं.
-
Posted By: Kisan India
महाराष्ट्र-कर्नाटक में बारिश से उफनी कृष्णा नदी, अलमट्टी डैम में बढ़ा पानी का स्तर
महाराष्ट्र और कर्नाटक के कई हिस्सों में हुई भारी बारिश से कृष्णा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है. कर्नाटक के बेलगावी और महाराष्ट्र के पश्चिमी घाट में लगातार बारिश के चलते अलमट्टी डैम में पानी का स्तर करीब 3 फीट बढ़ा है. पहले सूखी रहने वाली नदी में अब बहाव शुरू हो गया है, जिससे किसानों को बड़ी राहत मिली है.
-
Posted By: Kisan India
आज लॉन्च होगा भारत फोरकास्ट सिस्टम, मौसम की भविष्यवाणी अब होगी और भी तेज
आज देश का खुद का विकसित किया गया नया मौसम अनुमान सिस्टम 'भारत फोरकास्ट सिस्टम (BFS)' लॉन्च किया जाएगा. इस हाई-रेजॉल्यूशन सिस्टम से अब मौसम की जानकारी और भी सटीक मिलेगी. इसका रेजॉल्यूशन 6 किलोमीटर है, जिससे भारी बारिश, तूफान जैसी घटनाओं का बेहतर अनुमान लगाया जा सकेगा. इस सिस्टम को IITM पुणे ने तैयार किया है और इसका उद्घाटन केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह करेंगे.
-
Posted By: Kisan India
1 से 3 जुलाई तक चेन्नई में होगा सीफूड एक्सपो भारत, दुनिया भर के खरीदार होंगे शामिल
भारत के समुद्री उत्पादों की ताकत को दिखाने के लिए चेन्नई में 1 से 3 जुलाई तक सीफूड एक्सपो भारत (Seafood Expo Bharat) का आयोजन किया जा रहा है. इस एक्सपो का उद्देश्य भारत की सीफूड निर्यात क्षमता, मत्स्य पालन तकनीक और ढांचे में हो रही तरक्की को दुनिया के सामने लाना है. आयोजन में MPEDA की ओर से रिवर्स बायर-सेलर मीट (RBSM) भी होगी, जिसमें अंतरराष्ट्रीय खरीदार भारतीय निर्यातकों से सीधे मिल सकेंगे. आंध्र प्रदेश में प्रोसेसिंग प्लांट्स और फिश फार्म्स का दौरा भी करवाया जाएगा ताकि खरीदारों को भारत के मजबूत ढांचे पर भरोसा दिलाया जा सके. अब तक 12 देशों से 48 अंतरराष्ट्रीय खरीदार अपनी भागीदारी की पुष्टि कर चुके हैं.
-
Posted By: Kisan India
अब 28 मई तक बेच सकेंगे तुअर, MSP पर खरीद की समयसीमा बढ़ी
महाराष्ट्र के किसानों को बड़ी राहत मिली है. केंद्र सरकार ने तुअर (अरहर दाल) की सरकारी खरीद की समयसीमा बढ़ाकर अब 28 मई 2025 कर दी है. पहले यह आखिरी तारीख 13 मई थी. अब जिन किसानों ने अभी तक अपनी फसल नहीं बेची है, वे न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) ₹7,550 प्रति क्विंटल पर अपनी उपज सरकारी एजेंसियों को बेच सकते हैं. यह फैसला किसानों को बाज़ार से बेहतर दाम दिलाने और उनकी आमदनी सुरक्षित करने के लिए लिया गया है.
-
Posted By: Kisan India
महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, अगले 5 दिन रहें सावधान
महाराष्ट्र में एक बार फिर से मौसम करवट लेने वाला है. मौसम विभाग (IMD) ने पुणे, सतारा, कोल्हापुर, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग और रायगढ़ समेत कई जिलों में बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इन इलाकों में अगले 5 दिनों तक ‘ऑरेंज अलर्ट’ घोषित किया गया है. 26 मई को रायगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट है, जबकि रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, सतारा, पुणे और कोल्हापुर के घाट क्षेत्रों में यह अलर्ट लगातार पांच दिन तक लागू रहेगा. बारिश के कारण निचले इलाकों में जलभराव, पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन और यात्रा में बाधा आने की संभावना है.
-
Posted By: Kisan India
उत्तर-पश्चिम भारत में मौसम का मिजाज बदलेगा, आंधी-तूफान और बारिश की चेतावनी
उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम बदलने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार 26 से 31 मई तक उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में आंधी-तूफान, तेज हवाओं और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. हिमाचल प्रदेश में 27 और 28 मई को ओलावृष्टि हो सकती है, जबकि राजस्थान में 26 मई को धूल भरी आंधी चलने की चेतावनी दी गई है. इस दौरान हवाओं की रफ्तार 50 से 60 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली-NCR में आज बादल, हल्की बारिश और तेज हवाओं के आसार
दिल्ली-NCR में 26 मई को मौसम का मिजाज बदला-बदला रहेगा. आसमान आंशिक रूप से बादलों से ढका रहेगा और कुछ इलाकों में गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. हवाएं तेज चलेंगी, जिनकी रफ्तार 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है. इसके साथ ही धूल भरी हवाएं भी चलने की आशंका है. अधिकतम तापमान 35 से 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.
27 मई को भी ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है. गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है और तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी संभव है, हालांकि यह सामान्य से नीचे ही बना रहेगा. लोगों को मौसम विभाग (IMD) की ताजा जानकारी पर नजर बनाए रखने की सलाह दी गई है.