देश में एक बार फिर पैर पसार रहा Covid-19, दिल्ली में 104 नए मामले, जानिए लेटेस्ट अपडेट!

Covid-19 Latest Update: कोविड-19 एक बार फिर धीरे-धीरे लौट रहा है. देश के कई राज्यों में नए मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है. हालांकि, ज्यादातर केस हल्के हैं और घर पर ही इलाज किया जा रहा है. लेकिन दो नए सबवेरिएंट्स की पहचान और कुछ जानलेवा मामले सामने आने से सतर्कता जरूरी हो गई है. ऐसे में लक्षणों की पहचान और सही बचाव के तरीके अपनाना बेहद जरूरी है.

Isha Gupta
नोएडा | Updated On: 26 May, 2025 | 01:42 PM
1 / 6स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, दिल्ली में पिछले हफ्ते 104, केरल में 430 और महाराष्ट्र में 209 नए मामले सामने आए हैं. देशभर में फिलहाल कोविड-19 के 1,009 एक्टिव केस हैं, जो इस बात का संकेत है कि संक्रमण धीरे-धीरे फिर फैल रहा है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, दिल्ली में पिछले हफ्ते 104, केरल में 430 और महाराष्ट्र में 209 नए मामले सामने आए हैं. देशभर में फिलहाल कोविड-19 के 1,009 एक्टिव केस हैं, जो इस बात का संकेत है कि संक्रमण धीरे-धीरे फिर फैल रहा है.

2 / 6तमिलनाडु (69 केस), गुजरात (83), कर्नाटक (47), यूपी (15), राजस्थान (13) और पश्चिम बंगाल (12) जैसे कई राज्यों में केस दर्ज किए गए हैं. बिहार और झारखंड में भी इस नई लहर के पहले मामले सामने आए हैं.

तमिलनाडु (69 केस), गुजरात (83), कर्नाटक (47), यूपी (15), राजस्थान (13) और पश्चिम बंगाल (12) जैसे कई राज्यों में केस दर्ज किए गए हैं. बिहार और झारखंड में भी इस नई लहर के पहले मामले सामने आए हैं.

3 / 6भारत के जीनोमिक कंसोर्टियम INSACOG ने कोविड के दो नए सबवेरिएंट NB.1.8.1 और LF.7 की पहचान की है. WHO ने इन्हें

भारत के जीनोमिक कंसोर्टियम INSACOG ने कोविड के दो नए सबवेरिएंट NB.1.8.1 और LF.7 की पहचान की है. WHO ने इन्हें "Variants Under Monitoring" की कैटेगरी में रखा है, जिससे फिलहाल इनसे बड़ा खतरा नहीं माना जा रहा, लेकिन निगरानी जरूरी है.

4 / 6अधिकांश मामलों में लक्षण हल्के हैं और मरीजों को घर में आइसोलेशन में रखा गया है. हालांकि, गंभीर बीमारियों से ग्रसित कुछ मरीजों की मौतें भी रिपोर्ट हुई हैं जैसे कर्नाटक में एक 84 वर्षीय बुजुर्ग और महाराष्ट्र में एक 21 वर्षीय डायबिटिक युवक की मृत्यु.

अधिकांश मामलों में लक्षण हल्के हैं और मरीजों को घर में आइसोलेशन में रखा गया है. हालांकि, गंभीर बीमारियों से ग्रसित कुछ मरीजों की मौतें भी रिपोर्ट हुई हैं जैसे कर्नाटक में एक 84 वर्षीय बुजुर्ग और महाराष्ट्र में एक 21 वर्षीय डायबिटिक युवक की मृत्यु.

5 / 6बिहार, पश्चिम बंगाल और झारखंड में भी कोविड के हल्के लेकिन नए केस आए हैं. सरकारें टेस्टिंग, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और आइसोलेशन जैसे जरूरी कदम उठा रही हैं ताकि स्थिति नियंत्रण में रहे.

बिहार, पश्चिम बंगाल और झारखंड में भी कोविड के हल्के लेकिन नए केस आए हैं. सरकारें टेस्टिंग, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और आइसोलेशन जैसे जरूरी कदम उठा रही हैं ताकि स्थिति नियंत्रण में रहे.

6 / 6इसके आम लक्षण खांसी, बुखार, गले में खराश और सांस लेने में तकलीफ है. इसकी रोकथाम के लिए भीड़ में मास्क जरूर पहनें, हाथों की सफाई पर ध्यान दें. लक्षण दिखें तो तुरंत टेस्ट कराएं और आइसोलेट हों, बुजुर्ग और बीमार लोगों का विशेष ध्यान रखें.

इसके आम लक्षण खांसी, बुखार, गले में खराश और सांस लेने में तकलीफ है. इसकी रोकथाम के लिए भीड़ में मास्क जरूर पहनें, हाथों की सफाई पर ध्यान दें. लक्षण दिखें तो तुरंत टेस्ट कराएं और आइसोलेट हों, बुजुर्ग और बीमार लोगों का विशेष ध्यान रखें.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 26 May, 2025 | 01:42 PM

गेहूं की उत्पत्ति किस क्षेत्र से हुई थी?

Side Banner

गेहूं की उत्पत्ति किस क्षेत्र से हुई थी?