Agriculture News Today Live Updates : केंद्र सरकार ने खरीफ सीजन की फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी बढ़ा (MSP Hike) दी है. देश के कई हिस्सों में मौसम में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार दक्षिण पश्चिम मॉनसून (Monsoon Rain) समय से करीब हफ्ते भर पहले केरल पहुंच चुका है. इसके चलते देशभर में तेज बारिश देखी जा रही है. पीएम किसान सम्मान निधि 20वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer) और उन्नत बीज (Seeds), फसल की नई किस्में (Crops Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) से लेकर देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं.
बेंगलुरु भगदड़ : मृतकों को 10 लाख रुपये मदद दी जाएगी- कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया

Agriculture News Today Live Updates 4th June: यहां पर आपको कृषि से जुड़ी ताजा अपडेट मिलेंगी. मौसम, मॉनसूनी बारिश, राजनीति, कृषि विभाग की सरकारी योजनाओं, पीएम किसान और किसानों से जुड़े मुद्दों के साथ देश की ताजा अपडेट यहां पढ़ सकते हैं.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
बेंगलुरु भगदड़ : भाजपा नेता राम कदम ने राज्य सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया
मुंबई: भाजपा नेता राम कदम ने बेंगलुरु में हुई भगदड़ की घटना पर कहा, "यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण हादसा है. इसमें 11 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. यह समय आरोप-प्रत्यारोप और कटाक्ष का नहीं है लेकिन इस बात को स्वीकार करना होगा कि अगर वहां की सरकार (कांग्रेस) और प्रशासन यदि इस पर ध्यान देता तो इन 11 लोगों की जान न जाती."
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
बेंगलुरु में RCB के जश्न में भगदड़ से 10 की मौत पर पीएम मोदी ने दुख जताया
बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB की जीत का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए, जिससे भगदड़ मच गई. इसमें कम से कम 10 से अधिक लोगों की मौत की आशंका है और 40 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में हुई दुर्घटना पर दुख जताया है.
बेंगलुरु में हुई दुर्घटना बहुत ही दुखद है। इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि जो लोग घायल हुए हैं वे जल्द स्वस्थ हो जाएं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी pic.twitter.com/4PiOmknar5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
24,000 रुपये टन सस्ता हुआ आम
तोतापुरी आम की कीमतों में रिकॉर्ड गिरावट आई हैं. जो आम पिछले साल 18,000 से 30,000 रुपये प्रति टन तक बिकते थे, अब सिर्फ 4,000 रुपये प्रति टन में बिक रहे हैं. यानी पिछले साल के मुकाबले इस बार कीमतों में 14,000 से 24,000 रुपये प्रति टन की गिरावट आई है. ऐसे में किसान लागत भी नहीं निकाल पा रहे हैं.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष का राज्य सरकार पर हमला
RCB की जीत के जश्न के दौरान मची भगदड़ पर कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने कहा कि राज्य सरकार को इस त्रासदी की पूरी जिम्मेदारी लेनी चाहिए. जब पूरा देश और कर्नाटक RCB की जीत का जश्न मना रहा था, तब राज्य सरकार ने बिना किसी पूर्व तैयारी के विजय रैली निकालने की जल्दबाजी की, जिससे यह त्रासदी हुई. राज्य सरकार ने कभी पूर्व तैयारियों की परवाह नहीं की. उन्हें प्रचार में अधिक रुचि थी. इसका नतीजा यह हुआ कि 11 से अधिक लोगों की मौत हो गई. कुछ लोग ICU में हैं. मैंने कुछ पीड़ितों से बात की, अंदर कोई पुलिस नहीं थी, कोई एम्बुलेंस सुविधा नहीं थी. मुख्यमंत्री को मामले को न्यायिक जांच के लिए भेजना चाहिए."
#WATCH बेंगलुरु: RCB की जीत के जश्न के दौरान मची भगदड़ पर कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने कहा, "राज्य सरकार को इस त्रासदी की पूरी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। जब पूरा देश और कर्नाटक RCB की जीत का जश्न मना रहा था, तब राज्य सरकार ने बिना किसी पूर्व तैयारी के विजय रैली निकालने… pic.twitter.com/qIUr7dk2Sd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2025
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
देश के कई हिस्सों में आंधी-बारिश का अलर्ट
भारत मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगले 3 घंटों के लिए उत्तराखंड (देहरादून सहित), पूर्वी उत्तर प्रदेश (कानपुर, लखनऊ सहित), दक्षिण और मध्य बिहार (पटना सहित), दक्षिण मध्य प्रदेश, विदर्भ (नागपुर सहित), ओडिशा, दक्षिण गंगीय पश्चिम बंगाल, तटीय महाराष्ट्र, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा में मध्यम वर्षा और मध्यम गरज के साथ छींटे, बिजली और नारंगी रंग की तेज/तूफानी हवाएं (40-50 किमी प्रति घंटे से 60 किमी प्रति घंटे की गति तक) चलने का पूर्वानुमान है.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
यूपी के लखनऊ समेत कई शहरों में अगले 2-3 घंटे में तेज आंधी के साथ ओलावृष्टि का अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि लखनऊ, हरदोई, रायबरेली, उन्नाव, अयोध्या सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश में अगले 2-3 घंटों के दौरान तेज आंधी के साथ ओलावृष्टि जारी रहने की संभावना है.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
नवोदय विद्यालय में छठी कक्षा की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन 29 जुलाई तक
हिमाचल प्रदेश में जवाहर नवोदय विद्यालय डूंगरी के शैक्षणिक सत्र 2026-27 में छठी कक्षा में प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा 13 दिसंबर 2025 (शनिवार) को प्रातः 11ः30 बजे विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा के लिए पात्र विद्यार्थी 29 जुलाई तक वेबसाइट navodaya.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
जवाहर नवोदय विद्यालय डूंगरी के प्राचार्य विक्रम कुमार ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 के दौरान हमीरपुर जिले के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान में पांचवीं कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थी जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. यदि विद्यार्थियों को आवेदन करने के लिए किसी भी प्रकार की कोई समस्या आ रही है तो उनकी सुविधा के लिए विद्यालय में हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गई है. अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 8219482550 और 8954039120 पर संपर्क किया जा सकता है.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
देशी नस्ल की गायों के संरक्षण एवं संवर्धन को प्राथमिकता दी जाए - मंत्री धर्मपाल सिंह
उत्तर प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास विभाग के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा है कि गोवंश के नस्ल सुधार कार्यक्रम के तहत देशी नस्ल की गायों के संरक्षण एवं संवर्धन को प्राथमिकता दी जाए. देशी गाय के दूध की गुणवत्ता और उत्पादकता बढ़ाने के लिए गिर, साहीवाल, थारपारकर, गंगातीरी एवं हरियाणवी जैसी देशी नस्ल की गायों के पालन हेतु किसानों और पशुपालकों को प्रोत्साहित किया जाए.
कृत्रिम गर्भाधान योजना के अंतर्गत सेक्सड सार्टेड सीमन पर बल दिया जाए, इसके लिए कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम से जुड़े लोगों को विशेष रूप से प्रशिक्षित किया जाए. उन्होंने आज यहां विधान भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में पशुधन एवं दुग्ध विकास की बैठक करते हुए पशुधन क्षेत्र एवं दुग्ध उत्पादन में वृद्धि के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. (प्रसार भारती)
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
प्रति हेक्टेयर कृषि आय बढ़ाने की जरूरत है- कृषि मंत्री
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को प्रति हेक्टेयर कृषि आय बढ़ाने की जरूरत पर जोर दिया और कहा कि केंद्र अपने 'स्वच्छ पौधा कार्यक्रम' के जरिए बागवानी क्षेत्र को बढ़ावा दे रहा है, जो महाराष्ट्र को भी कवर करेगा. चौहान ने जोर देकर कहा कि कृषि मंत्री का काम तब तक पूरा नहीं माना जाता, जब तक वह किसानों के खेतों का दौरा नहीं करता.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
भोपाल के एम्स में बनेगा मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा हर्बल गार्डन
मध्य प्रदेश के भोपाल के एम्स अस्पताल में सिर्फ एलोपैथी का इलाज ही नहीं, बल्कि हमारी पुरानी आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों का खजाना भी मिलेगा. एम्स भोपाल और बाबा रामदेव की पतंजलि रिसर्च फाउंडेशन मिलकर प्रदेश का सबसे बड़ा हर्बल गार्डन बनाने जा रहे हैं. यह सिर्फ पेड़-पौधे लगाने तक सीमित नहीं होगा, बल्कि यह इलाज के नए और सस्ते तरीके ढूंढने में भी मदद करेगा.
एम्स के निदेशक डॉ. अजय सिंह ने बताया कि यह हर्बल गार्डन कोई साधारण बगीचा नहीं होगा. इसमें सिर्फ मध्य प्रदेश के ही नहीं, बल्कि उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों और पूरे देश में मिलने वाले उन खास औषधीय पौधों को लगाया जाएगा जो शायद आपने पहले कभी न देखे हों. एम्स का मानना है कि इन पौधों में कई बीमारियों को ठीक करने की ताकत है, जिनके बारे में हम भूलते जा रहे हैं.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
पीएम मोदी को किसानों से किए चुनावी वादों की याद दिलाने के लिए 'शेतकरी सम्मान पदयात्रा'
महाराष्ट्र कांग्रेस ने मंगलवार को यहां दाभड़ी गांव से 'शेतकरी सम्मान पदयात्रा' निकाली, ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 2014 के लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान किसानों से किए गए वादों की 'याद' दिलाई जा सके. महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान, तत्कालीन भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने यवतमाल जिले के दाभड़ी गांव में 'चाय पर चर्चा' का आयोजन किया था, जो किसानों की आत्महत्या के लिए जाना जाता है, और कृषि क्षेत्र के कल्याण के लिए कई कदमों की घोषणा की थी. उन्होंने कहा कि इनमें किसानों की आय दोगुनी करना, उपज पर खर्च की गई राशि से डेढ़ गुना अधिक मूल्य देना शामिल है. (PTI)
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
मध्य प्रदेश के कटनी में किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड सौंपे, डीएपी इस्तेमाल की जानकारी दी
कटनी जिले में विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत गांवों में किसान-वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान कृषि वैज्ञानिकों और अधिकारियों ने किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किए और मृदा परीक्षण के अनुसार उर्वरक उपयोग की सलाह दी. खेतों में नरवाई जलाने से होने वाले नुकसान की जानकारी देकर किसानों को इसे न जलाने की शपथ दिलाई गई. किसानों को खरीफ फसलों के लिए आधुनिक तकनीक, फसल विविधिकरण, रोग-कीट नियंत्रण, ICT का उपयोग, प्राकृतिक खेती, और नैनो उर्वरकों जैसे नैनो यूरिया व नैनो DAP के लाभ बताए गए। साथ ही सरकारी योजनाओं और नवीन किस्मों की जानकारी दी गई.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से 12 अगस्त तक चलेगा- रिजिजू
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने बुधवार को कहा कि संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से 12 अगस्त तक चलेगा. उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति ने तारीखों की सिफारिश की है. ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए विपक्षी नेताओं द्वारा विशेष सत्र की मांग की पृष्ठभूमि में रिजिजू ने यह घोषणा की है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
हरिद्वार भूमि घोटाले पर हरिश रावत का बड़ा बयान
कांग्रेस नेता हरिश रावत ने हरिद्वार भूमि घोटाले पर कहा कि यह अत्यधिक गंभीर मामला है. यह बड़ा भ्रष्टाचार है... राज्य के कई हिस्सों में इस तरह के घोटालों के समाचार हैं. भूमि घोटालों पर जज की देख-रेख में या तो उच्चस्तरीय SIT गठित हो या CBI की जांच हो. जो भी जांच हो वह कोर्ट की देख-रेख में होनी चाहिए.
#WATCH | देहरादून: कांग्रेस नेता हरिश रावत ने हरिद्वार भूमि घोटाले पर कहा, "यह अत्यधिक गंभीर मामला है, यह बड़ा भ्रष्टाचार है... राज्य के कई हिस्सों में इस तरह के घोटालों के समाचार हैं। भूमि घोटालों पर जज की देख-रेख में या तो उच्चस्तरीय SIT गठित हो या CBI की जांच हो। जो भी जांच हो… pic.twitter.com/tYF94gPgTY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
तेजस्वी यादव के बयान पर भड़के भाजपा सांसद
बिहार के मुजफ्फरपुर में कथित बलात्कार मामले पर राजद नेता तेजस्वी यादव द्वारा दिए गए बयान पर भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि बच्ची को बचाने का पूरा प्रयास किया गया और जो पटना मेडिकल कॉलेज में थोड़ी देरी हुई थी वो बहुत ही दु:खद है और इसमें जो भी दोषी हैं उस पर कार्रवाई हुई है..तेजस्वी यादव को यह ध्यान में नहीं आ रहा है कि घटना घटने के 12 घंटे के अंदर ही अपराधी को पकड़ा गया और तेजस्वी जी क्या आप एक घटना बता सकते हैं जब राजद की सरकार थी और किसी महिला के साथ बलात्कार हुआ या उसकी हत्या हुई या किसी बच्ची के साथ ये सब हुआ तो क्या कोई कार्रवाई हुई थी?...."
#WATCH पटना (बिहार): मुजफ्फरपुर कथित बलात्कार मामले पर राजद नेता तेजस्वी यादव द्वारा दिए गए बयान पर भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने कहा, "बच्ची को बचाने का पूरा प्रयास किया गया और जो पटना मेडिकल कॉलेज में थोड़ी देरी हुई थी वो बहुत ही दु:खद है और इसमें जो भी दोषी हैं उस पर कार्रवाई… https://t.co/aSRhhdQH0z pic.twitter.com/KB5E2BNTZP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
अवैध बांग्लादेशी अप्रवासी गिरफ्तार
अवैध बांग्लादेशी अप्रवासी गिरफ्तार होने पर छत्तीसगढ़ उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि अनेक अपराधी मिले हैं मैं स्वीकार करता हूं कि जितने मिले हैं उससे अधिक अपराधी हैं. प्रावधानों के अंतर्गत काम हो रहा है इसमें और मेहनत करने की जरूरत है. मैं आमजन से अपील करता हूं कि जहां जिसकों कोई भी जानकारी मिलती है वे जानकारी उपलब्ध कराएं.
#WATCH रायपुर (छत्तीसगढ़): अवैध बांग्लादेशी अप्रवासी गिरफ्तार होने पर छत्तीसगढ़ उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा, "अनेक अपराधी मिले हैं मैं स्वीकार करता हूं कि जितने मिले हैं उससे अधिक अपराधी हैं। प्रावधानों के अंतर्गत काम हो रहा है इसमें और मेहनत करने की जरूरत है। मैं आमजन से… pic.twitter.com/WWE5WvhTaI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2025
-
Posted By: Kisan India
नागौरी पान मेथी को मिली बड़ी पहचान, जल्द मिलेगा GI टैग
राजस्थान की मशहूर नागौरी पान मेथी को बड़ी उपलब्धि मिली है. भारत सरकार ने इसे भारतीय मसाला बोर्ड की शेड्यूल लिस्ट में शामिल कर लिया है. अब इसे जल्द ही GI टैग (जियोग्राफिकल इंडिकेशन टैग) मिलने का रास्ता साफ हो गया है. इस फैसले से नागौर के किसानों में खुशी है, क्योंकि अब उनकी फसल को देश-विदेश के बाजारों में खास पहचान मिलेगी और अच्छी कीमत भी मिल सकेगी. केंद्रीय मंत्री और नागौर के सांसदों ने इस कदम का स्वागत किया है और इसे किसानों के लिए फायदेमंद बताया है.
-
Posted By: Kisan India
पंजाब में किसानों का विरोध तेज, आप सरकार के खिलाफ पुतले फूंके
पंजाब के बठिंडा जिले में किसानों का विरोध प्रदर्शन और तेज हो गया है. घासोखाना गांव में सीवरेज पाइपलाइन बिछाने के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) के कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी की सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. किसानों ने सरकार पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के पुतले जलाए. किसान नेता काका सिंह कोटड़ा समेत सैकड़ों किसानों को जेल में डाले जाने से गुस्सा और बढ़ गया है. किसान संगठन का कहना है कि अगर मांगे नहीं मानी गईं तो आंदोलन और तेज किया जाएगा.
-
Posted By: Kisan India
बारिश से भीगा राजस्थान, तापमान में आई गिरावट
राजस्थान में मौसम ने करवट ली है और गर्मी से बड़ी राहत मिलती दिख रही है. राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी है, जबकि पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में भारी बारिश भी दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि 20 जून तक मानसून राजस्थान में प्रवेश कर सकता है. इससे पहले ही मानसून जैसी परिस्थितियों ने कई जिलों में जनजीवन को प्रभावित किया है. तापमान में गिरावट जारी है, और जैसलमेर को छोड़कर अधिकांश जिलों में गर्मी का असर लगभग खत्म हो चुका है. IMD ने आज के लिए कई जिलों में तेज आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है.
-
Posted By: Kisan India
हिमाचल में आंधी-तूफान का खतरा, ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में 4 जून को तेज हवा और आंधी-तूफान का खतरा जताया है. कुछ जगहों पर ऑरेंज अलर्ट और बाकी जगहों पर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन इलाकों में बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की संभावना है. राज्य के कई हिस्सों में हल्की बारिश और बर्फबारी भी हुई है. ऊना सबसे गर्म जगह रही जहां तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा, जबकि कल्पा सबसे ठंडी जगह रही जहां तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. अगले तीन दिनों तक बारिश और तूफान का खतरा बना रह सकता है, इसलिए सावधानी बरतना जरूरी है.
-
Posted By: Kisan India
यूपी के 14 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, तेज बारिश और आंधी की चेतावनी
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज तेज बारिश, तेज हवाएं और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. लखनऊ सहित 14 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, यानी यहां मौसम खतरनाक रुख ले सकता है. दिन का तापमान 32°C से 36°C के बीच रह सकता है, जबकि रात में यह गिरकर 25°C तक पहुंच सकता है.
-
Posted By: Kisan India
पूर्वोत्तर में बारिश-बाढ़ का कहर जारी, अब तक 43 मौतें
पूर्वोत्तर भारत में मूसलाधार बारिश और बाढ़ से हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. असम, मेघालय, मणिपुर और मिजोरम जैसे राज्यों में कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. अब तक 43 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 7 लाख लोग बुरी तरह प्रभावित हैं. असम में 21 जिले बाढ़ की चपेट में हैं और 11 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है.