टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की

Agriculture News Today Live Updates 7th May: यहां पर आपको कृषि से जुड़ी ताजा अपडेट मिलेंगी. मौसम, राजनीति, कृषि विभाग की सरकारी योजनाओं और किसानों से जुड़े मुद्दों के साथ देश की ताजा अपडेट यहां पढ़ सकते हैं.

नोएडा | Updated On: 7 May, 2025 | 10:22 PM
The liveblog has ended.
  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    07 May 2025 07:51 PM (IST)

    पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी में बारामुल्ला के कई लोग जख्मी

    जम्मू-कश्मीर: बारामुल्ला में कल रात पाकिस्तान की ओर से की गई गोलाबारी में एक बच्चा सहित कई लोग घायल हुए. घायलों का बारामुल्ला के जीएमसी में इलाज चल रहा है. 06-07 मई 2025 की रात के दौरान, पाकिस्तानी सेना ने मनमाने ढंग से गोलीबारी की, जिसमें जम्मू-कश्मीर के सामने नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार चौकियों से गोलाबारी भी शामिल थी. (एएनआई)

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    07 May 2025 07:41 PM (IST)

    टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की

    टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. "...सफेद जर्सी में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है. इतने सालों में मिले प्यार और समर्थन के लिए शुक्रिया. मैं वनडे फॉर्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व करना जारी रखूंगा." (ANI)

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 May 2025 07:14 PM (IST)

    सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल के दौरान बिहार में ब्लैक आउट

    बिहार में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल के दौरान ब्लैक आउट किया गया.  वहीं, ऑपरेशन सिंदूर के मद्देनजर आज अमृतसर में अटारी-वाघा सीमा पर बीटिंग रिट्रीट समारोह नहीं होगा. समारोह देखने आए लोगों ने 'भारत माता की जय' और 'भारतीय सेना की जय' के नारे लगाए.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    07 May 2025 05:30 PM (IST)

    छत्तीसगढ़ बोर्ड के 10वीं-12वीं के रिजल्ट घोषित, अखिल सेन ने 98.20% के साथ 12वीं में टॉप किया

    छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने 2025 के लिए कक्षा 12 के परिणाम घोषित किए, जिसमें शासकीय एचएस स्कूल कोड़ा गांव, कांकेर के अखिल सेन ने 98.20% (491 अंक) के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया. विजय इंग्लिश एचएस स्कूल, मनेंद्रगढ़ की श्रुति मंगतानी ने 97.40% (487 अंक) के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। उनका स्कूल मनेंद्रगढ़ जिले के चिरमिरी भरतपुर क्षेत्र में स्थित है. स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, बेरला, बेमेतरा की छात्रा वैशाली साहू ने 97.20% (486 अंक) के साथ तीसरा स्थान हासिल किया.  छत्तीसगढ़ बोर्ड परिणामों के अनुसार इस वर्ष CGBSE कक्षा 10 की परीक्षा में 76.53% छात्र उत्तीर्ण हुए हैं.

     

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    07 May 2025 05:24 PM (IST)

    गुजरात के नडियाद शहर के कुछ हिस्सों में तेज बारिश से मौसम सुहाना हुआ

    गुजरात के नडियाद शहर के कुछ हिस्सों में तेज बारिश से मौसम सुहाना हुआ.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    07 May 2025 04:18 PM (IST)

    भारतीय मिसाइल हमलों के बाद पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आपातकाल घोषित, शिक्षण संस्थान बंद

    भारतीय मिसाइल हमले के मद्देनजर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बुधवार को आपातकाल घोषित कर दिया गया, जबकि सभी शैक्षणिक संस्थान बंद कर दिए गए. पाकिस्तानी सेना ने कहा कि पंजाब प्रांत और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के शहरों पर आधी रात के बाद किए गए भारतीय हमलों में कम से कम 26 लोग मारे गए और 46 घायल हो गए. पंजाब सरकार के एक बयान में कहा गया, "पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने पूरे प्रांत में आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी है." (Source - PTI)

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    07 May 2025 04:10 PM (IST)

    हमारा सेनाओं को पूरा समर्थन है, कल सर्वदलीय बैठक होगी- राहुल गांधी

    दिल्ली: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में हमने चर्चा की. हमारी सेनाओं को हमारा पूरा समर्थन है. हमें कल सर्वदलीय बैठक के लिए बुलाया गया है."

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    07 May 2025 02:47 PM (IST)

    भारतीय सेना ने PoJK के कोटली में अब्बास आतंकी शिविर पर हमले का वीडियो साझा किया

    भारतीय सेना ने PoJK के कोटली में अब्बास आतंकी शिविर पर हमले का वीडियो साझा किया. भारतीय सेना के अनुसार, कोटली में अब्बास आतंकी शिविर लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के आत्मघाती हमलावरों के प्रशिक्षण का मुख्य केंद्र था और इसमें 50 से अधिक आतंकवादियों के लिए महत्वपूर्ण प्रशिक्षण बुनियादी ढांचा था.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    07 May 2025 01:46 PM (IST)

    गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों, डीजीपी की बैठक बुलाई

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज दोपहर 2 बजे सीमावर्ती राज्यों के मुख्यमंत्रियों, डीजीपी और मुख्य सचिवों के साथ बैठक बुलाई है. बैठक में जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, सिक्किम, पश्चिम बंगाल के सीएम और लद्दाख के एलजी और जम्मू-कश्मीर के एलजी हिस्सा लेंगे.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    07 May 2025 12:56 PM (IST)

    नए उत्तर प्रदेश में खेती आजीविका और आत्मनिर्भरता की नींव होगी - सीएम योगी

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि उत्तर प्रदेश के किसान न केवल सरकारी योजनाओं के लाभार्थी होंगे बल्कि राज्य के विकास में सक्रिय भागीदार होंगे. कृषि विभाग की समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा, "नए भारत के नए उत्तर प्रदेश में खेती न केवल आजीविका का साधन होगी बल्कि समृद्धि और आत्मनिर्भरता की नींव होगी. बैठक के दौरान उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि उत्तर प्रदेश में देश की कृषि भूमि का 11.41 प्रतिशत हिस्सा है, जबकि राष्ट्रीय खाद्यान्न उत्पादन में इसका योगदान 20.89 प्रतिशत है. उन्होंने कहा कि खाद्यान्न उत्पादन 2016-17 के 557 लाख मीट्रिक टन से बढ़कर 2024-25 में 725 लाख मीट्रिक टन से अधिक हो गया है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    07 May 2025 11:39 AM (IST)

    जम्मू-कश्मीर में सीमारेखा पर पाकिस्तानी सेना ने गोलाबारी की, सात की मौत

    जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तानी सेना ने दर्जनों भारतीय गांवों पर तोपों और मोर्टार से गोलाबारी की, जिसमें एक महिला और दो बच्चों समेत सात लोगों की मौत हो गई और 38 अन्य घायल हो गए. पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों पर भारत द्वारा मिसाइल हमले किए जाने के बाद पाकिस्तानी सेना द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन पर उन्होंने कहा कि भारतीय सेना भी बराबर जवाब दे रही है. अधिकारियों ने बताया कि सभी सात मौतें सबसे ज्यादा प्रभावित पुंछ जिले में हुईं, जबकि 25 अन्य लोग घायल हुए हैं. अधिकारियों ने बताया कि बारामूला जिले के उरी सेक्टर में दस लोग घायल हुए और राजौरी जिले में तीन अन्य घायल हुए. (PTI)

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    07 May 2025 11:22 AM (IST)

    पहलगाम हमले की जांच से पाकिस्तान के साथ आतंकियों के संपर्क उजागर हुए- विदेश सचिव

    दिल्ली: Operation Sindoor विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, "25 अप्रैल को UNSC की प्रेस वक्तव्य में TRF के संदर्भ को हटाने के लिए पाकिस्तान के दबाव पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए. पहलगाम आतंकी हमले की जांच से पाकिस्तान के साथ आतंकवादियों के संपर्क उजागर हुए हैं." विदेश सचिव ने कहा, "पाकिस्तान आधारित आतंकवादी मॉड्यूल पर हमारी खुफिया निगरानी ने संकेत दिया है कि भारत पर आगे भी हमले हो सकते हैं, अत: इन्हें रोकना और इसने निपटना दोनों को बेहद आवश्यक समझा गया. आज सुबह भारत ने इस तरह के सीमा पार हमलों का जवाब देने और उन्हें रोकने तथा उनका प्रतिरोध करने के अपने अधिकार का प्रयोग किया है."

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 May 2025 10:34 AM (IST)

    अमित शाह ने उमर अब्दुल्ला से की बात, BSF के DG को दिए ये निर्देश

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से बात की. गृह मंत्री लगातार जम्मू-कश्मीर के एलजी और BSF के DG से संपर्क में हैं. उन्होंने DG BSF को सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए सभी सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं: सूत्र

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 May 2025 10:13 AM (IST)

    Operation Sindoor पर योग गुरु बाबा रामदेव

    OperationSindoor पर योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि उन्होंने हमारे निर्दोष नागरिकों को मारा और हमारी माताओं और बहनों के 'सिंदूर' को छिना तो ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से हमारे सशस्त्र बलों ने उन आतंकवादियों को सबक सिखाया है और उन्हें मौत के घाट उतरा है. आगे मैं अपेक्षा करता हूं कि सशस्त्र बल अब इस प्रकार से प्रहार करे कि PoK को भारत में कर ले...और अब हमें रणनीतिक तौर पर बहुत दूरदर्शिता के साथ समर्थन करना चाहिए कि पाकिस्तान दोबारा ऐसा करने के पहले 100 बार सोचे..."

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 May 2025 09:59 AM (IST)

    गृह मंत्री अमित शाह बोले- पहलगाम हमले का करारा जवाब

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है.OperationSindoor पहलगाम में हमारे निर्दोष भाइयों की नृशंस हत्या का भारत का जवाब है. मोदी सरकार भारत और उसके लोगों पर किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए प्रतिबद्ध है. भारत आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 May 2025 09:56 AM (IST)

    AAP नेता ने 'ऑपरेशन सिन्दूर' के लिए भारतीय सेना को किया नमन

    AAP नेता संजय सिंह ने OperationSindoor पर कहा कि अब समय आ गया था कि उनको (पाकिस्तान) उनकी भाषा में जवाब दिया जाए और 'ऑपरेशन सिन्दूर' के जरिए हमारी सेना ने उनके आतंकी ठिकानों को बर्बाद किया है. मैं भारतीय सेना को सर झुका के नमन करता हूं.140 करोड़ जनता की शुभकामनाएं उनके साथ हैं..."

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    07 May 2025 09:41 AM (IST)

    ऑपरेशन सिंदूर पर राहुल गांधी ने कहा- हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है, जय हिंद!

    Operation Sindoor पर लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है। जय हिंद!"

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    07 May 2025 09:31 AM (IST)

    ऑपरेशन सिंदूर पर मीडिया ब्रीफिंग 10.30 बजे होगी

    ऑपरेशन सिंदूर पर मीडिया ब्रीफिंग 1030 बजे आयोजित की जाएगी.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    07 May 2025 09:23 AM (IST)

    'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद राजस्थान में जश्न

    'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद राजस्थान में स्थानीय लोगों ने जश्न मनाते हुए 'हिंदुस्तान जिंदाबाद' और 'भारत माता की जय' के नारे लगाए.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    07 May 2025 08:42 AM (IST)

    पहलगाम आतंकी हमले के मृतकों के परिजनों में सेना की कार्रवाई पर खुशी जताई

    करनाल (हरियाणा): पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए विनय नरवाल की मां आशा ने #OperationSindoor पर कहा, " ये बहुत ही अच्छी बात है कि जो पीएम मोदी ने बदला लिया है मैं उनके साथ हूं, जनता और हमारा पूरा परिवार उनके साथ है. सेना के जवानों को मैं संदेश देना चाहती हूं कि वो आगे बढ़ते रहें और ऐसे ही बदला लेते रहें कि ऐसी घटना दोबारा न घटें."

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    07 May 2025 08:06 AM (IST)

    पुलवामा हमले में शामिल रहे आतंकी समूह के ठिकानों पर कार्रवाई

    भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा निशाना बनाए गए आतंकवादी अड्डे के बारे में अधिक जानकारी-

    मरकज सुभान अल्लाह, जैश-ए-मोहम्मद बहावलपुर, पंजाब, पाकिस्तान- यह मरकज जैश-ए-मोहम्मद के परिचालन मुख्यालय के रूप में कार्य करता है और 14 फरवरी, 2019 को पुलवामा हमले सहित आतंकवादी योजनाओं से जुड़ा है. पुलवामा हमले के अपराधियों को इसी शिविर में प्रशिक्षित किया गया था.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    07 May 2025 08:02 AM (IST)

    9 आतंकी समूहों पर भारतीय सेना की कार्रवाई

    भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान, पीओके में ऑपरेशन सिंदूर के तहत लिए गए 9 आतंकी लक्ष्यों की सूची जारी की.

    1. मरकज़ सुभान अल्लाह बहावलपुर
    2. मरकज़ तैयबा, मुरीदके
    3. सरजाल/तेहरा कलां
    4. महमूना जोया सुविधा, सियालकोट,
    5. मरकज़ अहले हदीस बरनाला, भिम्बर,
    6. मरकज़ अब्बास, कोटली,
    7. मस्कर राहील शाहिद, कोटली जिले में स्थित है।
    8.मुजफ्फराबाद में शावई नाला कैम
    9. मरकज़ सैयदना बिलाल

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    07 May 2025 07:49 AM (IST)

    भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक की

    Operation Sindoor: भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा नियंत्रण रेखा के निकट पाकिस्तानी ठिकानों पर सटीक निशाना साधा गया (सटीक स्थान का खुलासा नहीं किया गया). भारतीय सेना द्वारा सफलतापूर्वक निशाना बनाए गए 9 ठिकानों में से चार पाकिस्तान में और पांच पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में हैं. पाकिस्तान में स्थित ठिकानों में बहावलपुर, मुरीदके और सियालकोट शामिल हैं. आतंकी शिविरों को निशाना बनाने के लिए विशेष सटीक हथियारों का इस्तेमाल किया गया. तीनों सेनाओं ने संयुक्त रूप से ऑपरेशन को अंजाम दिया: सूत्र

Agriculture News Today Live Updates : देश के कई हिस्‍सों में मौसम में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार आज कहीं बारिश तो कहीं गर्मी बढ़ने की संभावना जताई गई है. एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) को लेकर पंजाब में संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक, किसान मजदूर मोर्चा समेत कई संगठन पंचायतें और बैठकें कर रहे हैं. यहां पर एग्रीकल्चर से जुड़ी लाइव अपडेट्स के साथ ही किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन, (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer) और उन्नत बीज (Seeds), फसलें (Crops) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा अपडेट भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं.

Published: 7 May, 2025 | 07:45 AM