दिल्ली-यूपी समेत कई राज्यों में आज आंधी और बारिश, जानिए अपने राज्य का मौसम

उत्तर भारत के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में भी मौसम उथल-पुथल भरा रहेगा. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 2 से 6 मई तक गरज, बिजली और तेज हवाओं का असर दिखाई देगा.

नई दिल्ली | Updated On: 2 May, 2025 | 10:59 AM

गर्मियों का मौसम अपने चरम पर है, लेकिन देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम तेजी से करवट ले रहा है. कहीं तेज धूप है, तो कहीं काले बादल छा रहे हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आने वाले कुछ दिनों के लिए देशभर में मौसम से जुड़ी चेतावनियां जारी की हैं. कुछ जगहों पर तेज हवाओं और बिजली के साथ बारिश होगी, तो कुछ राज्यों में लू और उमस भरा मौसम परेशान कर सकता है. आइए जानते हैं देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम का हाल.

पूर्व और मध्य भारत में बारिश और ओले

पूर्वी और मध्य भारत में आने वाले दिनों में मौसम में काफी हलचल देखने को मिलेगी. बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 3 मई तक गरज-चमक और हल्की बारिश की संभावना है. मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में भी 5 मई तक आंधी और तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है, जिनकी रफ्तार 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक जा सकती है.

ओडिशा, सिक्किम और पूर्वी मध्य प्रदेश जैसे इलाकों में 2 और 3 मई को ओले गिरने की आशंका है. छत्तीसगढ़ में 1 से 3 मई के बीच भी कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि हो सकती है. ओडिशा में 2 और 3 मई को भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.

उत्तर-पश्चिम भारत में आंधी और तेज हवाएं

उत्तर भारत के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में भी मौसम उथल-पुथल भरा रहेगा. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 2 से 6 मई तक गरज, बिजली और तेज हवाओं का असर दिखाई देगा. उत्तराखंड में 2 और 3 मई को ओले गिर सकते हैं और 3 मई को तेज हवाओं की रफ्तार 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है.

इसी दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी गरज-चमक, बारिश और तेज हवाओं की संभावना बनी हुई है. राजस्थान और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि की भी संभावना है. पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में 2 मई को धूल भरी आंधी चल सकती है. राजस्थान में 1 से 5 मई तक ऐसी धूल भरी हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है.

दक्षिण भारत में बारिश का दौर

दक्षिण भारत में मौसम थोड़ा नमी भरा और गरज के साथ बारिश वाला बना रहेगा. कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में अगले 7 दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. कई जगहों पर गरज-चमक के साथ हवाएं चलेंगी, जिनकी रफ्तार 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. 2 मई को दक्षिण कर्नाटक, केरल और माहे में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.

पूर्वोत्तर भारत में भी बरसेंगे बादल

पूर्वोत्तर भारत में भी मौसम अगले 5 दिनों तक सक्रिय रहेगा. अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय और आसपास के राज्यों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. हवाओं की रफ्तार 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है. 2 मई को मेघालय में और 5 मई को अरुणाचल, असम व मेघालय में भारी बारिश की संभावना जताई गई है.

तापमान में उतार-चढ़ाव की संभावना

तापमान की बात करें तो उत्तर-पश्चिम भारत में अगले 24 घंटों में कोई खास बदलाव नहीं होगा, लेकिन इसके बाद 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हो सकती है. मध्य और पश्चिम भारत में भी तापमान अगले दो दिनों तक स्थिर रहेगा और फिर धीरे-धीरे गिरावट आएगी.

इसके उलट, पूर्वी भारत में तापमान 4 दिनों तक सामान्य रहेगा, लेकिन उसके बाद कुछ डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है. देश के बाकी हिस्सों में फिलहाल तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं दिखाई देगा.

2 मई को जम्मू-कश्मीर और दक्षिण-पश्चिम राजस्थान के कुछ इलाकों में लू (हीट वेव) की स्थिति बनने की संभावना है. महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु, केरल और आंध्र प्रदेश में गर्म और उमस भरा मौसम रहेगा. यानी कुछ राज्यों में बारिश की राहत मिलेगी, लेकिन कुछ इलाकों में गर्मी और नमी का असर बना रहेगा.

दिल्ली-NCR का मौसम

2 मई को दिल्ली के लोगों को सुबह से ही बारिश का सामना करना होगा, साथ ही अंधेरा छाया रहेगा. 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी और गरज के साथ धूलभरी आंधी आने की संभावना है.
3 मई को भी हल्के बादल रहेंगे और तेज हवाएं चलती रहेंगी. तापमान थोड़ा बढ़ सकता है. सुबह और शाम की हवा की दिशा और रफ्तार में बदलाव देखने को मिलेगा, जिससे मौसम में हल्का ठंडापन भी आ सकता है.

Published: 2 May, 2025 | 07:19 AM