मिलिए ‘किंग कॉन्ग’ से, 6 फीट 8 इंच वाला दुनिया का सबसे ऊंचा भैंसा

किंग कॉन्ग को तालाब में पानी में खेलना, केले खाना और इंसानों के साथ समय बिताना बेहद पसंद है. उसकी ये आदतें उसे फार्म के सभी लोगों का चहेता बना देती हैं.

नई दिल्ली | Published: 1 May, 2025 | 11:28 AM

भैंसों को आपने खेतों और गांवों में अक्सर देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी ऐसा भैंसा देखा है जिसकी ऊंचाई इंसानों से भी ज्यादा हो? थाईलैंड का एक भैंसा, जिसका नाम है “किंग कॉन्ग”, आजकल दुनियाभर में चर्चा का विषय बना हुआ है. इसकी खासियत है इसकी अद्भुत लंबाई, जो पूरे 6 फीट 8 इंच की है. अब गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने इसे आधिकारिक रूप से दुनिया का सबसे ऊंचा भैंसा घोषित किया है. चलिए जानते हैं इस विशाल भैंसे की खास कहानी.

किंग कॉन्ग की कहानी कहां से शुरू हुई?

किंग कॉन्ग का जन्म 1 अप्रैल 2021 को थाईलैंड के नखोन राचासिमा जिले में स्थित निनलानी फार्म में हुआ था. जन्म से ही उसका आकार सामान्य भैंसों से बड़ा था. उसके मालिक सुचार्ट बून्चारोएन ने उसकी लंबाई देखकर उसे फिल्मी किरदार “किंग कॉन्ग” के नाम पर नाम दिया. बाकी भैंसों से उसकी ऊंचाई करीब 20 इंच ज्यादा है, जो उसे सबसे अलग बनाती है.

भले ही विशाल हो, दिल से है नर्म

किंग कॉन्ग सिर्फ ऊंचाई में ही बड़ा नहीं है, बल्कि उसका दिल भी बहुत बड़ा है. वह बेहद शांत, दोस्ताना और प्यारा स्वभाव का है. फार्म की एक कर्मचारी चेरपट वुट्टी बताती हैं, “वह लोगों के साथ रहना पसंद करता है, उसे सहलाना बहुत अच्छा लगता है, दौड़ना और खेलना भी पसंद है. वो जैसे एक विशाल पालतू पप्पी हो.”

king kong buffalo

किंग कॉन्ग को क्या पसंद है?

किंग कॉन्ग को तालाब में पानी में खेलना, केले खाना और इंसानों के साथ समय बिताना बेहद पसंद है. उसकी ये आदतें उसे फार्म के सभी लोगों का चहेता बना देती हैं. वह अब एक तरह से फार्म का सितारा बन चुका है. किसान और विजिटर उसे देखने के लिए दूर-दूर से आते हैं.

क्या और भी ऊंचा हो सकता है किंग कॉन्ग?

किंग कॉन्ग अभी सिर्फ 4 साल का है और विशेषज्ञों का मानना है कि वह अभी और बड़ा हो सकता है. उसके माता-पिता भी उसी फार्म पर रहते हैं, जहां अन्य भैंसे और घोड़े भी हैं. निनलानी फार्म में उसे पूरी सुरक्षा और देखभाल के साथ पाला जा रहा है ताकि वह आराम से और अच्छे माहौल में बढ़ सके.

एक खास रिकॉर्ड

किंग कॉन्ग की कहानी ने दुनिया भर के लोगों का ध्यान खींचा है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज होने के बाद, जानवरों से प्यार करने वाले और रिकॉर्ड में रुचि रखने वाले लोग उसकी कहानी को बेहद पसंद कर रहे हैं. उसकी विशाल कद-काठी और कोमल स्वभाव की वजह से फार्म में बड़ी संख्या में लोग किंग कॉन्ग से मिलने पहुंच रहे हैं.