पंजाब- हरियाणा सहित इन राज्यों में अलर्ट जारी, भारी बारिश की संभावना.. UP में 18 की मौत

भारत मौसम विभाग ने कहा कि बिहार के कई जिलों में 22 जुलाई तक हल्की से लेकर भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, बारिश के साथ-साथ कई इलाकों में गर्जना और 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं.

नोएडा | Updated On: 20 Jul, 2025 | 07:34 AM

Rain Alert: भारत मौसम विभाग (IMD) ने राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर, यूपी, बिहार, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर समेत कई राज्यों में बारिश का अलर्ट घोषित किया है. मौसम विभाग ने यह भी अनुमान लगाया है कि अगले एक सप्ताह तक दिल्ली में आसमान में बादल छाए रहेंगे और क्षेत्र में हल्की बारिश भी हो सकती है. IMD ने शनिवार को चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि रविवार से मंगलवार तक चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. वहीं, उत्तर प्रदेश में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 18 लोगों की मौत हो गई है.

IMD ने कहा कि अगले 24 से 36 घंटों तक चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा में हल्की बारिश कुछ स्थानों पर हो सकती है. इसके बाद 20 जुलाई की रात से पंजाब और हरियाणा के उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में बारिश तेज हो जाएगी. मौसम विभाग के अनुसार, 20 और 23 जुलाई को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

पंजाब-हरियाणा में तेज बारिश की संभावना

IMD ने कहा कि 20 से 22 जुलाई के बीच पंजाब और हरियाणा के उत्तर, पूर्व और दक्षिणी हिस्सों में और चंडीगढ़ में कुछ जगहों पर भारी बारिश (7 सेमी या उससे ज्यादा) हो सकती है. इसके अलावा, 21 जुलाई को चंडीगढ़, मोहाली, पंचकूला, यमुनानगर, अंबाला, पठानकोट, होशियारपुर, नवांशहर, फतेहगढ़ साहिब और रूपनगर जिलों में और इनके आसपास बहुत भारी बारिश (12 सेमी या उससे ज्यादा) की संभावना जताई गई है. पिछले 24 घंटों में हरियाणा के कुछ हिस्सों और पंजाब के अलग-अलग इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है.

बिहार में कैसा रहेगा मौसम

भारत मौसम विभाग ने कहा कि बिहार के कई जिलों में 22 जुलाई तक हल्की से लेकर भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, बारिश के साथ-साथ कई इलाकों में गर्जना और 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं. लगातार हो रही बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है, क्योंकि इससे तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आ सकती है. मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वे जरूरी सावधानियां अपनाएं और जब तक जरूरी न हो, घर से बाहर निकलने से बचें, ताकि किसी भी तरह की परेशानी से बचा जा सके.

यूपी में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 18 की मौत

उत्तर प्रदेश में 18 जुलाई की रात 8 बजे तक बीते 24 घंटों के दौरान बारिश से जुड़ी घटनाओं में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, चित्रकूट जिले में सबसे ज्यादा 6 लोगों की मौत हुई, जबकि महोबा, बांदा और मुरादाबाद में 3-3 लोगों की जान गई. गाजीपुर, ललितपुर और गोंडा में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई. इन 18 में से 8 लोगों की मौत भारी बारिश के कारण डूबने से हुई, जबकि कुछ की मौत सांप के काटने जैसी अन्य घटनाओं से हुई.

राजस्थान में लोगों को भीषण बारिश से मिलेगी राहत

20 जुलाई से पूरे राजस्थान में बारिश की तीव्रता में कमी आने की उम्मीद है. इससे लोगों को अगले एक हफ्ते तक भारी बारिश से राहत मिल सकती है. लगातार बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव, ट्रैफिक जाम और रोजमर्रा की जिंदगी पर असर पड़ा है. ऐसे में ये खबर लोगों के लिए राहत भरी है. हालांकि, मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 27-28 जुलाई के आसपास पूर्वी राजस्थान में फिर से तेज बारिश का एक नया दौर शुरू हो सकता है. इसलिए प्रशासन और आम लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

Published: 20 Jul, 2025 | 07:28 AM