Agriculture News in Hindi Live Updates : दीवाली के बाद से दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण (Delhi Air Pollution Latest Updates) ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. वहीं, पंजाब और हरियाणा, मध्य प्रदेश में पराली जलाने की घटनाएं (Stubble Burning Cases) दर्ज की जा रही हैं. राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. पंजाब में भीषण बाढ़ (Punjab Flood), हिमाचल में भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. पीएम किसान सम्मान निधि 21वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 21st Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) की मांग और रबी सीजन (Kharif Season) की फसलों की बुवाई और खरीफ फसलों की एमएसपी पर खरीद चल रही है. किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News India), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News Today List) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Top News List Today
पंजाब: नाभा EO के सरकारी घर में दबे हुए किसानों के चोरी हुए ट्रैक्टर के पार्ट्स मिले
Agriculture News in Hindi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 से 23 नवंबर तक दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में होने वाले 20वें G20 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे. इस बार पहली बार कोई अफ्रीकी देश G20 की मेजबानी कर रहा है. विदेश मंत्रालय के अनुसार, पीएम मोदी शिखर सम्मेलन के सभी तीन सत्रों में भारत का दृष्टिकोण साझा करेंगे. इसके साथ ही वे दक्षिण अफ्रीका द्वारा आयोजित IBSA (इंडिया-ब्राज़ील-साउथ अफ्रीका) नेताओं की बैठक में भी हिस्सा लेंगे.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
बिहार की जनता ने नीतीश कुमार को आशीर्वाद देकर नेतृत्व पर फिर भरोसा जताया है - केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान
भुवनेश्वर, ओडिशा: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "बिहार की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व, उनकी नीति और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व को फिर एक बार आशीर्वाद दिया है..पूर्वोदय होने से ही देश का विकास हो पाएगा, यही सपना प्रधानमंत्री मोदी ने देखा है. बिहार की जनता ने उन्हें आशीर्वाद देकर उनके नेतृत्व पर फिर एक बार भरोसा जताने का काम किया है..."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
10वीं बार नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने पर केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर ने दी बधाई
पटना, बिहार: केंद्रीय मंत्री राम नाथ ठाकुर ने कहा, "...10वीं बार नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली...वो बिहार का जो लगातार विकास कर रहे हैं, उसके लिए बिहार की जनता ने उनको फिर से बिहार की गद्दी पर बैठने का आशीर्वाद दिया है. मैं मुख्यमंत्री को बहुत बधाई देता हूं..."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
हमारी संवैधानिक संस्थाओं को गलत बोलना राहुल गांधी की फितरत में आ गया है- अर्जन राम मेघवाल
बीकानेर, राजस्थान: केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने राहुल गांधी पर कहा, "बिहार की जनता ने राहुल गांधी को जवाब दे दिया है... हमारी संवैधानिक संस्थाओं को गलत बोलना उनकी फितरत में आ गया है. मैं कहना चाहता हूं कि बिहार की जनता ने उन्हें अच्छा जवाब दिया है... वे भाजपा की आलोचना करते-करते देश की आलोचना करने लगते हैं..."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
PMK ने केंद्र से कोयंबटूर, मदुरै के लिए मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के प्रस्तावों को मंज़ूरी देने की अपील की
चेन्नई: (21 नवंबर) PMK के संस्थापक और प्रमुख एस रामदास ने शुक्रवार को केंद्र से मदुरै और कोयंबटूर के लिए मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के प्रस्तावों को मंज़ूरी देने की अपील की और सरकार पर एक जैसी नीति अपनाने का आरोप लगाया. रामदास ने कहा कि केंद्र सरकार को बढ़ती आबादी, भविष्य की विकास जरूरतों और दोनों शहरों के क्षेत्रीय महत्व पर विचार करना चाहिए और प्रस्तावों को मंजूरी देनी चाहिए.
यह देखते हुए कि राज्य सरकार ने कोयंबटूर में 10,740 करोड़ रुपये और मदुरै के लिए 11,368 करोड़ रुपये के अनुमानित मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के लिए एक डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) भेजी थी, रामदास ने कहा कि केंद्र ने प्रोजेक्ट्स के बारे में और जानकारी मांगी थी और राज्य सरकार ने अनुरोध के अनुसार और दस्तावेज भेजे थे, और मंज़ूरी की उम्मीद में जमीन अधिग्रहण भी शुरू कर दिया था.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
दूसरे टेस्ट से बाहर हुए शुभमन गिल, ऋषभ पंत को कप्तानी मिली
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी ऋषभ पंत करेंगे, क्योंकि कप्तान शुभमन गिल, जिन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान गर्दन में चोट लगी थी, गुवाहाटी में होने वाले दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
मेरी जवाबदेही बढ़ गई है...मैं जनता की आशाओं पर खरा उतरने के लिए प्रयास करूंगा- महुआ सीट के विजेता संजय
पटना: बिहार के मंत्री और LJP (RV) नेता संजय कुमार सिंह ने कहा, "इतनी बड़ी जवाबदेही के लिए मैं अपनी पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान का धन्यवाद करता हूं और महुआ की जनता का भी आभार प्रकट करता हूं कि उन्होंने मुझे भारी बहुमत से चुनाव जीताया है...मेरी जवाबदेही बढ़ गई है...मैं जनता की आशाओं पर खरा उतरने के लिए प्रयास करूंगा..."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
MVD ने सबरीमाला तीर्थयात्रियों की गाड़ियों के लिए रोडसाइड असिस्टेंस सर्विस शुरू की
पठानमथिट्टा (केरल): (21 नवंबर) मोटर व्हीकल डिपार्टमेंट (MVD) ने तीर्थयात्रा के मौसम में सबरीमाला श्रद्धालुओं को ले जाने वाली गाड़ियों के लिए रोडसाइड असिस्टेंस सर्विस शुरू की है, अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. MVD ने घोषणा की है कि पथनमथिट्टा, कोट्टायम और इडुक्की जिलों से होकर पवित्र रास्ते पर यात्रा करते समय दुर्घटना, गाड़ी खराब होने या किसी अन्य इमरजेंसी की स्थिति में श्रद्धालु इस सर्विस का लाभ उठा सकते हैं. इसके तहत, MVD ने सबरीमाला सेफ ज़ोन हेल्पलाइन नंबर शुरू किए हैं, जो चौबीसों घंटे चालू रहेंगे.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
पंजाब: नाभा EO के सरकारी घर में दबे हुए किसानों के चोरी हुए ट्रैक्टर के पार्ट्स मिले
पटियाला: (20 नवंबर) पुलिस ने कहा कि उन्होंने यहां नाभा म्युनिसिपल काउंसिल के एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के सरकारी घर से ट्रैक्टर ट्रॉलियों के पार्ट्स बरामद किए हैं, जो कथित तौर पर आठ महीने पहले किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान चोरी हुए थे. यह बरामदगी तब हुई जब पुलिस ने किसानों के बढ़ते दबाव के बाद जगह की खुदाई की, जो पिछले दो दिनों से इसकी मांग को लेकर ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इससे पहले, किसानों ने आरोप लगाया था कि आठ महीने पहले शंभू और खनौरी बॉर्डर पॉइंट पर विरोध प्रदर्शन के दौरान उनकी ट्रैक्टर ट्रॉलियां चोरी हो गई थीं.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
UP के एटा में एग्जाम देने जा रहे 20 साल के स्टूडेंट की सड़क हादसे में मौत
एटा (UP): (21 नवंबर) पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि जिले में एक अनजान गाड़ी की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार 20 साल के एक लड़के की कथित तौर पर मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, यह घटना गुरुवार शाम को हुई जब अंडरग्रेजुएट स्टूडेंट सागर अपनी मोटरसाइकिल से शुक्रवार को होने वाले एग्जाम के लिए मैनपुरी जिले जा रहा था. जब वह नगला गूलर इलाके के पास पहुंचा, तो कथित तौर पर एक अनजान गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने बताया कि सागर अलीगढ़ जिले के अहमदपुर उमरक गांव का रहने वाला था.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
सरकार का दावा कि सांसद EC पर चर्चा नहीं कर सकते, संसद की शक्तियों का उल्लंघन है- डेरेक ओ'ब्रायन
नई दिल्ली: (21 नवंबर) तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ'ब्रायन ने आरोप लगाया है कि सरकार का यह दावा कि सांसद इलेक्शन कमीशन (EC) पर चर्चा नहीं कर सकते, संसद की शक्तियों का उल्लंघन है. उन्होंने आने वाले विंटर सेशन में पोल पैनल पर चर्चा की मांग उठाई.
बुधवार रात शेयर किए गए एक ब्लॉगपोस्ट में, राज्यसभा MP ने कहा कि पिछले दो सेशन में, उनकी तृणमूल कांग्रेस, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, द्रविड़ मुनेत्र कड़गम, आम आदमी पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल, शिवसेना (UBT), झारखंड मुक्ति मोर्चा और दूसरी विपक्षी पार्टियों ने चुनावी प्रक्रिया को और ज़्यादा ट्रांसपेरेंट बनाने पर चर्चा की मांग करते हुए 100 से ज़्यादा नोटिस दिए हैं.
उन्होंने कहा कि विपक्ष इस बात को लेकर परेशान नहीं है कि किस नियम के तहत चर्चा होगी, और नोटिस में क्या लिखा जाएगा, इस बारे में भी वह फ्लेक्सिबल है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
हरियाणा पंचकूला को मॉडल सिटी बनाएगा, सिविक इंफ्रास्ट्रक्चर सुधारने के निर्देश
चंडीगढ़: (21 नवंबर) मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि पंचकूला को एक मॉडर्न, अच्छी तरह से प्लान किया हुआ मॉडल सिटी बनाना, ताकि यह शहरी बेहतरीन शहर का एक बेंचमार्क बन सके, हरियाणा सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकताओं में से एक है.
पंचकूला मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (PMDA) की एक रिव्यू मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए, उन्होंने सिविक इंफ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड करने, सफाई के स्टैंडर्ड को बेहतर बनाने और निवासियों के लिए पूरे शहरी माहौल को बेहतर बनाने के लिए एक इंटीग्रेटेड और तेज़ तरीका अपनाने को कहा.
सैनी ने शहर की सभी सड़कों को अच्छी हालत में बनाए रखने की जरूरत पर ज़ोर दिया और संबंधित अधिकारियों को खराब या घिसी-पिटी सड़कों की तुरंत मरम्मत करने का निर्देश दिया, और उन जगहों को प्राथमिकता दी जहां तुरंत ध्यान देने की जरूरत है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
"हम बिहार की जनता, विशेष तौर से सीमांचल की आवाम का शुक्रिया अदा करते हैं"
दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "हम बिहार की जनता, विशेष तौर से सीमांचल की आवाम का शुक्रिया अदा करते हैं..."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
"हमने बिहार के अलग-अलग जिलों में कार्यक्रम आयोजित किए ताकी हम जनता के साथ जुड़े रहें"
पटना, बिहार: केंद्रीय मंत्री और LJP(RV) प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, "... पार्टी ने जिस तरह से बिहार के प्रत्येक जिले में संगठन को खड़ा करने का काम किया है, उसी का परिणाम है कि आज 2025 में NDA को इतनी प्रचंड जीत मिली है... यह दर्शाता है एक निरंतर वृद्धि... जब आप थोड़ी सी भी जीत हासिल करें और वह अहंकार आपके सिर चढ़कर बोलने लगे तो वही से आपके पतन की शुरूआत हो जाती है... हमने बिहार के अलग-अलग जिलों में कार्यक्रम आयोजित किए ताकी हम जनता के साथ जुड़े रहें..."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
नेहरू की लिखी बातें सिर्फ इतिहास नहीं, बल्कि भारत की बदलती सोच का रिकॉर्ड हैं - राहुल गांधी
नई दिल्ली: (21 नवंबर) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की लिखी बातें सिर्फ इतिहास नहीं, बल्कि भारत की बदलती सोच का रिकॉर्ड हैं. उन्होंने कहा कि जो कोई भी देश की लोकतांत्रिक यात्रा को समझना चाहता है, उसके लिए उनके शब्द एक ताकतवर दिशासूचक हैं. राहुल गांधी ने यह बात 'जवाहरलाल नेहरू के चुने हुए काम' के डिजिटाइज़ेशन के पूरा होने पर कहीं.
'जवाहरलाल नेहरू के चुने हुए काम' अब 100 वॉल्यूम के पूरे सेट के साथ ऑनलाइन हैं, जिसमें देश के पहले प्रधानमंत्री से जुड़े लगभग 35,000 डॉक्यूमेंट और लगभग 3,000 इलस्ट्रेशन हैं, जिन्हें डिजिटाइज़ किया गया है और डाउनलोड करने के लिए फ्री में उपलब्ध है. (पीटीआई)
-
Posted By: रिजवान नूर खान
पीएम फसल बीमा के दो नियमों में बदलाव, कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने नागपुर में दी जानकारी
नागपुर, महाराष्ट्र: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "सबसे पहले, मैं आपको अच्छी खबर देना चाहता हूं... प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत दो नुकसान कवर नहीं किए गए थे और इनकी मांग लंबे समय से की जा रही थी. एक, ज़्यादा बारिश से बाढ़ या पानी भरने से फसलों को हुआ नुकसान. दूसरा, जंगली जानवरों से फसलों को हुआ नुकसान. मैं आपको बताना चाहता हूं कि अब फसल बीमा योजना में बदलाव किया गया है और ये दोनों नुकसान अब कवर किए जा रहे हैं..."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
25 नवंबर को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के गर्भगृह में होने वाले ध्वजारोहण समारोह से पहले सुरक्षा मजबूत
उत्तर प्रदेश फायर सर्विसेज ने 25 नवंबर को अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर के गर्भगृह में होने वाले ध्वजारोहण समारोह से पहले तैयारियों के लिए अयोध्या में हेलीपैड का निरीक्षण किया.
DG फायर सूर्यकांत त्रिपाठी ने कहा, "... आज सभी जगहों का इंस्पेक्शन किया गया। एयरपोर्ट, मंदिर, कारसेवकपुरम, जहां रहने का इंतज़ाम किया गया है, तीर्थ क्षेत्र और हेलीपैड. यह देखा गया कि क्या-क्या चाहिए और कहां चाहिए होगा। हमने लोकल CFO को भी इसकी जानकारी दे दी है. उन्होंने भी पहले से कुछ असेसमेंट कर लिए थे. हम पूरे उत्तर प्रदेश से फायर टेंडर, आदमी, फायर एक्सटिंग्विशर, रेस्क्यू इक्विपमेंट और दूसरी चीजें जितनी ज़रूरत होगी, लाएंगे..."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
दिल्ली को कोई राहत नहीं, एयर क्वालिटी 'बहुत खराब' बनी हुई है
नई दिल्ली: (21 नवंबर) सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, शुक्रवार को दिल्ली में 'बहुत खराब' हवा रही. एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 370 रिकॉर्ड किया गया, जो एक दिन पहले के 391 से थोड़ी कम है. पहले, अधिकारियों ने अनुमान लगाया था कि एयर क्वालिटी 'खराब' कैटेगरी में जा सकती है.
CPCB के मुताबिक, 0 से 50 के बीच AQI को 'अच्छा', 51 से 100 को 'संतोषजनक', 101 से 200 को 'मध्यम', 201 से 300 को 'खराब', 301 से 400 को 'बहुत खराब' और 401 से 500 को 'गंभीर' माना जाता है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
हमने युवाओं की 1 करोड़ नौकरियों के लिए कहा है- जेडीयू अध्यक्ष संजय कुमार झा
पटना, बिहार: JDU के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने कहा, "... बिहार में जैसा जनादेश मिला है इस पर सरकार की प्राथमिकता स्पष्ट है. नीतीश कुमार का ट्रैक रिकॉर्ड रहा है कि उन्होंने जो वादा किया है, वह पूरा हुआ है. उन्होंने कभी ऐसा कोई वादा नहीं किया जो वे पूरा नहीं कर सकते थे... हमने युवाओं की 1 करोड़ नौकरियों के लिए कहा है... यह बिहार के लिए एक बहुत बड़ा क्षण है कि यहां डबल इंजन की सरकार है..."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
ये लोग सत्ता में आते हैं तो लोगों को और हमारे कार्यकर्ताओं को तंग करते हैं- अशोक गहलौत का भाजपा पर आरोप
जयपुर, राजस्थान: कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने राजस्थान सरकार पर कहा, "हमारा मकसद है कि शासन अच्छा हो... लोग दुखी हैं. हर क्षेत्र में लोग इतंजार कर रहे हैं कि कब कानून व्यवस्था में सुधार होगा... मुख्यमंत्री को विपक्ष की आवाज दबानी नहीं चाहिए बल्कि उनकी बात गंभीरता से लेनी चाहिए... हम इनकी (भाजपा) तरह नहीं हैं. ये लोग सत्ता में आते हैं तो लोगों को और हमारे कार्यकर्ताओं को तंग करते हैं..."
-
Posted By: Kisan India
पूर्वांचल में 26,576 करोड़ का बकाया बिजली बिल, 1 दिसंबर से शुरू होगी बड़ी राहत योजना
पूर्वांचल बिजली निगम ने खुलासा किया है कि वाराणसी सहित 21 जिलों में करीब 58.90 लाख उपभोक्ताओं पर बिजली बिल का 26,576 करोड़ रुपये बकाया है. इनमें से 25 लाख से ज्यादा उपभोक्ता ऐसे हैं जिन्होंने कनेक्शन लेने के बाद कभी बिल जमा ही नहीं किया. अब बिजली विभाग 1 दिसंबर से राहत योजना शुरू कर रहा है, जिसमें बकायेदारों को 100% ब्याज माफी और मूल बिल पर अतिरिक्त छूट मिलेगी. योजना तीन चरणों में चलेगी और पंजीकरण के लिए 2000 रुपये जमा करने होंगे, जिसे बाद में बिल में समायोजित कर दिया जाएगा.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली-NCR में हवा फिर बनी ‘जहरीली’, AQI 400 के पार
दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण एक बार फिर बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. शुक्रवार सुबह कई इलाकों में AQI 400 से ऊपर दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है. रोहिणी, मुंडका, बवाना, आनंद विहार और पंजाबी बाग जैसे इलाकों में घना स्मॉग छाया रहा और हवा में बदबू व धुंध की मोटी परत दिखाई दी. गाजियाबाद, नोएडा और गुरुग्राम में भी स्थिति गंभीर है. प्रदूषण विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि ऐसी हवा में लंबे समय तक रहना सेहत के लिए बेहद खतरनाक हो सकता है और खासकर बच्चों, बुजुर्गों व मरीजों को खास सावधानी बरतने की जरूरत है.
-
Posted By: Kisan India
ED की बड़ी कार्रवाई: कोयला माफिया के 40 ठिकानों पर एक साथ छापे, कई बड़े नामों पर शिकंजा
झारखंड और पश्चिम बंगाल में शुक्रवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कोयला माफिया से जुड़े कई ठिकानों पर एक बड़ी संयुक्त छापेमारी शुरू की. झारखंड में 18 और बंगाल में 24 जगहों पर एक साथ कार्रवाई की जा रही है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक यह मामला कोयला चोरी, अवैध खनन और करोड़ों रुपये की वित्तीय हेराफेरी से जुड़ा है. ईडी का दावा है कि इस नेटवर्क में कई बड़े कारोबारी और स्थानीय प्रभावशाली लोग शामिल हैं. रांची, दुर्गापुर, पुरुलिया, हुगली और कोलकाता सहित कुल 40 से अधिक ठिकानों पर तलाशी जारी है. अधिकारी मान रहे हैं कि इस कार्रवाई से कोयला माफियाओं का बड़ा रैकेट बेनकाब हो सकता है.
-
Posted By: Kisan India
पाकिस्तान में सुबह-सुबह भूकंप के तेज झटके, 5.2 तीव्रता से हिली धरती
आज सुबह पाकिस्तान में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.2 दर्ज की गई और इसका केंद्र जमीन से करीब 135 किलोमीटर गहराई में था. झटके तेज महसूस किए गए, जिसके बाद कई लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए. फिलहाल किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है. इससे पहले रात करीब 1:59 बजे अफगानिस्तान में भी भूकंप आया था, जिसका असर पाकिस्तान और आसपास के इलाकों में देखा गया.
-
Posted By: Kisan India
महाराष्ट्र में गन्ना पेराई ने पकड़ी रफ्तार, इस बार का सीजन पिछले साल से कहीं आगे
महाराष्ट्र में इस साल गन्ना पेराई का सीजन जोर पकड़ चुका है. राज्य भर की चीनी मिलों में तेज़ी से काम जारी है और कई जगह 24 घंटे पेराई हो रही है. नवंबर मध्य तक 147 मिलें चालू हो चुकी हैं और करीब 117 लाख मीट्रिक टन गन्ने की पेराई पूरी कर ली गई है. कोल्हापुर इस बार सबसे आगे है, जहां रिकवरी दर भी सबसे ज़्यादा दर्ज हुई है. पिछले साल की तुलना में इस बार पेराई बहुत तेज है, लेकिन FRP के बकाये को लेकर किसानों की चिंताएं अभी भी बनी हुई हैं. वहीं चीनी के MSP बढ़ने की उम्मीदें उद्योग और किसानों दोनों के लिए राहत की बात बनती दिख रही हैं.
-
Posted By: Kisan India
देश को मिला नया कृषि सचिव: आतिश चंद्रा की नियुक्ति, 28 फरवरी 2026 से संभालेंगे जिम्मेदारी
केंद्र सरकार ने आधिकारिक रूप से ऐलान किया है कि आतिश चंद्रा देश के नए कृषि सचिव होंगे. वे वर्तमान में प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में कार्यरत हैं. चंद्रा 28 फरवरी 2026 को अपना पदभार संभालेंगे, जब मौजूदा कृषि सचिव देवेश चतुर्वेदी रिटायर होंगे. नई नियुक्ति से कृषि और किसान कल्याण विभाग में नई ऊर्जा और नई दिशा की उम्मीद जताई जा रही है.
-
Posted By: Kisan India
उत्तर–मध्य भारत में तापमान में उतार-चढ़ाव जारी, कई हिस्सों में बढ़ेगी ठंड
उत्तर और मध्य भारत में अगले कुछ दिनों तक तापमान में हल्का उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक मध्य भारत में आने वाले 4 दिनों में रात का तापमान 2 से 4 डिग्री तक बढ़ सकता है. इसके बाद तापमान स्थिर रहने की संभावना है.
उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में अगले 24 घंटों तक कोई खास बदलाव नहीं होगा, लेकिन उसके बाद 6 दिनों में ठंड बढ़ सकती है और तापमान 2 से 3 डिग्री तक गिर सकता है. पश्चिम भारत में भी अगले 5 दिनों के दौरान रात का तापमान कुछ बढ़ेगा, जबकि देश के बाकी हिस्सों में मौसम लगभग स्थिर रहने की उम्मीद है. पश्चिम मध्य प्रदेश में 21 और 22 नवंबर को कुछ इलाकों में ठंड की लहर चलने की चेतावनी जारी की गई है.
-
Posted By: Kisan India
दक्षिण भारत में बारिश का दौर जारी, तमिलनाडु–केरल से लेकर अंडमान तक तेज हवाओं और गरज-चमक का अलर्ट
दक्षिण भारत में मौसम पूरी तरह सक्रिय हो चुका है और अगले कई दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक तमिलनाडु में 21 से 26 नवंबर के बीच हल्की से मध्यम बारिश होगी, जबकि कुछ इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. केरल और माहे में भी 21 से 23 नवंबर तक इसी तरह का मौसम बना रहेगा.
अंडमान और निकोबार में 20, 23 और 24 नवंबर को बारिश हो सकती है, जबकि 21 और 22 नवंबर को कई जगहों पर बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है. तेज हवाएं भी परेशानी बढ़ा सकती हैं—कई इलाकों में हवा की रफ्तार 40 से 60 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती है.
तटीय आंध्र प्रदेश, यानम और रायलसीमा में 26 नवंबर को बारिश होने की उम्मीद है. वहीं तमिलनाडु, केरल, माहे और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश का दौर 24 नवंबर तक जारी रह सकता है.
-
Posted By: Kisan India
मध्यप्रदेश में ठंड ने पकड़ी रफ्तार, कई जिलों में शीतलहर और तीव्र शीतलहर का अलर्ट
मध्यप्रदेश में ठंड अचानक तेज हो गई है और पिछले 24 घंटों में तापमान में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. पूरे राज्य में मौसम तो सूखा रहा, लेकिन गर्मी का असर पूरी तरह खत्म हो चुका है. IMD ने कई जिलों में शीतलहर और कुछ जगहों पर तीव्र शीतलहर की चेतावनी जारी की है. नर्मदापुरम में शीत दिन की स्थिति भी देखने को मिली है.
भोपाल, इंदौर, राजगढ़, शाजापुर, नरसिंहपुर और शिवपुरी में शीतलहर का असर जारी है, जबकि खंडवा और खरगोन में तीव्र शीतलहर दर्ज की गई है. नरसिंहपुर में आज ‘कोल्ड डे’ रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग का कहना है कि ठंड का यह दौर अगले कुछ दिनों तक जारी रह सकता है.
-
Posted By: Kisan India
यूपी में रात की ठंड थोड़ी कम, लेकिन कोहरे का असर बढ़ा
उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों की तुलना में रात की ठंड में थोड़ी कमी महसूस हुई है. बलिया में सबसे ज्यादा 17°C न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया, जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिली है. हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि यह राहत ज्यादा दिनों तक नहीं रहने वाली. आने वाले दिनों में ठंड एक बार फिर बढ़ सकती है, और तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी.
इस बीच सुबह के समय कोहरे का असर बना हुआ है. पश्चिमी यूपी की तुलना में पूर्वी यूपी में ज्यादा घना कोहरा देखने को मिल सकता है. 21 नवंबर को प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन सुबह कुछ इलाकों में हल्का कोहरा छा सकता है. 22 से 24 नवंबर तक भी मौसम साफ रहेगा, लेकिन कोहरे की परत सुबह के समय बनी रह सकती है. पश्चिमी यूपी में छिछला कोहरा, जबकि पूर्वी यूपी में हल्के से मध्यम कोहरे का असर जारी रहने की उम्मीद है.
-
Posted By: Kisan India
बिहार में कोहरे की मार, ठंड से मिली राहत लेकिन सुबह का सफर बना मुश्किल
बिहार में पिछले कई दिनों से चल रही पछुआ हवा ने लोगों को अच्छी खासी ठंड का एहसास कराया था, लेकिन अब इन हवाओं की रफ्तार कम होने लगी है. इससे रात का तापमान थोड़ा बढ़ा है और ठंड में मामूली राहत मिली है. हालांकि इस राहत के बीच घना कोहरा एक नई परेशानी बनकर उभरा है. सुबह के समय कई जिलों में कोहरा इतना घना है कि दृश्यता काफी कम हो गई है और यातायात पर असर पड़ रहा है. बिहार मौसम सेवा केंद्र ने पटना, गया, दरभंगा, नालंदा, सीतामढ़ी, चंपारण और कई अन्य जिलों में अगले दो दिनों तक देर रात और सुबह हल्के से मध्यम कोहरे की चेतावनी जारी की है.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली–एनसीआर में बढ़ेगा तापमान, अगले तीन दिन महसूस होगी हल्की गर्मी
दिल्ली–एनसीआर में मौसम फिलहाल वैज्ञानिकों के अनुमान के अनुसार ही आगे बढ़ रहा है. स्काईमेट के विशेषज्ञ पहले ही नवंबर में शीतलहर की संभावना को नकार चुके थे, और IMD का ताज़ा पूर्वानुमान भी यही कहता है. 21 से 23 नवंबर के बीच दिल्ली–एनसीआर में तापमान बढ़ सकता है. दिन का अधिकतम तापमान 25°C से 28°C तक और न्यूनतम तापमान 13°C के आसपास रहने की उम्मीद है. इन दिनों आसमान बिल्कुल साफ रहेगा और धूप भी अच्छी निकलेगी. हल्की हवा चलने से दिन में गर्माहट महसूस होगी, जिससे नवंबर की ठंडक थोड़ा कम पड़ सकती है.
-
Posted By: Kisan India
शेखावाटी में बढ़ी कड़ाके की ठंड, फतेहपुर में पारा 6 डिग्री के नीचे
राजस्थान में सर्दी लगातार अपना असर दिखा रही है, खासकर शेखावाटी इलाके में ठंड और तेज हो गई है. फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 6.1°C और नागौर में 6.2°C दर्ज किया गया, जो सामान्य से काफी कम है. राज्य के बाकी जिलों में तापमान 10°C से ऊपर है, लेकिन यह अभी भी औसत से 3–4 डिग्री कम चल रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. दक्षिणी राजस्थान में पूर्वी हवाओं के कारण रात के तापमान में हल्का बढ़ाव हो सकता है.