भगवंत मान सरकार का बड़ा फैसला, रोहू मछली बनी पंजाब की स्टेट फिश, किसानों को मिली 30 करोड़ सब्सिडी

नोएडा | Published: 6 Nov, 2025 | 10:55 AM

Punjab Goverment ने ‘रोहू मछली’ को राज्य मछली घोषित किया है. प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (PMMSY) के तहत किसानों को 30.63 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी जा रही है. जानिए रोहू की कीमत, इसके फायदे, किसानों को मिलने वाले लाभ और आवेदन प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी..

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई में पंजाब सरकार मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए बड़ा कदम उठा रही है. प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (PMMSY) के तहत राज्य में किसानों और युवाओं को मछली पालन के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. इस योजना के जरिए 637 लोगों को स्वरोजगार का मौका मिला है और सरकार ने इसके लिए 30.63 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी है. इसका मकसद है कि ज्यादा से ज्यादा लोग मछली पालन को अपनाएं और अपनी आमदनी बढ़ा सकें.

Topics: