PM Kisan 21वीं किस्त में किसानों को मिलेंगे सीधे 4000 रुपये, जानें किन नियमों से मिलेगा पूरा लाभ
PM किसान सम्मान निधि योजना में बड़ा अपडेट. जिन किसानों की पिछली किस्त अटकी थी, उन्हें इस बार दोनों किस्तें मिलाकर 4000 रुपये एक साथ जारी किए जाएंगे. जानिए क्यों रुकी थीं किस्तें, कौन पात्र है, और कैसे करें अपना स्टेटस और दस्तावेज अपडेट.