सरसों किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, नई किस्म की देर से बुवाई पर भी होगा शानदार उत्पादन
अब सरसों की खेती में देर होना किसी नुकसान की बात नहीं, बल्कि मुनाफे का नया मौका बन गया है. क्योंकि देरी से बुवाई भी किसानों को देगी बंपर मुनाफा! आज हम बात करने जा रहे हैं एक ऐसी नई किस्म की, जो सरसों की खेती में क्रांति ला सकती है. जी हां, ICAR यानी भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने तैयार की है सरसों की एक ऐसी किस्म- जो देर से बुवाई में भी शानदार पैदावार देती है. इस किस्म का नाम है BPM-11 और यकीन मानिए, ये सरसों किसानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है.