फसलों के लिए बॉडीगार्ड का काम करता है ये कीड़ा, किसानों का नहीं होगा खर्चा
लेडीबग यानी खेत का नन्हा रक्षक! किसान जिस कीड़े को अक्सर नुकसानदायक समझते हैं, वही आपकी फसल का सबसे बड़ा बॉडीगार्ड साबित हो सकता है. जानिए कैसे लेडीबग बिना एक भी रुपये खर्च किए, आपकी फसल को कीटों से बचाता है और कीटनाशकों के झंझट से मुक्ति दिलाता है.
और पढ़ें
Published: 9 May, 2025 | 04:28 PM