पानी विवाद.. BBMB चेयरमैन को बंधक बनाया, सीएम मान बोले- अशांति फैली तो वे जिम्मेदार नहीं होंगे

पंजाब और हरियाणा के बीच पानी को लेकर कई दिनों से चल रहे विवाद में नया मोड़ उस समय आ गया जब भाखड़ा ब्यास प्रबंध बोर्ड के चेयरमैन को बंधक बना लिया गया.

नोएडा | Updated On: 8 May, 2025 | 07:24 PM

पंजाब और हरियाणा के बीच पानी को लेकर कई दिनों से चल रहे विवाद में नया मोड़ उस समय आ गया जब भाखड़ा ब्यास प्रबंध बोर्ड के चेयरमैन को बंधक बना लिया गया. हालांकि, बाद में उन्हें छोड़ दिया गया है. भाखड़ा नागंल बांध के दफ्तर पहुंचे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि हरियाणा के लिए चेयरमैन ने अवैध तरीके से 200 क्यूसेक पानी छोड़ा है. सीएम ने कहा कि राज्य में अगर अशांति फैली तो उसके लिए अगर इस मुद्दे पर पंजाब में अशांति फैलती है तो बीबीएमबी के चेयरमैन को जवाबदेह ठहराया जाएगा. किसान नेता गुणी प्रकाश ने कहा कि हरियाणा को पानी देने से रोकने पर पंजाब की आप सरकार को खरी-खोटी सुनाई है.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज कहा कि BBMB के चेयरमैन ने गैर-जिम्मेदाराना रवैया अपनाते हुए पंजाब को बायपास किया और हरियाणा को पानी देने के लिए भाखड़ा नागल डैम पहुंचे. लेकिन, पंजाब के इंकलाबी लोगों के विरोध के चलते उन्हें वापस लौटना पड़ा. हम पंजाब के पानी की एक-एक बूंद की रक्षा करेंगे. भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड के अधिकारी द्वारा नांगल डैम से जबरदस्ती पानी छोड़ने की कोशिश बेहद गलत है. पंजाब के पानी पर डाका हम बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे.

बिना सहमति BBMB चेयरमैन ने पानी छोड़ रहे थे

सीएम मान ने कहा कि पंजाब के पानी को जबरन लूटने के लिए BBMB का इस्तेमाल पंजाब के खिलाफ किया जा रहा है. आज सुबह BBMB के चेयरमैन ने बिना पंजाब की सहमति के हरियाणा की ओर पानी छोड़ने की कोशिश की. हम किसी भी तरह की जबरदस्ती बर्दाश्त नहीं करेंगे. अगर हमारा पानी चल रहा है तभी हमारे चूल्हे जल रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम मानवता के आधार पर हरियाणा को 4000 क्यूसेक पानी दे रहे हैं. लेकिन धन्यवाद देने की बजाय, असंवैधानिक तरीके से BBMB की बैठकें करवा कर फैसले लिए जा रहे हैं. हम किसी भी तरह की जबरदस्ती को बर्दाश्त नहीं करेंगे.

बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए

उन्होंने कहा कि एक तरफ देश में जंग का माहौल बना हुआ है, तो दूसरी तरफ बीजेपी पंजाब विरोधी फैसले लेकर पंजाब के पानी पर डाका मारने की कोशिश में लगी हुई है. हम सरहदों की रक्षा करना भी जानते हैं और अपने पानी की हिफाज़त करना भी जानते हैं. उन्होंने कहा कि जंग जैसे हालातों में सरहदी राज्य होने के नाते हमें राहत देने की बजाय बीजेपी हमारे लिए पानी का संकट पैदा कर रही है, जिसकी वजह से हमें दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. बीजेपी ने बदले की भावना से हमेशा पंजाब विरोधी फैसले लिए हैं.

पंजाब के हालात बिगड़े तो BBMB जिम्मेदार होगी

सीएम ने कहा कि पंजाब के पास हरियाणा को देने के लिए एक बूंद भी अतिरिक्त पानी नहीं है. राज्य के ज़्यादातर दरिया और स्रोत सूख चुके हैं, इसलिए पंजाब को अपनी सिंचाई की ज़रूरतें पूरी करने के लिए और पानी की जरूरत है. पानी की कमी के बावजूद भी पंजाब देश के लिए अनाज पैदा कर रहा है ताकि पूरे देश को अन्न की कोई कमी न हो. अगर पानी के मुद्दे को लेकर पंजाब में हालात बिगड़ते हैं, तो उसकी ज़िम्मेदार BBMB और बीजेपी होगी.

हरियाणा का पानी रोकना और धमकाना असैंवाधानिक – गुणी प्रकाश

भारतीय किसान यूनियन मान गुट के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर गुणी प्रकाश ने BBMB के चेयरमैन को आप पार्टी के कैबिनेट मंत्री हरजीत बैंश के जरिए बंधक बनाने की घटना को निंदनीय बताया है. उन्होंने कहा कि पंजाब ने हरियाणा का पानी रोक दिया है. इसके विरोध में हरियाणा सरकार हाईकोर्ट गई थी. हाईकोर्ट ने आदेश दिया था कि यह पानी हरियाणा को रिलीज किया जाए और उसी के लिए BBMB के चेयरमैन ने पानी खोल दिया. इसके बाद आप कार्यकर्ता ने कैबिनेट मंत्री के निर्देश पर चेयरमैन को बंधक बना लिया. किसान नेता गुणी प्रकाश ने कहा BBMB एक संवैधानिक संस्था है. केंद्र सरकार की ओर से बोर्ड बनाया गया था, जिसमें पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा को शामिल किया गया है. इन राज्यों के लिए पानी देने और मात्रा भी तय की गई थी. पंजाब ने नियमों की अनदेखी करते हुए हरियाणा का पानी रोक दिया है और अब यह धमकी दे रहे हैं, जो असैंवाधानिक है.

Published: 8 May, 2025 | 07:00 PM