पारंपरिक खेती छोड़ रहे किसान, नई टेक्नोलॉजी अपनाने से ऑफ सीजन में बढ़ी कमाई

किसान श्रवण कुमार महला ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों की आय दोगुनी करने के लिए मॉडर्न खेती के तहत पॉली हाउस बनाने के लिए जो योजना लेकर आए हैं, उससे काफी मदद मिली है. उन्होंने अन्य किसानों को भी खेती में पॉली हाउस तकनीक इस्तेमाल करने की सलाह दी है.

अनामिका अस्थाना
नोएडा | Published: 9 Jul, 2025 | 11:07 AM

आज के समय में किसान पारंपरिक खेती छोड़कर नई तकनीक के जरिए फसलों को उगा रहे हैं. इससे उन्हें लागत कम लग रही है और बेहतर उत्पादन मिल रहा है. खास बात ये है कि ऑफ सीजन में उपज आने पर कीमत भी लगभग दोगुनी मिल रही है, जिससे मुनाफा कई गुना बढ़ गया है. स्मार्ट खेती को अपना रहे हैं राजस्थान के सीकर जिले के किसान, जो कि पॉली हाउस और ड्रिप सिस्टम की मदद से खीरे, टमाटर, मिर्ची, तोरई समेत अन्य सब्जियों की खेती कर दोगुनी पैदावार हासिल कर रहे हैं और साथ ही लाखों की कमाई कर पा रहे हैं. ऐसे ही राज्य के शेखावटी के सीकर निवासी किसान श्रवण कुमार महला भी पॉली हाउस तकनीक की मदद से खेती कर पूरे देश में अपनी पहचान बनाने के साथ ही अच्छी कमाई कर रहे हैं.

4 लाख तक शुद्ध मुनाफा

सीकर जिले के दांतारामगढ़ इलाके के मंगलपुरा के रहने वाले प्रगतिशील किसान श्रवण कुमार महला भी अपने खेत में चार पोली हाउस बनाकर खीरे, टमाटर, मिर्ची सहित अन्य सब्जियों की पैदावार कर सालाना लाखों रुपए कमा रहे हैं. किसान श्रवण कुमार महला का कहना है कि सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए काफी प्रयास किए हैं. उन्होंने बताया कि साल 2016 में उन्होंने अपने खेत में पॉली हाउस सिस्टम लगाया था. उसके बाद से वे साल भर में एक पॉलीहाउस में तीन फसल करते हैं और सालाना एक फसल से करीब 4 लाख तक का शुद्ध मुनाफा कमा रहे हैं.

Polyhouse Technique

अपने खेतों में सीकर के किसाम श्रवण कुमार महला

किसानों को ड्रिप सिस्टम लगाने की सलाह

समाचार एजेंसी प्रसार भारती से बात करते हुए किसान श्रवण कुमार महला ने अन्य किसानों को सलाह दी है कि वे भी पॉली हाउस और ड्रिप सिस्टम से खीरे, टमाटर, मिर्ची समेत अन्य सब्जियों की पैदावार करें. ताकि उन्हें पारंपरिक खेती के मुकाबले ज्यादा फायदा मिल सके. उन्होंने बताया कि पॉली हाउस से फसल के अनुसार तापमान भी संतुलित रहता है और ड्रिप सिस्टम से पानी भी कम लगता है.

प्रधानमंत्री को दिया धन्यवाद

किसान श्रवण कुमार महला ने बताया कि प्राधनमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों की आय दुगनी करने के लिए जो पॉली हाउस योजना लेकर आए हैं वह योजना बड़ी ही शानदार है.. उन्होंने बताया कि सरकारी सब्सिडी की मदद से खेत में लगाए गए पॉली हाउस और ड्रिप सिस्टम से न केवल पानी की बचत हुई है बल्कि किसानों की लागत में कमी आने के साथ-साथ  , फसलों का उत्पादन और कमाई दोगुनी हो गई है. उन्होंने किसानों से अपील की , कि वे खेती में ज्यादा से ज्यादा टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करें और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर अपनी आमदनी भी बढ़ाएं और खुद को आर्थिक तौर पर मजबूत बनाएं.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

भारत में फलों का राज्य किसे कहा जाता है?

Poll Results

उत्तर प्रदेश
0%
छत्तीसगढ़
0%
हिमाचल
0%
केरल
0%