छोटे किसानों के लिए फायदेमंद है उस्मानाबादी बकरी, तेजी से बढ़ता है वजन.. साल में दो बार देती है बच्चा

उस्मानाबादी बकरी पालन एक लाभकारी व्यवसाय है. यह नस्ल ज्यादा दूध, मीट और बच्चे देती है. इसकी देखभाल आसान होती है और कम लागत में शुरू किया जा सकता है. छोटे किसान इसे अपनाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं.

नोएडा | Published: 24 Aug, 2025 | 10:19 PM

आज के समय में खेती के साथ-साथ पशुपालन भी किसानों की आमदनी का बड़ा जरिया बनता जा रहा है. खासकर बकरी पालन एक ऐसा व्यवसाय है, जिसे कम लागत में शुरू किया जा सकता है और इससे अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है. दूध, मीट और खाद- इन तीनों के जरिए बकरी पालन किसानों को फायदा पहुंचाता है. यदि आप भी बकरी पालन से अपनी आमदनी बढ़ाना चाहते हैं, तो उस्मानाबादी नस्ल की बकरी पालना आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है.

उस्मानाबादी बकरी: कमाल की नस्ल, ज्यादा फायदा

उस्मानाबादी बकरी महाराष्ट्र के उस्मानाबाद जिले की खास नस्ल है, जो अपने दूध उत्पादन और वजन के लिए जानी जाती है. यह बकरी साल में दो बार बच्चों को जन्म देती है और एक बार में दो बच्चे तक देती है. इस नस्ल की खासियत यह है कि इसके बच्चे जन्म के समय ही 4 किलो तक वजनदार होते हैं, जो तेजी से बड़े होते हैं.

  • एक दिन में 3 से 5 किलो तक दूध देती है.
  • मीट उत्पादन भी अच्छा होता है क्योंकि इसका वजन ज्यादा होता है.
  • शरीर लंबा, मजबूत और स्थानीय मौसम के अनुसार ढला होता है.
  • सूखा क्षेत्र हो या सीमित संसाधन- यह नस्ल हर जगह अनुकूल साबित होती है.

बकरी पालन शुरू करने से पहले ध्यान रखने योग्य बातें

  • रहने की जगह: बकरियों को रखने के लिए सूखा, हवादार और साफ-सुथरा स्थान चुनें. बारिश या ज्यादा नमी वाली जगहों से बचें.
  • भोजन और पोषण: संतुलित आहार दें, जिसमें हरा चारा, सूखा चारा, खली, भूसी और खनिज लवण शामिल हों.
  • टीकाकरण: समय-समय पर बकरियों का टीका लगवाएं ताकि वे बीमार न हों.
  • पानी: साफ पानी की व्यवस्था हमेशा बनी रहनी चाहिए.

मुनाफा बढ़ाने के लिए समझें बाजार और प्रजनन

बकरी पालन में मुनाफा तब और ज्यादा होता है जब किसान बाजार की मांग को अच्छे से समझे. अगर आप जानते हैं कि आपके आसपास के इलाके में दूध या मीट की ज्यादा मांग है, तो उसी के अनुसार उत्पादन कर सकते हैं. साथ ही, ऐसी नस्ल चुनना जरूरी है जिसकी प्रजनन क्षमता ज्यादा हो. उस्मानाबादी बकरी साल में दो बार बच्चों को जन्म देती है, जिससे एक साल में ही बकरियों की संख्या तेजी से बढ़ाई जा सकती है. इससे किसान को कम समय में अधिक बकरियां मिलती हैं और मीट या दूध बेचकर अच्छी कमाई हो सकती है.