आधुनिक पॉलीहाउस तकनीक से बदलेगी खेती, सरकार ने 50 फीसदी सब्सिडी के साथ नई योजना को दी मंजूरी
पहले जहां बरसात, पाला, तेज धूप और ठंड फसलों को बरबाद कर देती थी, वहीं अब खेती की दुनिया में एक ऐसी तकनीक आ चुकी है. जिसने किसानों की किस्मत ही बदल दी है. इस तकनीक का नाम है पॉलीहाउस खेती और सबसे अच्छी बात यह है कि इसका लाभ किसानों तक पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार इसपर सब्सिडी भी दे रही है. पॉलीहाउस खेती किसानों के लिए किसी गेम-चेंजर से कम नहीं. यह एक ऐसा नियंत्रित सेटअप है, जहां तापमान, नमी, हवा और रोशनी… सब कुछ किसान अपनी जरूरत के मुताबिक सेट कर सकता है. बाहर भले ही आंधी आए, ओले गिरें या तापमान गिरकर शून्य के पास पहुंच जाए.. लेकिन पॉलीहाउस के अंदर फसलें पूरी सुरक्षा में रहती हैं.
Published: 25 Nov, 2025 | 09:30 PM