अब पैसों की चिंता खत्म, गोपाल क्रेडिट कार्ड से किसानों-पशुपालकों को मिलेगा बिना ब्याज का लोन

नोएडा | Published: 27 Dec, 2025 | 09:26 PM

अगर आप पशुपालन करते हैं और हर महीने चारा, दवा, टीकाकरण और देखभाल के खर्च से परेशान रहते हैं, तो यह जानकारी आपके लिए बेहद काम की है. राजस्थान सरकार ने पशुपालकों की इस चिंता को समझते हुए एक ऐसी योजना शुरू की है, जो उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में बड़ी भूमिका निभा सकती है. इस योजना के तहत सरकार पशुपालकों को बिना ब्याज के एक लाख रुपये तक का ऋण दे रही है, ताकि उन्हें अपने पशुओं के रखरखाव के लिए किसी के आगे हाथ न फैलाना पड़े.

Topics: