अब गाय पालन करना है आसान, नंदिनी कृषक समृद्धि योजना के तहत सरकार करेगी मदद
उत्तर प्रदेश सरकार की ‘नंदिनी कृषक समृद्धि योजना’ के तहत अब किसान गाय पालन करके लाखों रुपये की सरकारी मदद पा सकते हैं. इस योजना में डेयरी यूनिट निर्माण, देसी गायों की खरीद, बीमा और गोबर-गोमूत्र से कमाई के लिए सब्सिडी दी जा रही है. जानिए योजना के फायदे, आवेदन प्रक्रिया, दस्तावेज और पूरा विवरण इस वीडियो में. देखें पूरा वीडियो.