Prashant Kishor ने बताया बिहार चुनाव में पार्टी के पैसे का स्रोत, किया बड़ा राजनीतिक खुलासा किया
पार्टी फंडिंग को लेकर उठ रहे सवालों पर प्रशांत किशोर (PK) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलकर जवाब दिया. PK के पास पार्टी बनाने और उसे चलाने के लिए पैसा कहां से आया? क्या उन्हें किसी बड़े डोनर ने फंड किया? या उनके पास खुद की कमाई के साधन हैं?