पंजाब में सीएम भगवंत मान ने शुरू की नई पशु फीड फैक्ट्री, गांवों में बढ़ेगा रोजगार

नोएडा | Published: 4 Oct, 2025 | 01:12 PM

पंजाब के राजपुरा में डि ह्यूस नामक अंतरराष्ट्रीय कंपनी ने पशु फीड फैक्ट्री की शुरुआत की है. यहां मक्की, धान और गेहूं से उच्च गुणवत्ता वाला आहार तैयार होगा. इससे किसानों को अपनी फसल की नई मार्केट मिलेगी, पशुपालकों को सस्ताऔर पौष्टिक आहार मिलेगा और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे..

Topics: