धान की इस किस्म से कम पानी में भी मिलेगी बंपर पैदावार, सरकार से मिलेगा फुल सपोर्ट
क्या आप कम पानी में धान की खेती करना चाहते हैं? क्या बारिश की अनिश्चितता ने आपकी चिंता बढ़ा दी है? तो जानिए Arise 6444 Gold धान के बारे में — जो कम पानी, कम लागत और तेज बढ़वार के लिए जाना जाता है. इसमें बीमारी से बचाव, बंपर पैदावार और सरकारी योजनाओं से सपोर्ट भी मिल सकता है. देखें पूरा वीडियो.