UP में गन्ने का रेट बढ़ा, Rakesh Tikait बोले- किसानों का संघर्ष अब और तेज होगा
उत्तर प्रदेश के किसानों को बड़ी खुशखबरी देते हुए हाल ही में योगी सरकार ने गन्ना मूल्य में बढ़ोत्तरी का बड़ा ऐलान किया है. बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने पेराई सत्र 2025-26 के लिए गन्ने के मूल्य में ऐतिहासिक बढ़ोत्तरी की है. सरकार की नई घोषणा के मुताबिक, अब गन्ने की अग्रणी प्रजातियों का एफआरपी 400 रुपये प्रति क्विंटल और सामान्य प्रजातियों का एफआरपी 390 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है. इस बढ़ोतरी से प्रदेश के गन्ना किसानों को लगभग 3,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त लाभ सरकार की ओर से मिलेगा.. लेकिन इसके बाद भी प्रदेश के किसान सरकार के इस फैसले से नाखुश नजर आ रहे हैं. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकेत ने योगी सरकार के इस फैसले का विरोध करते हुए क्या कहा चलिए जानते हैं..