ज़ीरो बजट नेचुरल फार्मिंग मूल रूप से महाराष्ट्र के एक किसान सुभाष पालेकर द्वारा विकसित रसायन मुक्त कृषि का एक रूप है. यह विधि कृषि की पारंपरिक भारतीय प्रथाओं पर आधारित है. इस विधि में कृषि लागत जैसे कि उर्वरक , कीटनाशक और गहन सिंचाई की कोई आवश्यकता नहीं होती है.