ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने बुधवार को अक्षय तृतीया के अवसर पर आयोजित कृषक दिवस के दौरान मुख्यमंत्री किसान सहायता योजना के तहत 51 लाख किसानों को 1,025 करोड़ रुपये वितरित किए. यहां ओडिशा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (ओयूएटी) के फार्म में आयोजित समारोह में माझी ने उपमुख्यमंत्री केवी सिंह देव के साथ बटन दबाकर डीबीटी सुविधा के माध्यम से किसानों के बैंक खातों में 2,000 रुपये की वित्तीय सहायता जमा की.
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कह कि आज हमने सीएम किसान योजना के तहत 51 लाख किसान परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान की है. इस योजना के तहत राशि दो किस्तों में दी जाती है, एक किस्त आज दी गई है और दूसरी ‘नुआ खाई’ के अवसर पर दी जाएगी. इस वित्तीय सहायता से किसानों को काम करने में मदद मिलेगी और उनकी आय बढ़ेगी.
नए शहरी किसानों को भी मिलेगा लाभ
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर यह भी घोषणा की कि इस बार 25,000 शहरी किसानों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा, जो अब तक इस योजना से बाहर थे. यह बदलाव सरकार की किसानों के प्रति संकल्प और उनकी बढ़ती जरूरतों को पूरा करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है. सीएम ने कहा कि जरूरतमंद किसानों को खरीफ की फसल से पहले बीज , खाद और अन्य जरूरी सामान खरीदने के लिए 2,000 रुपये दिए जा रहे हैं.
किसानों के लिए सरकार का संकल्प
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे छोटे, सीमांत, भूमिहीन और आदिवासी किसान परिवारों को इस योजना से बड़ा लाभ होगा. ये 2,000 रुपये उन्हें अपनी कृषि जरूरतों को पूरा करने में मदद करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने हमेशा किसानों के कल्याण के लिए काम किया है और आगे भी उनके जीवन स्तर को सुधारने के लिए योजनाओं का विस्तार किया जाएगा.
46 लाख किसानों को मिली वित्तीय सहायता
ओडिशा सरकार ने यह 8 सितंबर 2024 को मुख्यमंत्री किसान योजना लागू की थी. जिसके तहत 46 लाख किसानों को लाभ मिला है. इस योजना के तहत किसानों को हर साल दो बार 4,000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है. पहली अक्षय तृतीया और दूसरी ‘नुआ खाई’ के अवसर पर, ताकि वे खरीफ और रबी फसलों के लिए आवश्यक सामग्री खरीद सकें. मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी बताया कि वह खुद किसान परिवार से हैं और कॉलेज के दिनों में खेतों में काम करते थे. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं.
राज्य सरकार का विकास का एजेंडा
मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कृषक दिवस के मौके पर कहा कि पिछली सरकार ने केवल विधानसभा में MSP पर प्रस्ताव लाकर चुप्पी साध ली थी, जबकि उनकी सरकार ने 3,100 रुपये का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) देकर अपना वादा निभाया है. उन्होंने ऐलान किया कि आने वाले पांच वर्षों में 15 लाख हेक्टेयर जमीन को सिंचाई सुविधाओं से जोड़ा जाएगा, जिसके लिए राज्य सरकार 1 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी. मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि हर उपखंड में कोल्ड स्टोरेज बनाए जाएंगे, ताकि किसानों की फसल सुरक्षित रह सके.
कृषि के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी समर्थन
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि राज्य सरकार कृषि के अलावा मछली पालन, पशुपालन, मुर्गी पालन और बत्तख पालन जैसे क्षेत्रों में भी किसानों को मदद प्रदान कर रही है. इसके लिए उन्हें विशेष छूट और सहायता दी जा रही है ताकि उनकी आय में वृद्धि हो सके.
अक्षय तृतीया का महत्व
अक्षय तृतीया को ओडिशा में विशेष रूप से महत्वपूर्ण माना जाता है, क्योंकि इसे कृषि कार्यों की शुरुआत के लिए शुभ दिन माना जाता है. किसान इस दिन को सबसे उपयुक्त समय मानते हैं, जब सूर्य और चंद्रमा दोनों अपने सबसे शुभ स्थानों पर होते हैं.