Pulses cultivation: देश में दलहन का उत्पादन बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार ने कमर कस ली है. अरहर और उड़द का रकबा बढ़ाने के लिए किसानों को बीज वितरित किए जाएंगे. सरकार को उम्मीद है कि उसके इस फैसले से किसानों को काफी फायदा होगा. खास बात यह है कि सरकार ने दलहन का रकबा और उत्पादन बढ़ाने के लिए देश के अलग-अलग 7 राज्यों को चुना है. इन राज्यों के अलग-अलग जिलों में दाल की खेती करने वाले किसानों मूंग और अरहर के बीज बांटे जाएंगे.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्र सरकार ने दहन की खेती के लिए जिन 7 राज्यों को चुना है, उसका नाम उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, कर्नाटक, मणिपुर और त्रिपुरा है. इन राज्यों के करीब 12 जिलों में किसानों को मूंग और अरहर के बीज वितरित किए जाएंगे. इस काम के लिए मंत्रालय के अधीन आने वाली संस्था नेशनल कोऑपरेटिव कंज़्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NCCF) ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.
100 फीसदी खरीद की गारंटी
हालांकि, पिछले साल झारखंड के दो जिलों में यह अभियान पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया गया था. इसके नतीजे अच्छे मिले थे. यही वजह है कि अब सरकार दूसरे राज्यों में भी इस योजना को लॉन्च करने जा रही है, ताकि दलहन का उत्पादन बढ़े. इन जिलों में बीज वितरण पर 1 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किया जाएगा. अगर बाजार में दाम न्यूनतम समर्थन मूल्य से नीचे जाते हैं तो सरकार 100 फीसदी खरीद की गारंटी देगी. खरीफ विपणन सीजन 2025-26 के लिए अरहर का MSP 8,000 रुपये और उड़द का 7,800 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है.
दलहन आयात में इजाफा
बता दें कि देश में उत्पादन के मुकाबले दलहन की खपत ज्यादा है. ऐसे में सरकार को विदेशों से दलहन आयात करना पड़ता है. साल 2023-24 में देश में दालों का आयात रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया और 47.38 लाख टन रहा, जो साल 2022-23 के 24.96 लाख टन से लगभग दोगुना है. हलांकि, पिछले कुछ सालों से सरकार दालों के MSP में लगातार बढ़ोतरी कर रही है. उसे उम्मीद है कि अधिक MSP के चलते किसान अधिक रकबे में दालों की खेती करेंगे. इससे भी दलहन उत्पादन में बढ़ोतरी होगी.
किसानों को फ्री में मिलेगी मिनी कीट
खास बात यह है कि केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारें भी अपने स्तर पर दलहन की खेती को बढ़ावा दे रही है. यूपी सरकार ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ के तहत किसानों को फ्री में 4.58 लाख मिनी किट बांट रही है. मिनी किट में उड़द, मूंग, अरहर, तिल और मूंगफली के बीज शामिल हैं.