सावधान! ये बिल चूहे का नहीं, हो सकता है सांप का ठिकाना- ऐसे करें पहचान

इन बिलों में चूहे, छिपकलियां या अन्य जीव तो रहते ही हैं, लेकिन कई बार यही जगह सांपों का भी ठिकाना बन जाती है. समस्या यह है कि आम लोग इन दोनों के बीच फर्क नहीं कर पाते और अनजाने में खतरे के करीब पहुंच जाते हैं. ऐसे में सावधानी और पहचान बेहद जरूरी है.

नई दिल्ली | Published: 18 Aug, 2025 | 09:55 AM

अक्सर खेतों, बगीचों या घर के आस-पास हमें छोटे-छोटे बिल दिखाई देते हैं. इन बिलों में चूहे, छिपकलियां या अन्य जीव तो रहते ही हैं, लेकिन कई बार यही जगह सांपों का भी ठिकाना बन जाती है. समस्या यह है कि आम लोग इन दोनों के बीच फर्क नहीं कर पाते और अनजाने में खतरे के करीब पहुंच जाते हैं. ऐसे में सावधानी और पहचान बेहद जरूरी है. तो आइए जानते हैं कि कैसे पहचानें सांप के बिल और उनसे सुरक्षित रहें.

सांप का बिल कैसा दिखता है?

सांप के बिल अक्सर छोटे और गोलाकार होते हैं. इनका मुहाना बहुत चिकना दिखाई देता है, क्योंकि सांप जब अंदर-बाहर आता-जाता है तो मिट्टी बिखरती नहीं है. इसके विपरीत चूहे या छछूंदर जैसे जीव जब बिल बनाते हैं तो गड्ढे के पास मिट्टी का ढेर जमा हो जाता है.

अक्सर ये बिल घर की नींव के आसपास, लकड़ी या पत्थरों के ढेर में, या शेड और डेक के नीचे मिलते हैं. अगर आपके आंगन में नमी ज्यादा रहती है, जैसे कि पानी टपकने वाली पाइपलाइन या नालियों के पास, तो वहां भी सांप के छिपने की संभावना बढ़ जाती है.

आसपास के संकेतों पर ध्यान दें

सिर्फ गड्ढे देखकर तुरंत यह मान लेना सही नहीं होगा कि यह सांप का बिल है. कई बार अन्य जानवरों के गड्ढे भी वैसा ही दिख सकते हैं. इसलिए आसपास कुछ संकेतों को देखना जरूरी है.

  • बिल के आसपास आपको सांप की केंचुली दिखाई दे सकती है.
  • कभी-कभी मिट्टी पर हल्के-हल्के रगड़ या स्केल जैसी लकीरें दिखती हैं.
  • आंगन में अचानक चूहों या मेंढकों की संख्या कम हो जाए तो यह भी संकेत है कि शिकारी मौजूद है.

क्यों होते हैं ये खतरनाक?

हर सांप जहरीला नहीं होता, लेकिन बिना पहचान के पास जाना बेहद जोखिम भरा है. छोटे बच्चे या पालतू जानवर अनजाने में इनके करीब चले जाते हैं और खतरे में पड़ सकते हैं. कई बार लोग सोचते हैं कि छोटे सांप हानिरहित होते हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि छोटे विषैले सांप का काटना भी जानलेवा हो सकता है.

बचाव के तरीके

अपने आंगन को सांप-प्रूफ बनाने के लिए ज्यादा मुश्किल काम करने की जरूरत नहीं है. बस थोड़ी सी सफाई और सजगता काफी होती है. घास हमेशा छोटी रखें, आंगन में लकड़ी या पत्थरों का ढेर न बनने दें.

नमी या गड्ढे वाली जगहों को भर दें और पालतू जानवरों का खाना खुले में न छोड़ें क्योंकि यह चूहों को आकर्षित करता है और चूहे ही सांपों को बुलाते हैं.

कुछ लोग लौंग का तेल, दालचीनी का तेल या नींबू जैसी चीजों का छिड़काव करते हैं, जिन्हें सांप पसंद नहीं करते. हालांकि, यह पूरी तरह सुरक्षित तरीका नहीं है. सबसे अच्छा उपाय यही है कि अगर आपको कभी शक हो तो तुरंत स्थानीय वन विभाग या स्नेक रेस्क्यू टीम से मदद लें.

सांप प्रकृति का अहम हिस्सा हैं और हर बार नुकसान नहीं पहुंचाते. लेकिन अगर वे आपके आंगन में आकर बिल बना लें तो यह स्थिति चिंता का विषय बन सकती है. सही पहचान और समय पर कार्रवाई से आप अपने परिवार और पालतू जानवरों की सुरक्षा कर सकते हैं. याद रखें सावधानी ही सबसे बड़ा बचाव है.