राजस्थान-गुजरात में हीटवेव का अलर्ट, पहाड़ी इलाकों में बारिश की चेतावनी
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 12 मार्च को गुजरात के दक्षिण-पश्चिम इलाकों में हीटवेव चलने का पूर्वानुमान है. इसके साथ ही राजस्थान में गर्म हवाओं के साथ भीषण गर्म लहर की संभावना है.

पश्चिमी विक्षोभ के चलते देशभर में तेजी से मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. आज 12 मार्च को गुजरात और राजस्थान में लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है. जबकि, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में तापमान में इजाफा होने की बात कही गई है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और बर्फबारी भी देखने को मिल सकती है. दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का पूर्वानुमान है.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 12 मार्च को गुजरात में तापमान में भारी बढ़ोत्तरी की संभावना जताई गई. सौराष्ट्र और विदर्भ के इलाकों में लू का अलर्ट जारी किया गया है. 12 मार्च को गुजरात के दक्षिण-पश्चिम इलाकों में हीटवेव चलने का पूर्वानुमान है. इसके साथ ही राजस्थान में गर्म हवाओं के साथ भीषण गर्म लहर की संभावना है. 13 और 14 तारीख को विदर्भ में और 13-15 मार्च, 2025 के दौरान ओडिशा में लू का अलर्ट है.
दिल्ली में आज का मौसम कैसा रहेगा
दिल्ली में 12 मार्च को आंशिक रूप से आसमान में बादल दिख सकते हैं. दिल्ली का अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 32 से 34°C और 17 से 19°C के बीच रहने की संभावना है. सुबह के समय सतही हवाएं उत्तर-पश्चिम दिशा से 12-14 किमी प्रित घंटा की रफ्तार से चलेंगी. बाद में हवा की गति बढ़कर 16-18 किमी प्रति घंटा हो जाएगी. दोपहर के बाद शाम और रात में हवा की गति धीमी होगी. 13 मार्च को सामान्य रूप से
पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश-बर्फबारी
11-16 मार्च के दौरान जम्मू-कश्मीर-लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में बारिश के साथ हल्की/मध्यम बर्फबारी हो सकती है. 12-16 मार्च के दौरान उत्तराखंड में बारिश के साथ हल्की/मध्यम बर्फबारी हो सकती है. 12-15 मार्च के दौरान पंजाब, 13-15 तारीख के दौरान हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 15 मार्च को कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की सांभावना है.
देश के अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम
13 और 14 मार्च को पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. 11 से 15 मार्च के दौरान अरुणाचल प्रदेश प्रदेश में गरज और बिजली के साथ हल्की/मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है. 12 मार्च को उप-हमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में गरज, बिजली और तेज हवा (30-40 किमी प्रति घंटे की गति) के साथ हल्की/मध्यम बारिश की संभावना है. 12 और 13 मार्च को असम और मेघालय में तेज हवा की संभावना जताई गई है.