देश के कई हिस्सों में इस हफ्ते दिखेगा गर्मी का असर, दक्षिण में होगी बारिश

आईएमडी के अनुसार दिल्‍ली-एनसीआर में आसमान साफ रहेगा और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस से 38 डिग्री सेल्सियस तक हो सकता है.

देश के कई हिस्सों में इस हफ्ते दिखेगा गर्मी का असर, दक्षिण में होगी बारिश
Noida | Updated On: 24 Mar, 2025 | 08:39 AM

मौसम विभाग (आईएमडी) ने इस हफ्ते के मौसम को लेकर बड़ी जानकारी दी है. आईएमडी के अनुसार इस वीकएंड तक गर्मी का असर उत्‍तर भारत समेत देश के कई हिस्‍सों में दिखने लगेगा. वहीं कुछ हिस्‍सों में सोमवार यानी 24 मार्च को बारिश की चेतावनी आईएमडी ने दी है. तमिलनाडु से लेकर केरल तक बारिश का दौर जारी रहेगा. वहीं कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में भी बारिश से फिलहाल राहत मिलने के आसार नहीं हैं.

दिल्‍ली-एनसीआर में बढ़ेगा तापमान

आईएमडी के अनुसार मध्‍य उत्‍तर प्रदेश, पूर्वोत्तर असम और आसपास के निचले क्षोभमंडलीय स्तरों पर एक साइक्‍लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवाती परिसंचरण) स्थित है. दिल्‍ली एनसीआर में 24 से 26 मार्च तक गर्मी बढ़ सकती है. आईएमडी के अनुसार दिल्‍ली-एनसीआर में आसमान साफ रहेगा और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस से 38 डिग्री सेल्सियस तक हो सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान 16 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की आशंका है. राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र में चार से छह किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. अगले तीन-चार दिनों के दौरान देश के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी.

24 मार्च के दौरान दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के कई हिस्सों में तेज गरज के साथ बारिश की संभावना है. तमिलनाडु और केरल में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की आशंका जताई गई है. वहीं पूर्वी भारत के कई हिस्सों में ओलावृष्टि और 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं के साथ तेज गरज के साथ बौछारें पड़ने की आशंका है. उसके बाद इसमें काफी कमी आने की संभावना है.

जम्‍मू कश्‍मीर से उत्‍तराखंड तक बारिश

पूर्वी उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ छिटपुट से लेकर भारी बारिश की आशंका जताई गई है. सोमवार से ही पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में एक नए वेस्‍टर्न डिस्‍टर्बेंस की आशंका है. इसकी वजह से 24-28 मार्च तक जम्मू-कश्मीर – लद्दाख – गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद में गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं हिमाचल प्रदेश में भी 24 से 27 मार्च के दौरान और उत्तराखंड में 26 और 27 मार्च को भारी बारिश होने की संभावना है.

महाराष्‍ट्र, गुजरात में बढ़ेगी गर्मी

आईएमडी के अनुसार अगले चार दिनों में उत्तर पश्चिम भारत में कई स्थानों पर अधिकतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की आशंका है. उसके बाद कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा. इसी तरह से अगले 4-5 दिनों के दौरान मध्य भारत और महाराष्‍ट्र के कुछ हिस्‍सों में अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि हो सकती है. वहीं गुजरात में भी अगले तीन दिनों तक अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है. फिर इसके तापमान में करीब 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है.

Published: 24 Mar, 2025 | 07:34 AM

Topics: