अब लाइव

बारिश से प्रमुख फसलों को नुकसान पहुंचने की संभावना नहीं- कृषि सचिव

Agriculture News Today Live Updates 23rd May: यहां पर आपको कृषि से जुड़ी ताजा अपडेट मिलेंगी. मौसम, राजनीति, कृषि विभाग की सरकारी योजनाओं, पीएम किसान और किसानों से जुड़े मुद्दों के साथ देश की ताजा अपडेट यहां पढ़ सकते हैं.

नोएडा | Updated On: 23 May, 2025 | 02:13 PM
  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    23 May 2025 02:13 PM (IST)

    बारिश से प्रमुख फसलों को नुकसान पहुंचने की संभावना नहीं- कृषि सचिव

    कृषि सचिव देवेश चतुर्वेदी ने गुरुवार को कहा कि देश के विभिन्न भागों में भीषण गर्मी के बाद हुई हाल ही में हुई बारिश से प्रमुख फसलों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है और इससे ग्रीष्मकालीन फसलों के उत्पादन की संभावनाओं में वृद्धि होने की उम्मीद है.  मौसम के मिजाज के बारे में बात करते हुए चतुर्वेदी ने कहा कि इस समय में आमतौर पर भीषण गर्मी के बाद अचानक बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाएं देखने को मिलती हैं. हालांकि, उन्होंने जलवायु परिवर्तन के कारण ऐसी मौसम स्थितियों की "अप्रत्याशितता और गंभीरता" की ओर इशारा किया.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    23 May 2025 01:37 PM (IST)

    सीमावर्ती इलाकों में धान बुवाई के लिए मजदूरों की कमी से किसान परेशान

    ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान द्वारा ड्रोन और तोपखाने के हमलों के बाद बासमती की बुआई के मौसम के लिए मजदूरों की भारी कमी का सामना कर रहे किसान कृषि कार्य फिर से शुरू करने के लिए मजदूरों की वापसी की तत्काल अपील कर रहे हैं. भारत और पाकिस्तान द्वारा 10 मई को सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति जताए जाने के बाद किसान सामान्य स्थिति की वापसी पर जोर दे रहे हैं. जम्मू और कश्मीर के आरएस पुरा सीमा क्षेत्र में भारत के बासमती से समृद्ध कृषि क्षेत्र वीरान हो गए हैं, जिससे स्थानीय लोगों को घरेलू मदद से धान की खेती शुरू करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. (PTI)

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    23 May 2025 12:53 PM (IST)

    आज नॉर्थ ईस्ट युवाओं को अपने ही क्षेत्र में रोजगार के नए मौके मिल रहे हैं- पीएम मोदी

    दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए सबसे जरूरी है, शांति और कानून-व्यवस्था. आतंकवाद हो या अशांति फैलाने वाले माओवादी. हमारी सरकार शून्य सहिष्णुता की नीति पर चलती है. एक समय था जब नॉर्थ-ईस्ट के साथ 'बम और बंदूक' का नाम जुड़ा हुआ था. इसका बहुत बड़ा नुकसान वहां के युवाओं को उठाना पड़ता था. उनके हाथों से अनगिनत मौके निकल गए. हमारा ध्यान नॉर्थ ईस्ट के युवाओं के भविष्य पर है इसलिए हमने एक के बाद एक शांति समझौते किए. युवाओं को विकास की मुख्य धारा में आने का अवसर दिया. पिछले 10-11 साल में 10,000 से ज्यादा युवाओं ने हथियार छोड़कर शांति का रास्ता चुना है. आज नॉर्थ ईस्ट युवाओं को अपने ही क्षेत्र में रोजगार के लिए नए मौके मिल रहे है."

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    23 May 2025 12:28 PM (IST)

    झारखंड की अवैध कोयला खदान में नदी का पानी घुसने से 3 मजदूरों की मौत

    झारखंड के हजारीबाग इलाके के बरियातू खावा में अवैध कोयला खदान में नदी का पानी घुसने से 3 लोगों की मौत हुई. तलाशी अभियान जारी है. CO राम रतन बरनवाल ने कहा, "हमें देर शाम में सूचना मिली थी कि खावा नदी में 3 मजदूर बह गए हैं. हम कल सुबह करीब 6:30 बजे यहां पहुंचे तो देखा कि उनका कुछ पता नहीं चल रहा है. हमने देखा कि यहां एक गड्ढ़ा बना हुआ है और देखकर लगा कि पहले यहां अवैध माइनिंग हुआ करती होगी. हम यहां मशीन मंगवाकर पानी निकाल रहे हैं."

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    23 May 2025 12:16 PM (IST)

    देश के मौसम को लेकर IMD का ताजा अपडेट, राजस्थान में हीटवेव चलेगी

    1. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आज 23 मई को दक्षिण कोंकण-गोवा तटों से दूर पूर्व मध्य अरब सागर पर एक कम दाब का क्षेत्र बना हुआ है. इसके उत्तर की ओर बढ़ने और 23 मई की शाम के आसपास एक अवदाब में और तीव्र होने की संभावना है.
    2. पश्चिमी तट (गुजरात, कोंकण और गोवा, कर्नाटक और केरल) पर अगले 6-7 दिनों के दौरान भारी से बहुत भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है, कोंकण और गोवा में 23 से 24 मई तक और तटीय कर्नाटक में 24 मई को अत्यंत भारी वर्षा की संभावना है.
    3.  केरल में अगले 2-3 दिनों के दौरान मानसून के आगमन के लिए परिस्थितियां अनुकूल होने की संभावना है.
    4. राजस्थान में 22-26 मई के दौरान उष्ण लहर से भीषण उष्ण लहर और पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पूर्वी राजस्थान में 23 मई को उष्ण लहर की संभावना है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    23 May 2025 11:55 AM (IST)

    दिल्ली के तापमान में 7 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट

    आज 23 मई 2025 को सुबह 8.30 बजे तक दिल्ली में दर्ज अधिकतम-न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. दो दिनों से हो रही बारिश और बादलों के छाए रहने के चलते आज दिल्ली के तापमान में 7 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है. 

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    23 May 2025 11:44 AM (IST)

    एक दशक में नॉर्थ-ईस्ट की ग्रोथ में भारत के विकास की कहानी दिखती है- गौतम अडानी

    दिल्ली: 'राइजिंग नॉर्थईस्ट इन्वेस्टर्स समिट' में अडानी ग्रुप के चेयरपर्सन गौतम अडानी ने कहा, "पिछले एक दशक में, नॉर्थ-ईस्ट की पहाड़ियों और घाटियों में भारत की विकास कहानी में एक नया अध्याय सामने आ रहा है. विविधता, लचीलापन और अप्रयुक्त क्षमता में निहित एक कहानी. इस उत्थान के पीछे एक ऐसे नेता का विजन है जो सीमाओं को नहीं, केवल शुरुआत को मानता है. प्रधानमंत्री जी, जब आपने कहा कि एक्ट ईस्ट, एक्ट फास्ट, एक्ट फर्स्ट तो आपने पूर्वोत्तर को जगाने का काम किया."

  • Posted By: Kisan India

    23 May 2025 11:19 AM (IST)

    राम मोहन एम.के. बने MPEDA के नए निदेशक, समुद्री उत्पादों के निर्यात को देंगे नई दिशा

    राम मोहन एम.के. को मरीन प्रोडक्ट्स एक्सपोर्ट डेवलपमेंट अथॉरिटी (MPEDA) का नया निदेशक नियुक्त किया गया है. कोचीन विश्वविद्यालय से मारिकल्चर में पोस्ट ग्रेजुएट और ICAR-CIFE मुंबई से पीएचडीधारी राम मोहन ने 2003 में MPEDA में शामिल होकर मार्केटिंग, गुणवत्ता नियंत्रण और इंफ्रास्ट्रक्चर विकास जैसे महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है. टोक्यो में Resident Director के रूप में भी उनका अनुभव है. वे MIDCON, सीफ़ूड पार्क इंडिया और लक्षद्वीप डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के निदेशक मंडलों के भी सदस्य हैं.

  • Posted By: Kisan India

    23 May 2025 11:12 AM (IST)

    अप्रैल में कृषि निर्यात में 15% की तेजी, चावल और फलों ने बढ़ाई कमाई

    अप्रैल 2025 में भारत के कृषि और प्रोसेस्ड खाद्य उत्पादों का निर्यात 15% बढ़ गया है. खासकर चावल, ताजे फल और सब्जियों के निर्यात में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी गई है. इससे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली है. विशेषज्ञों का कहना है कि अच्छी फसल और बढ़ती मांग के कारण आगे भी निर्यात बढ़ने की संभावना है.

  • Posted By: Kisan India

    23 May 2025 10:30 AM (IST)

    मछली पालन में भारत की तेज रफ्तार, सालाना 9% की ग्रोथ

    भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के डिप्टी डायरेक्टर जनरल जे.के. जेना ने कहा है कि भारत में मछली उत्पादन को 2047 तक 18 मिलियन टन से बढ़ाकर 40 मिलियन टन तक ले जाना संभव है. इसके लिए केंद्र और राज्य सरकारों को कुछ अहम नीतिगत बदलाव करने होंगे. उन्होंने बताया कि मछली पालन क्षेत्र में भारत की सालाना विकास दर 9% है, जो कि दुनिया की औसत 2.5% और चीन की 4% दर से कहीं ज्यादा है. इस तेजी का कारण है वैज्ञानिक प्रगति, बढ़ते निवेश और सरकार की सहयोगी नीतियां.

  • Posted By: Kisan India

    23 May 2025 09:50 AM (IST)

    शिवराज सिंह चौहान की पदयात्रा 25 मई से शुरू, गांव-गांव जाकर सुनेंगे जनता की बात

    केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान की जनसंवाद पदयात्रा आज 25 मई से विदिशा से शुरू हो रही है. आत्मनिर्भर भारत और विकास की योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने के मकसद से शिवराज हर हफ्ते दो दिन पैदल यात्रा करेंगे. गांवों में पहुंचकर वे लोगों से मिलेंगे, योजनाओं की जानकारी देंगे और ज़मीनी समस्याओं का तुरंत समाधान करवाएंगे. यात्रा के दौरान किसानों, महिलाओं और युवाओं से सीधे संवाद कर सरकार और जनता के बीच सेतु बनाने की कोशिश होगी.

  • Posted By: Kisan India

    23 May 2025 09:09 AM (IST)

    भारत-पाक तनाव के बीच खेत हुए वीरान, मजदूरों के बिना नहीं हो पा रही बासमती की बुआई

    जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा इलाके में बासमती की बुआई का सीजन शुरू हो चुका है, लेकिन सीमावर्ती गांवों में मजदूरों की भारी कमी से किसान परेशान हैं. हाल ही में भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते मजदूर इलाके से चले गए थे. अब जब हालात कुछ सामान्य हुए हैं, तो किसान बुआई की तैयारी में जुट गए हैं और मजदूरों से भावुक अपील कर रहे हैं कि वे लौट आएं. खेतों में काम रुकने से फसल पर असर पड़ सकता है और किसानों को बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है. किसान अब अपने परिवार के साथ खुद ही खेतों में उतरने को मजबूर हैं.

  • Posted By: Kisan India

    23 May 2025 08:22 AM (IST)

    नैनीताल में ओलावृष्टि से तबाही, किसानों की सालभर की मेहनत पर फिरा पानी

    उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बीती रात हुई भीषण ओलावृष्टि ने किसानों की कमर तोड़ दी है. भीमताल, भवाली, धारी और आसपास के गांवों में आलू, टमाटर, फल और फूलों की फसल बर्बाद हो गई है. खेतों में लगी फसलें पूरी तरह से चौपट हो चुकी हैं, जिससे किसान गहरे आर्थिक संकट में आ गए हैं.

    चाय बागानों को भी भारी नुकसान पहुंचा है. भवाली और घोड़ाखाल में चाय की पत्तियों को लगभग 30 से 35 प्रतिशत नुकसान हुआ है. उधर कई दुकानों और घरों में पानी भर गया है, जिससे व्यापारियों और आम लोगों की भी मुश्किलें बढ़ गई हैं.

  • Posted By: Kisan India

    23 May 2025 07:49 AM (IST)

    यूपी में बारिश ने दी गर्मी से राहत, आज भी कई जिलों में तेज हवाओं का अलर्ट

    उत्तर प्रदेश के लोगों को भीषण गर्मी से आज कुछ राहत मिली है. सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे और कई जगहों पर बारिश की हल्की फुहारों ने मौसम को खुशनुमा बना दिया. गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ आई इस बारिश ने तापमान को नीचे गिरा दिया है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री तक की गिरावट का अनुमान जताया है.

    राज्य के पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों—जैसे आजमगढ़, वाराणसी, गोरखपुर, प्रयागराज और झांसी—में आज भी तेज हवाओं (40-50 किमी प्रति घंटा), बिजली चमकने और बारिश की संभावना बनी हुई है. ऐसे में प्रशासन की ओर से लोगों को बेवजह बाहर न निकलने और सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

  • Posted By: Kisan India

    23 May 2025 07:14 AM (IST)

    दिल्ली-NCR में बदला मौसम: आंधी-बारिश से गर्मी पर ब्रेक

    दिल्ली-NCR के लोगों को भीषण गर्मी से आखिरकार कुछ राहत मिल ही गई है. जहां कुछ दिन पहले राजधानी का पारा 40 डिग्री सेल्सियस पार कर गया था, वहीं अब दो दिनों से चल रही तेज हवाओं और हल्की बारिश ने मौसम को खुशनुमा बना दिया है. मौसम विभाग की मानें तो आज शाम भी दिल्ली में तेज आंधी और बौछारें देखने को मिल सकती हैं. दिन का तापमान फिलहाल 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है, जबकि रात का पारा 23 डिग्री तक जा सकता है. ऐसे में दिल्लीवालों को दिन की तपन के बाद शाम की ठंडी फिजाओं का तोहफा मिल सकता है.

Agriculture News Today Live Updates : देश के कई हिस्‍सों में मौसम में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार आज कहीं आंधी बारिश तो कहीं तापमान बढ़ने की संभावना जताई गई है. पीएम किसान सम्मान निधि 20वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों, किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन, (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer) और उन्नत बीज (Seeds), फसल की नई किस्में (Crops Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके साथ ही भारत पाकिस्तान तनाव (India Pakistan Tension) और तुर्की अजरबैजान उत्पादों का बहिष्कार (Turkey Boycott) से जुड़ी तमाम अपडेट के साथ देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं.

Published: 23 May, 2025 | 07:11 AM