बारिश में फसलों का बचाव है जरूरी, किसान जान लें ये तरीके

किसानों को ये सुनिश्चित करना चाहिए कि वे खेत में जल निकासी का उचित इंतजाम करें ताकि खेतों में पानी जमा न हो. क्योंकि खेतों में पानी जमा होने की स्थिति में फसलें सड़ सकती हैं.

नोएडा | Published: 17 May, 2025 | 07:38 PM

देश में लगातार बारिश का कहर जारी है. कई राज्यों में तेज गरज-चमक के साथ लगातार भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया जा रहा है. तेज बारिश और बिजली के कारण फसलों के खराब होने के खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में किसानों के लिए बेहद जरूरी है कि वे पहले से मौसम की जानकारी रखें और फसलों के बचाव के लिए पहले से ही इंतजाम करें. खबर में आगे ऐसी ही कुछ उपायों के बारे में बात करेंगे जिनके इस्तेमाल से किसान भीषण बारिश और बिजली से फसलों को बचा सकेंगे.

खेत में पानी जमा न होने दें

बारिश और बिजली से न केवल फसलों को नुकसान होने का खतरा रहता है बल्कि खेतों में काम करने वाले किसानों के लिए भी यह मौसम जानलेवा हो सकता है. ऐसे में किसानों को ये सलाह दी जाती है कि बिजली कड़कते समय वे खेतों में काम न करें. इसके साथ ही किसानों को ये सुनिश्चित करना चाहिए कि वे खेत में जल निकासी का उचित इंतजाम करें ताकि खेतों में पानी जमा न हो. क्योंकि खेतों में पानी जमा होने की स्थिति में फसलें सड़ सकती हैं.

फसलों को प्लास्टिक शीट से ढकें

बारिश के मौसम में किसान अपनी फसलों पर प्लास्टिक शीट डालकर या जाल डालें. ऐसा करने से फसलें सीधे पानी के संपर्क में नहीं आती हैं. जिसके कारण फसलों को पानी और बिजली से बचाया जा सकता है. इसके साथ ही किसान अपने मोबाइल पर मौसम की जानकारी देने वाले ऐप जरूर डाउनलोड करें. ऐप की मदद से उन्हें बारिश या बिजली कड़कने से पहले ही अपडेट मिल जाएगा. जिसकी मदद से वे फसलों का समय पर बचाव कर सकेंगे.

बारिश में कीटनाशक डालने से बचें

अकसर सही जानकारी न होने के कारण किसान बारिश के मौसम में फसलों पर कीटनाशकों करते हैं ताकि उनकी उर्वरक क्षमता बढ़ सके. लेकिन बता दें कि ऐसा करने से फसलों पर उलटा असर पड़ सकता है. किसानों के लिए यह सलाह है कि वे बारिश के दौरान कीटनाशकों का छिड़काव न करें. क्योंकि बारिश में दवा बेअसर हो सकती है और फसल को नुकसान पहुंच सकता है.