खेती में कैसे काम करता है लेजर लेवलर, गेहूं और सरसों की 20 फीसदी तक बढ़ जाती है पैदावार?
किसान लेजर लेवलर से खेत समतल करें, तो बंपर पैदावार हासिल कर सकते हैं. इस तकनीक का इस्तेमाल कर किसान 30 से 40% तक सिंचाई के पानी की बचत कर पाएंगे और उत्पादन लगभग 15 से 20% तक बढ़ेगा. यह मशीन औसतन 2 घंटे में एक एकड़ जमीन समतल कर देती है.
Laser Land Leveler : धान की कटाई के बाद किसान देश के कई हिस्सों में अभी भी रबी फसलों खासकर गेहूं और सरसों की खेती में जुट गए हैं. गेहूं की अच्छी पैदावार के लिए सबसे जरूरी कदम खेत को समतल करना होता है. खेती के लिए अब किसानों को पुराने तरीकों की जगह आधुनिक लेजर लेवलर का प्रयोग करना चाहिए. इस तकनीक का इस्तेमाल कर किसान 30 से 40% तक सिंचाई के पानी की बचत कर पाएंगे, जिससे बीज और उर्वरक पूरे खेत में समान रूप से फैलता हैं. बीजों की ग्रोथ अच्छी होती है, गुणवत्ता में भी सुधार होता है साथ ही बंपर पैदावार और किसानों की आय भी बढ़ती है.
लेजर लेवलर की खासियत
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार किसान धान की कटाई के बाद अपने खेतों को लेजर लेवलर से समतल करें. यह गेहूं की बंपर पैदावार के लिए अहम कदम हो सकता है. लेजर लेवल से खेतों को समतल करने से सिंचाई का पानी खेत के कोने-कोने तक समान रूप से पहुंचता है और पानी की बर्बादी लगभग 35 से 40% तक काम हो जाती है. खेत समतल होते हैं तो बीज और उर्वरक एक समान मात्रा में पूरे खेत में फैलते हैं जिससे पौधे की वृद्धि एक जैसी होती है. उत्पादन 15 से 20% तक बढ़ जाता है साथ ही बुवाई का काम भी तेज और आसान हो जाता है.
जल्द समतल होंगे खेत
लेजर लेवलर से खेत को समतल करने में लगने वाला समय उस खेत की मिट्टी की स्थिति और मशीन की शक्ति (हॉर्सपावर) पर निर्भर करती है. आमतौर पर यह मशीन 1 से 2 घंटे में एक एकड़ खेत समतल कर देती है. अगर खेत की मिट्टी बहुत ऊबड़-खाबड़ है या ट्रैक्टर की ताकत कम है, तो इसमें थोड़ा ज्यादा समय लग सकता है. लेकिन अगर ट्रैक्टर 50 हॉर्सपावर या उससे ज्यादा का है, तो यह मशीन 2 घंटे के अंदर ही एक एकड़ खेत बराबर कर देती है.
लेजर लेवलर से खेत समतल करने के फायदे
- कम समय में खेत जल्दी तैयार होता है
- बुवाई जल्दी होने से उपज ज्यादा होने की संभावना बढ़ती है
- खेत के हर कोने में सिंचाई का पानी बराबर पहुंचता है.
- पानी की 30 से 40% तक बचत होती है
- फसल का उत्पादन लगभग 15 से 20% तक बढ़ जाता है
- लेजर लेवलर मशीन औसतन 2 घंटे में एक एकड़ जमीन समतल कर देती है
- ऊबड़-खाबड़ जमीन के लिए यह मशीन सबसे उपयुक्त है