लाडली बहना योजना: सीएम मोहन यादव ने जारी की 28वीं किस्त, तुरंत चेक करें अपना खाता

लाडली बहना योजना की शुरुआत 25 मार्च, 2023 से हुई थी. इस योजना में शामिल होने के लिए उस समय पंजीकरण किए गए थे, और बाद में कुछ नाम हटाए भी गए. वर्तमान में 1.26 करोड़ महिलाओं को लाभ मिल रहा है. हालांकि, 2023 से नए पंजीकरण बंद कर दिए गए हैं.

नई दिल्ली | Updated On: 12 Sep, 2025 | 03:20 PM

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने लाडली बहना योजना की 28वीं किस्त सीधे 1.26 करोड़ महिलाओं के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी है. यह योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और उनके परिवार की जरूरतों को पूरा करने के उद्देश्य से चल रही है. आज की किस्त के साथ ही राज्य की लाडली बहनों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई है, और उन्हें अपने खर्चों में मदद के लिए सरकार की ओर से राहत भी मिल गई है.

पिछले महीने, 27वीं किस्त के तहत महिलाओं के खाते में 1500 रुपये भेजे गए थे, जिसमें रक्षाबंधन शगुन के रूप में 250 रुपये भी शामिल थे. इस बार 28वीं किस्त में केवल 1250 रुपये भेजे गए.

योजना का इतिहास और पंजीकरण

लाडली बहना योजना की शुरुआत 25 मार्च, 2023 से हुई थी. इस योजना में शामिल होने के लिए उस समय पंजीकरण किए गए थे, और बाद में कुछ नाम हटाए भी गए. वर्तमान में 1.26 करोड़ महिलाओं को लाभ मिल रहा है. हालांकि, 2023 से नए पंजीकरण बंद कर दिए गए हैं.

मुख्यमंत्री ने हाल ही में घोषणा की है कि भाई दूज (अक्टूबर) से किस्त की राशि बढ़ाकर 1500 रुपये कर दी जाएगी. इसके अलावा, योजना के तहत यह राशि चरणबद्ध तरीके से बढ़ती हुई 2028 तक 3000 रुपये प्रति माह तक पहुंचाई जाएगी.

ये लाभ भी मिलेंगे आज

आज के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 53.48 लाख पेंशनधारकों के लिए 320.89 करोड़ रुपये भी जारी किए. इसके साथ ही, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना और लाडली बहना योजना से जुड़ी 31 लाख महिलाओं को गैस सिलेंडर रिफिल के लिए 450 रुपये की अतिरिक्त सहायता राशि भी प्रदान की गई.

अपना नाम लिस्ट में चेक करें

अगर आप जानना चाहती हैं कि आपका नाम लाडली बहना योजना की लिस्ट में है या नहीं, तो यह आसान तरीका अपनाएं:

पैसा चेक करने का तरीका

अगर आप यह देखना चाहती हैं कि पैसा आपके खाते में आया या नहीं, तो आप ऑफिशियल वेबसाइट (https://cmladlibahna.mp.gov.in/) पर जाकर “आवेदन एवं भुगतान की स्थिति” सेक्शन में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या समग्र आईडी डाल सकती हैं. कैप्चा और OTP दर्ज करने के बाद आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी.

लाडली बहना योजना न केवल महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाती है, बल्कि उनकी जीवनशैली और परिवार की खुशहाली में भी सुधार लाती है. इस योजना के माध्यम से हर महिला अपने जीवन में आत्मनिर्भर बनने की ओर कदम बढ़ा रही है.

Published: 12 Sep, 2025 | 03:17 PM

Topics: