आवास योजना में कमीशनखोरी पर भड़के पीएम मोदी, आयुष्मान को लेकर भी हुए नाराज

पीएम ने कहा कि सरकार गरीब परिवारों को पक्के घर बनाकर दे रही है लेकिन पश्चिम बंगाल में लाखों परिवारों का घर नहीं बन पा रहा है, क्योंकि TMC के लोग इसमें भी गरीब से कट और कमीशन मांग रहे हैं. 

रिजवान नूर खान
नोएडा | Updated On: 29 May, 2025 | 04:15 PM

केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत को लेकर पश्चिम बंगाल में लाभार्थियों से कमीशन लेने के आरोप लगे हैं. पीएम मोदी ने ममता बनर्जी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि बहुत सारी योजनाएं यहां लागू नहीं होने दी जा रही. पीएम ने कहा आयुष्मान योजना का लाभ राज्य के बुजुर्गों और लोगों को नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार देश भर में गरीब परिवारों को पक्के घर बनाकर दे रही है लेकिन पश्चिम बंगाल में लाखों परिवारों का घर नहीं बन पा रहा है क्योंकि TMC के लोग इसमें भी गरीब के पास से कट और कमीशन की मांग कर रहे हैं.

बंगाल में पीएनजी-सीएनजी प्रोजेक्ट की शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जिले में 1,010 करोड़ रुपये की सिटी गैस वितरण (सीजीडी) परियोजना की आधारशिला रखी. उन्होंने कहा कि विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में भारत की यात्रा के लिए राज्य का विकास आवश्यक है. अलीपुरद्वार और पड़ोसी कूचबिहार जिलों को कवर करने वाली इस परियोजना का उद्देश्य क्षेत्र में 2.5 लाख से अधिक घरों के साथ-साथ वाणिज्यिक और औद्योगिक उपयोगकर्ताओं को पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) उपलब्ध कराना है. योजना के हिस्से के रूप में, न्यूनतम कार्य कार्यक्रम लक्ष्यों के अनुसार, लगभग 19 संपीड़ित प्राकृतिक गैस (सीएनजी) स्टेशन भी स्थापित किए जाएंगे.

ममता सरकार पर आयुष्मान योजना का लाभ नहीं देने का आरोप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अलीपुरद्वार में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि राजनीति अपनी जगह पर है लेकिन गरीब, दलित, पिछड़े, आदिवासी और महिलाओं से TMC क्यों दुश्मनी निकाल रही है? पश्चिम बंगाल के गरीब, SC-ST, OBC के लिए जो भी योजनाएं देश में चल रही हैं, उनमें से बहुत सारी योजनाएं यहां लागू ही नहीं होने दी जा रही. पूरे देश में करोड़ों लोगों को आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त इलाज मिल चुका है लेकिन मुझे दुख के साथ कहना पड़ रहा है. इसका फायदा पश्चिम बंगाल के मेरे भाई-बहनों को नहीं मिल रहा है.

बुजुर्गों को मुफ्त इलाज की सुविधा नहीं लेने दे रही राज्य सरकार

पीएम ने कहा कि पश्चिम बंगाल का कोई साथी अगर दिल्ली, बेंगलुरु या चेन्नई गया है, उसको वहां मुफ्त इलाज नहीं मिल पाता है क्योंकि निर्मम सरकार ने बंगाल के अपने लोगों को आयुष्मान कार्ड देने ही नहीं दिया. आज देश भर में 70 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों को 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिल रही है. मैं तो चाहता हूं कि पश्चिम बंगाल में भी 70 वर्ष के ऊपर के सभी बुजुर्गों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिले लेकिन TMC सरकार ये नहीं करने दे रही है.

आवास योजना के लाभार्थियों से कट और कमीशन मांगने का आरोप

केंद्र की भाजपा सरकार देश भर में गरीब परिवारों को पक्के घर बनाकर दे रही है लेकिन पश्चिम बंगाल में लाखों परिवारों का घर नहीं बन पा रहा है क्योंकि TMC के लोग इसमें भी गरीब के पास से कट और कमीशन की मांग कर रहे हैं. आखिर TMC सरकार आप लोगों को लेकर इतनी निर्मम क्यों है?” बता दें कि पीएम आवास योजना के तहत देशभर के पात्र लोगों को पक्के मकान की सुविधा दी जा रही है.

ममता बनर्जी ने पीएम मोदी के बयान पर क्या कहा

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मोदी जी ने आज जो कहा उसे सुनकर हम न केवल स्तब्ध हैं, बल्कि बहुत दुखी भी हैं. जब विपक्ष देश का प्रतिनिधित्व कर रहा है. उनकी मौजूदगी में उनके मंत्री ने कहा कि वे ऑपरेशन बंगाल करेंगे, ऑपरेशन सिंदूर की तरह. मैं उन्हें चुनौती देती हूं अगर उनमें हिम्मत है तो कल चुनाव में उतरें, हम तैयार हैं और बंगाल आपकी चुनौती स्वीकार करने के लिए तैयार है. लेकिन कृपया याद रखें, समय एक कारक है. आपको समय याद रखना चाहिए. हमारे प्रतिनिधि अभिषेक बनर्जी भी टीम में हैं और वे हर दिन आतंकवाद के खिलाफ, आतंक के खिलाफ बोल रहे हैं.

आप बंगाल में सरकार की आलोचना कर रहे हैं, जो आपको पूरा समर्थन दे रही है, देश की रक्षा कर रही है. आप सरकार पर आरोप लगा रहे हैं और आप इस समय विपक्ष को दोष देना चाहते हैं, भाजपा जुमला पार्टी के नेता की तरह चीजों का राजनीतिकरण करना चाहते हैं. वे देश को लूटते हैं और भाग जाते हैं. इस तरह से बात करना अच्छा नहीं लगता.”

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 29 May, 2025 | 03:35 PM

फलों और सब्जियों के उत्पादन में भारत किस नंबर पर है?

Side Banner

फलों और सब्जियों के उत्पादन में भारत किस नंबर पर है?