Today Mandi Rate: महाराष्ट्र में प्याज किसानों को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. कीमत में इतनी अधिक कम है कि किसान लागत भी नहीं निकाल पा रहे हैं. लेकिन गेहूं किसानों की बंपर कमाई हो रही है. क्योंकि इसका रेट MSP से ज्यादा है. ऐसे अहमदनगर जिला स्थित श्रीरामपुर मंडी में 21 जुलाई को प्याज का मिनिमम रेट 500 रुपये क्विंटल दर्ज किया गया. जबकि मॉडल प्राइस 1,500 रुपये क्विंटल और मैक्सिमम रेट 2,200 रुपये क्विंटल रहा. हालांकि, इसके बावजूद भी किसानों को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. किसानों का कहना है कि 2500 रुपये प्रति क्विंटल खेती में लागत आती है. ऐसे में अधिकतम रेट 2,200 रुपये क्विंटल होने के बावजूद उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा है.
राष्ट्रीय कृषि बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, 21 जुलाई को श्रीरामपुर मंडी में प्याज की नई उपज की बिल्कुल आवक नहीं हुई. लेकिन इसके बावजूद करीब 7,385 क्विंटल प्याज का कारोबार हुआ. वहीं, किसानों ने सरकार से नुकसान से बचने के लिए आर्थिक मदद की मांग की है. इसी तरह अगर लहसुन की बात करें, तो राजस्थाान की कोडा मंडी में सोमवार को इसका मैक्सिमम रेट 8,875 रुपये क्विंटल दर्ज किया गया, जबकि मॉडल प्राइस 7,650 रुपये क्विंटल रहा. इस दिन लहसुन की सबसे कम कीमत 4,550 रुपये क्विंटल दर्ज की गई. ऐसे में मंडी आए कुछ किसानों को बेहतर क्वालिटी की उपज न होने के चलते नुकसान भी उठाना पड़ा. 21 जुलाई को मंडी में 5,838 क्विंटल ताजे लहसुन की आवक हुई और 8,457 क्विंटल का कारोबार हुआ.
2,700 रुपये क्विंटल हुआ आम
वहीं, हरियाणा के हिसार APMC में 21 जुलाई को आम का अच्छा कारोबार हुआ. इस दिन आम बेचने मंडी आए किसानों ने जमकर कमाई की. इस दिन मंडी में आम का मैक्सिमम रेट 2,700 रुपये क्विंटल पहुंच गया. जबकि, मिनिमम प्राइस 900 रुपये क्विंटल रहा. खास बात यह है 21 जुलाई को आम का कारोबार मॉडल प्राइस 1,100 रुपये क्विंटल पर हुआ. सोमवार को मंडी में 60 क्विंटल ताजे आम की आवक हुई और 6,820 क्विंटल उपज का कारोबार हुआ.
एमएसपी से ज्यादा गेहूं का रेट
बात अगर चावल-गेहूं की करें तो सोमवार को हरियाणा की करनाल मंडी में बासमती-1509 का अधिकतम रेट 3,023 क्विंटल रुपये दर्ज किया गया. इस दिन मंडी में 6,350 क्विंटल चावल की आवक हुई, जबिक 11,120 क्विंटल से अधिक का कारोबार हुआ. वहीं, राजस्थान की कोटा मंडी में 21 जुलाई को गेहूं का अधिकतम भाव 2,598 रुपये क्विंटल पहुंच गया, जो एमएसपी 2,275 रुपये क्विंटल से बहुत अधिक है. जबकि, मिनिमम रेट 2,245 रुपये क्विंटल दर्ज किया गया. इस दिन मंडी में 6,418 क्विंटल उपज की आवक हुई और 8,601 क्विंटल गेहूं का कारोबार हुआ. ऐसे में गेहूं किसानों ने बंपर कमाई की, क्योंकि रेट एमएसपी से ज्यादा पहुंच गया.