Paddy procurement in Punjab: पंजाब सरकार ने धान की खरीद की तारीख 1 अक्टूबर से घटाकर अब 15 सितंबर कर दी है. यह घोषणा मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने क्षेत्र धुरी में की. उन्होंने कहा कि यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि किसानों को नमी को लेकर होने वाली ‘ब्लैकमेलिंग’ से राहत मिल सके. राज्य के खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री लाल चंद कटारूचक का कहना है कि खरीद प्रक्रिया जल्द शुरू करने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा गया है, ताकि फसल खरीदने के लिए नकद ऋण (CCL) और बोरियों की व्यवस्था पहले से की जा सके.
हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, हालांकि किसानों का कहना है कि यह फैसला जमीनी हकीकत से मेल नहीं खाता, क्योंकि फसल की कटाई तब तक पूरी नहीं होती और मूल्य को लेकर उनकी चिंताएं अभी भी बनी हुई हैं. मुख्यमंत्री मान ने कहा कि 1 अक्टूबर को शुरू होने वाली पारंपरिक खरीद प्रक्रिया में अक्सर फसल में नमी रह जाती है, जिससे नमी मापने की प्रक्रिया को लेकर विवाद और परेशानियां होती हैं. हालांकि पंजाब सरकार के इस फैसले से किसान समुदाय संतुष्ट नहीं है.
सितंबर में धान की कटाई नहीं होती है शुरू
भारतीय किसान यूनियन (एकता उग्रहाण) के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह उग्रहाण ने कहा कि सितंबर में धान की कटाई नहीं होती. जो कम अवधि वाली किस्में हैं, वो भी देर से बोई जाती हैं और अक्टूबर में ही तैयार होती हैं. जल्दी फसल सिर्फ ‘साठा धान’ से आ सकती है, जो अब बहुत कम इस्तेमाल होता है. संगरूर जिले के नदांपुर गांव के किसान और पंजाब स्टूडेंट्स यूनियन के पूर्व अध्यक्ष कुलविंदर सिंह ने सरकार के फैसले को पूरी तरह अव्यवहारिक बताया है. उन्होंने कहा कि कम अवधि वाली PR 126 जैसी किस्में भी सितंबर के आखिरी या अक्टूबर की शुरुआत तक ही तैयार होंगी.
15 सितंबर तक नहीं तैयार हो सकती फसल
उन्होंने इस बात पर भी चिंता जताई कि सरकार ने अब तक खरीद मूल्य (MSP) को लेकर स्थिति साफ नहीं की है. उन्होंने इसे मक्का और मूंग जैसी फसलों के लिए एमएसपी न तय किए जाने जैसी स्थिति बताया. वहीं, कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि PUSA किस्म की फसल 15 सितंबर तक तैयार नहीं हो सकती. उन्होंने कहा कि कई किसानों ने PUSA-44 किस्म बोई है, जो लंबी अवधि वाली है और जिसे पंजाब सरकार ने पहले ही बैन कर दिया है.
कितने दिन में पकता है कौन सी किस्म का धान
सरकार द्वारा मंजूर की गई धान की किस्मों में PR 126, PR 128, PR 131 और PR 129 शामिल हैं. इनमें PR 126 को पकने में 93 दिन, PR 128 और PR 131 को 110 दिन और PR 129 को 108 दिन लगते हैं. इसके मुकाबले, PUSA किस्म को पूरी तरह पकने में 125 दिन लगते हैं. गौर करने वाली बात यह है कि इस साल पंजाब सरकार ने धान की रोपाई की तारीख भी 20 जून से घटाकर 1 जून कर दी थी. लेकिन इसके बावजूद ज्यादातर किसानों ने धान की रोपाई जुलाई में ही शुरू की.