कहीं आपके PAN पर किसी और ने तो नहीं ले रखा लोन? ऐसे करें तुरंत जांच

डिजिटल सुरक्षा के इस दौर में अपने पैन कार्ड से जुड़ी जानकारी की हिफाजत करना हर व्यक्ति के लिए आवश्यक हो गया है. नियमित जांच और सावधानी से आप फर्जी लोन और धोखाधड़ी से बच सकते हैं और अपनी कारोबारी सेहत को सुरक्षित रख सकते हैं.

नई दिल्ली | Updated On: 22 Jul, 2025 | 12:19 PM

आजकल डिजिटल धोखाधड़ी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. कुछ फ्रॉड करने वाले आपके पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल कर आपके नाम पर फर्जी लोन ले सकते हैं. पैन कार्ड आपके कारोबारी लेनदेन से जुड़ा होता है और यदि इसका गलत इस्तेमाल होता है. इस फ्रॉड से न सिर्फ आपकी क्रेडिट रेटिंग और उधार लेने की क्षमता पर नेगेटिव असर प्रभाव पड़ता है. इसलिए यह बेहद जरूरी है कि आप अपने पैन कार्ड पर किसी भी सक्रिय लोन या संदिग्ध गतिविधि की नियमित जांच करें.

फर्जी लोन की जांच कैसे करें?

सबसे पहले, अपनी क्रेडिट रिपोर्ट चेक करना आवश्यक है. CIBIL, Experian, Equifax, CRIF High Mark जैसी क्रेडिट ब्यूरो आपकी सभी आर्थिक गतिविधियों का ब्योरा देती हैं. आपके नाम पर लिए गए सभी लोन और क्रेडिट कार्ड शामिल होते हैं. अपनी क्रेडिट रिपोर्ट में किसी अनजान या अप्रूव्ड न की गई लेनदेन का मिलना धोखाधड़ी का संकेत हो सकता है.

इसे जांचने के लिए आप ये जरूरी कदम उठा सकते हैं:

1. क्रेडिट रिपोर्ट के लिए संबंधित वेबसाइट पर जाकर अपना पैन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें.

2. रिपोर्ट में दिख रहे लोन व क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स सावधानी से देखें.

3. अगर कोई फर्जी या संदिग्ध लोन दिखाई दे, तो तुरंत संबंधित बैंक या फाइनेंशियल संस्थान को सूचित करें.

4. क्रेडिट ब्यूरो में भी शिकायत दर्ज करवाएं, जिससे वह उस लोन को आपके खाते से हटाने में मदद कर सके.

धोखाधड़ी का शिकार होने पर क्या करें?

अगर आपको पता चलता है कि आपके नाम पर कोई लोन धोखाधड़ी से लिया गया है, तो तुरंत नीचे बताए गए कदम उठाएं:

  • संबंधित बैंक के मैनेजर को लिखित शिकायत दें और उसका प्रमाण लें.
  • पुलिस स्टेशन जाकर FIR दर्ज कराएं.
  • बैंक, पुलिस और रिजर्व बैंक के ऑफिसर के पास अपनी शिकायत और सबूत भेजें.

पैन कार्ड के गलत इस्तेमाल से बचाव

1. अपने पैन कार्ड का नंबर और फोटोकॉपी केवल विश्वसनीय संस्थानों को ही दें.

2. अनजान वेबसाइट, ऐप्स और WhatsApp मैसेज पर पैन डिटेल्स शेयर करने से बचें.

3. अगर पैन कार्ड खो जाए तो तुरंत डुप्लिकेट बनवाएं और कुछ महीनों तक अपनी क्रेडिट रिपोर्ट पर नजर रखें.

4. आर्थिक अकाउंट्स के लिए मजबूत पासवर्ड रखें और SMS/ईमेल अलर्ट सक्षम करें, जिससे हर लेनदेन की जानकारी तुरंत मिल सके.

डिजिटल सुरक्षा के इस दौर में अपने पैन कार्ड से जुड़ी जानकारी की हिफाजत करना हर व्यक्ति के लिए आवश्यक हो गया है. नियमित जांच और सावधानी से आप फर्जी लोन और धोखाधड़ी से बच सकते हैं और अपनी कारोबारी सेहत को सुरक्षित रख सकते हैं

Published: 22 Jul, 2025 | 12:17 PM