किसानों को हर महीने मिलेंगे 3000 रुपये, इस सरकारी योजना के लिए आवेदन करें

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना छोटे और सीमांत किसानों को बुढ़ापे में आर्थिक सुरक्षा प्रदान करती है, जिसमें 60 वर्ष की आयु के बाद 3000 रुपये मासिक पेंशन दी जाती है.

नई दिल्ली | Updated On: 22 Jun, 2025 | 06:15 PM

देश के छोटे और सीमांत किसानों के लिए आर्थिक सुरक्षा एक चिंता का विषय रहा है. ऐसे में इस समस्या को दूर करने का लिए प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना की शुरूआत 12 सितंबर 2019 में की गई थी. इस योजना के तहत किसानों को 60 वर्ष की आयु के बाद 3000 रुपये मासिक पेंशन दी जाती है, जिससे वह अपनी वृद्धावस्था में भी आत्मनिर्भर रह सकते है. इस योजना का रजिस्ट्रेशन बिल्कुल मुफ्त होने के साथ काफी आसानी से किया जा सकता है. इसी कड़ी में आइए जानते हैं कि इस योजना का लाभ किसानों को कैसे मिल सकता है.

किया है प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना

यह एक पेंशन योजना है, जो छोटे और सीमांत किसानों को बुढ़ापे में आर्थिक सुरक्षा प्रदान करती है. इसके लिए किसानों को 18 से 40 वर्ष की आयु के बीच पंजीकरण कराना होगा और 60 वर्ष की आयु तक 55 से 200 रुपये का मासिक अंशदान जमा करना होगा. वहीं सरकार भी अपनी तरफ से इतनी ही राशि का योगदान करेगी. इस पेंशन फंड का प्रबंधन भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) द्वारा किया जाता है. इसके साथ ही 18 से 40 वर्ष की आयु के किसान भी इस योजना से जुड़ सकते हैं और 60 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद मासिक पेंशन का लाभ उठा सकते हैं. यह योजना किसानों को बुढ़ापे में आर्थिक रूप से सम्मानजनक जीवन जीने में मदद करती है.

कब मिलती है 3000 हजार पेंशन राशि

60 साल की उम्र पूरी होते ही किसानों को हर महीने 3,000 रुपए पेंशन मिलेगी. इसके साथ ही अगर किसान की मृत्यु हो जाती है, तो उसकी पत्नी को 1,500 रुपए मासिक पेंशन दी जाएगी. सरकार किसान के योगदान के बराबर राशि पेंशन फंड में जमा करेगी.

किसानों के लिए आवेनद का तरीका

इस योजना का रजिस्ट्रेशन प्रोसेस काफी आसान है. किसान अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) या केंद्र सरकारों द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी (पीएम-किसान) से संपर्क कर निशुल्क रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसके लिए जरूरी दस्तावेजों की जरूरत होती है, जैसे की आधार कार्ड, खेत के दस्तावेज (भूमि रिकॉर्ड), पैन कार्ड, बैंक पासबुक, मोबाइल नंबर. आप चाहे तो www.pmkmy.gov.in वेबसाइट पर जाकर भी रजिस्ट्रेशन करा सकते है.

Published: 22 Jun, 2025 | 06:15 PM