बेहतरीन हैं गुड़हल की ये उन्नत किस्में, हर्बल प्रोडक्ट बनाने से खूब हो रही कमाई

अर्का नीलकंठी एक सुंदर और आकर्षक गुड़हल की किस्म है, जिसे भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IIHR), बंगलुरु द्वारा विकसित किया गया है. इसके नीले रंग के फूल इसे गुड़हल की बाकी किस्मों से अलग बनाते हैं.

नोएडा | Published: 16 Jun, 2025 | 01:38 PM

गुड़हल एक ऐसा फूल है जिसका इस्तेमाल पूजा पाठ में, सजावट में, कॉस्मेटिक्स बनाने में और कई तरह की औषधियों को बनाने में किया जाता है. इसकी खेती किसानों के लिए फायदे का सौदा साबित हो सकती है. मॉनसून के सीजन में अगर किसान गुड़हल की उन्नत किस्मों का चुनाव करें तो उत्पादन भी अच्छा होगा और कमाई भी अच्छी होगी. खबर में आगे गुड़हल की ऐसी ही कुछ किस्मों की बात करेंगे और जानेंगे क्या हैं इन किस्मों के फायदे

गुड़हल की उन्नत किस्में

स्नो क्वीन (Snow Queen)

स्नो क्वीन गुड़हल की ऐसी किस्म है जो कि अपने सफेद, हरे और गुलाबी रंग की आकर्षक पत्तियों के कारण लोकप्रिय है. इसकी आकर्षक पत्तियों के कारण इस किस्म को सजावट के लिए इस्तेमाल किया जाता है. गुड़हल की ये किस्म होम गार्डन में उगाने के लिए बेस्ट मानी जाती है. गुड़हल की इस किस्म की खेती के लिए अच्छी जल निकासी वाली हल्की मिट्टी सही होती है जिसकी उपजाऊ क्षमता अच्छी हो. स्नो क्वीन के पौधों की लंबाई करीब 1.8 से 3 मीटर तक होती है. ध्यान रखने वाली बात ये है कि इसके पौधे को सीधे धूप से बचाकर रखना चाहिए.

पीच ब्लो (Peach Blow)

गुड़हल की ये किस्म अपने बड़े और आड़ू के रंग के फूलों के लिए पहचानी जाती है. इसका पौधा खास तौर पर गर्मियों में उगता है. इसकी पतियां चमकदार और हरी होती हैं साथ ही इसके पौधों की लंबाई 1.5 मीटर तक होती है. अपने आकर्षक रंग के फूलों के कारण इसका इस्तेमाल सजावट के लिए किया जाता है.

अर्का नीलकंठी (Arka Neelkanthi)

अर्का नीलकंठी एक सुंदर और आकर्षक गुड़हल की किस्म है, जिसे भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IIHR), बंगलुरु द्वारा विकसित किया गया है. इसके नीले रंग के फूल इसे गुड़हल की बाकी किस्मों से अलग बनाते हैं. गुड़हल की इस किस्म की खासियत है कि इसे बालों के तेल और दवाइयां बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इसके पौधों की लंबाई 1.5 मीटर तक होती है. इसकी ग्रोथ को कंट्रोल करने के लिए समय-समय पर इसकी छंटाई करना जरूरी है. अर्का नीलकंठी के फूल मधुमक्खियों, तितलियों और हमिंगबर्ड्स को अपनी ओर आकर्षित करते हैं.

Topics: