देश के कई हिस्सों में जुलाई की शुरुआत के साथ ही मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है. कहीं बादलों की गड़गड़ाहट डराती है, तो कहीं किसानों के चेहरों पर राहत की मुस्कान दिखती है. शनिवार और रविवार के बीच देश के कई बड़े राज्यों-दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और हिमाचल में मौसम ने अचानक करवट ली है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
दिल्ली में उमस और बारिश की दोहरी चुनौती
राजधानी दिल्ली में शनिवार का दिन उमस भरा रहा. न्यूनतम तापमान 27.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 36 डिग्री के करीब रहने की संभावना है. हालांकि मौसम विभाग ने बताया है कि आसमान में बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में मध्यम बारिश हो सकती है. साथ ही 7 और 8 जुलाई को रुक-रुक कर आंधी, बिजली और बारिश की चेतावनी जारी की गई है. ऐसे में दिल्लीवासियों को घर से निकलते समय सतर्क रहना होगा.
उत्तर प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज
रविवार से उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश और गरज-चमक के आसार हैं. पश्चिमी यूपी के सहारनपुर, मेरठ, शामली, बागपत और अलीगढ़ में बादल घिरे हुए हैं और अगले कुछ घंटों में बारिश शुरू हो सकती है. वहीं लखनऊ, कानपुर, इटावा, कन्नौज, फतेहपुर और औरैया में भी बिजली गिरने के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. लोगों को चेतावनी दी गई है कि वे खुले इलाकों और खेतों में सावधानी बरतें.
हरियाणा-पंजाब में अचानक बदला मौसम
हरियाणा और पंजाब में शनिवार को मौसम ने तेज पलटी मारी. पटियाला, लुधियाना, मोहाली, चंडीगढ़ और रोपड़ जैसे जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है. उधर हरियाणा के करनाल, रोहतक, झज्जर, कैथल, सोनीपत, पानीपत और अंबाला में भी बादल घिरे हुए हैं और कुछ जगहों पर हल्की बारिश शुरू हो चुकी है. किसानों को फसलों की सुरक्षा और बिजली से बचाव की सलाह दी गई है.
राजस्थान में मानसून का कहर जारी
राजस्थान में मानसून पूरे रंग में है. बीते 24 घंटे में बूंदी के इंद्रगढ़ में 144 मिमी बारिश दर्ज की गई. जयपुर, भीलवाड़ा, नागौर, डूंगरपुर, उदयपुर, बाड़मेर, अलवर, सवाई माधोपुर जैसे जिलों में तेज बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी है. इन इलाकों में जलभराव और आंधी-तूफान के चलते जनजीवन प्रभावित हो सकता है. हालांकि, अच्छी बारिश से किसानों को राहत भी मिल रही है.
बिहार के 20 जिलों में बारिश का अलर्ट
बिहार में 7 जुलाई को बड़ा मौसम बदलाव देखने को मिल सकता है. गोपालगंज, सारण, बक्सर, पटना, गया, नवादा, कैमूर, किशनगंज और चंपारण जैसे जिलों में भारी बारिश के साथ 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. इन जिलों में वज्रपात का खतरा भी बना हुआ है, ऐसे में लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है.
हिमाचल में रेड अलर्ट, भूस्खलन का खतरा
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश ने हालात खराब कर दिए हैं. कांगड़ा, सिरमौर और मंडी जिलों में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. शिमला, सोलन, बिलासपुर, हमीरपुर और कुल्लू के कई हिस्सों में भूस्खलन और फ्लैश फ्लड की चेतावनी दी गई है. पर्यटकों और स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है. पहाड़ी इलाकों में फिलहाल ट्रैवल से बचने की अपील की गई है.