किसी भी फसल को लगाने से पहले ये बेहद जरूरी है कि उसके बीजों को अच्छे से एक समान गहराई में बोया गया हो. एक समय था जब किसान अपने हाथों से बीजों को बोते थे लेकिन आज के समय में बाजार में कई ऐसे कृषि उपकरण हैं जिनकी मदद से किसान मिट्टी में एक समान गहराई और दूरी पर बीजों को बो सकते हैं. साथ ही इन मशीनों की मदद से समय की भी बचत होती है और किसानों को भी कोई मेहनत नहीं करनी पड़ती है. इन्हीं मशीनों में से एक मशीन है ऑटोमेटिक सीडर. खबर में आगे जानेंगे कि कैसे काम करती है ये मशीन.
ऑटोमेटिक सीडर की खासियत
इस मशीन की मदद से बीजों को एक समान गहराई और दूरी पर बोने में मदद मिलती है साथ ही बीजों की अंकुरण दर में भी तेजी आती है. इसके साथ ही इस मशीन की खासियत है कि बीजों की पंक्तियों को जरूरत के हिसाब से लगाया जा सकता है. क्योंकि इसकी मदद से बीज अच्छे तरह से मिट्टी की गहराई में पहुंत जाते हैं तो फसल भी अच्छी उपज देती है. इसके साथ ही ये मशीन कम समय में बीजों को बोने का काम करती है.
मशीन के 3 प्रकार
- ट्रैक्टर से चलने वाली मशीन
ये मशीन ट्रैक्टर द्वारा खींची जाती है जिसको बड़े खेतों के लिए इस्तेमाल में लाया जाता है. - पशुओं से चलने वाली मशीन
ये मशीन छोटे खेतों में इस्तेमाल की जाती है जिसे गाय, बैल या ऊंट जैसे पशु खींचते हैं. - मिनी सीडर
मिनी सीडर मशीन मिनी ट्रैक्टर या पावर टिलर से चलाई जाती है. ये मशीम छोटे खेतों के लिए सबसे सही होती है.
कीमत और उपलब्धता
ऑटोमेटिक सीडर मशीन की कीमत किसान की जरूरत और बीज क्षमता के हिसाब से अलग-अलग होती है. उदाहरण के लिए पशुओं की मदद से चलने वाली 14 किग्रा बीज क्षमता वाली मशीन की कीमत 12 हजार तक हो सकती है जबकि मिनी ट्रैक्टर से चलने वाली 40 किग्रा बीज क्षमता वाली मशीन की कीमत लगभग 40 हजार तक हो सकती है. भारत में कई अलग-अलग ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म जैसे LeafConAgro, Bharat Agro Engineering, और Farmcan Agro से ऑटोमैटिक सीडर मशीन को खरीदा जा सकता है.