घर की सुंदरता बढ़ाता है ये इनडोर प्लांट, बीज निगम से सस्ते में खरीदें पौधा

हेलिकोनिया का एक पौधा बाजार में 340 रुपये का मिलता है. वहीं बीज निगम यह पौधा मात्र 250 रुपये में ही उपलब्ध कर रहा है. यानी बाजार से 90 रुपये सस्ता. आप चाहें तो इसे ऑनलाइन घर बैठे मंगवा सकते हैं.

अनामिका अस्थाना
नोएडा | Published: 14 Jun, 2025 | 07:36 PM

अगर आपको अपने घर को पौधों से सजाने का शौक है तो एक इनडोर प्लांट है जिसे अपने घर में रखकर घर की सुंदरता में चार चांद लगाए जा सकते हैं. इस इनडोर प्लांट का नाम है हेलिकोनिया का पौधा. यह एक ऐसा पौधा है जो अपने रंग-बिरंगे पत्तों और फूलों के लिए जाना जाता है. इसका इस्तेमाल मुख्य रूप से सजावट के लिए किया जाता है. आज के समय में गार्डन और रिजॉर्ट्स आदि में इसका इस्तेमाल सजावट के लिए किया जाता है. खबर में आगे बात करेंगे कि क्या है इस पौधे की खासियत और कहां से खरीद सकते हैं इसके पौधे.

बीज निगम से सस्ते में खरीदें पौधा

बहुत से ऐसे पौधे और फसलों के बीज होते हैं जिनकी कीमत बाजार में ज्यादा होती है जिसके कारण लोगों और किसानों के लिए उन्हें खरीद पाना मुश्किल होता है. ऐसे में राष्ट्रीय बीज निगम (National Seed Corporation) इन पौधों और बीजों को बाजार से कम कीमतों में उपलब्ध कराता है. बता दें कि हेलिकोनिया का एक पौधा बाजार में 340 रुपये का मिलता है. वहीं बीज निगम यह पौधा मात्र 250 रुपये में ही उपलब्ध कर रहा है. यानी बाजार से 90 रुपये सस्ता. आप चाहें तो इसे ऑनलाइन घर बैठे मंगवा सकते हैं.

National Seed Corporation

Heliconia Plant available online at cheaper price

क्या है इस पौधे की खासियत

हेलिकोनिया (Heliconia) जिसे फॉल्स बर्ड ऑफ पैराडाअज भी कहा जाता है, मूल रूप से मध्य और दक्षिण अमेरिका का पौधा है. यह एक सदाबहार और फूलदार पौधा है. इसकी ऊंचाइ करीब 3 फीट से लेकर 15 फीट तक हो सकती है. आमतौर पर इसके पौधों का रंग लाल, पीला, नारंगी, गुलाबी या हरा होता है. बात करें इसकी पत्तियों के आकार की तो इसकी पत्तियां केले के पत्तों जैसी लंबी और चौड़ी होती हैं.

पौधे की देखभाल का सही तरीका

हेलिकोनिया के पौधे को आप गमले में उगा सकते हैं जिसके लिए अच्छी जल निकासी वाली दोमट मिट्टी बेस्ट होती है. ये पौधा 20 से 35 डिग्री सेल्सियस तापमान में अच्छे से बढ़ता है. इसकी अच्छी ग्रोथ के लिए हफ्ते में 2 से 3 बार इसे जैविक खाद जरूर देनी चाहिए. समय-समय पर पौधे को जांचते रहें. अगर कोई पत्ती मुरझा या सूख रही है तो उसे काटकर हटा दें, ताकि पौधे का विकास लगातार होता रहे.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

अमरूद के उत्पादन में सबसे आगे कौन सा प्रदेश है?

Side Banner

अमरूद के उत्पादन में सबसे आगे कौन सा प्रदेश है?