दुधारू पशुओं को भूलकर भी न खिलाएं ये चीजें, दूध उत्पादन में आएगी गिरावट

बासी या फफूंद लगा चारा पशुओं के लिए विषैला साबित हो सकता है, जिससे अल्सर, अपच और दूध उत्पादन में गिरावट आती है.

दुधारू पशुओं को भूलकर भी न खिलाएं ये चीजें, दूध उत्पादन में आएगी गिरावट
Published: 22 Feb, 2025 | 09:36 AM

अगर आपकी गाय-भैंस ने अचानक दूध देना कम कर दिया है, तो सावधान हो जाइए. हो सकता है कि आप अपने दुधारू पशुओं की सेहत का ठीक से ध्यान नहीं रख रहे हों. दरअसल, अक्सर देखा जाता है कि गाय-भैंसों को घर में बचा हुआ भोजन या कोई भी हरा चारा खिला दिया जाता है, जो उनकी सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकता है.

पशुपालकों को यह जानना बहुत जरूरी है कि उन्हें अपने पशुओं को क्या नहीं खिलाना चाहिए. कुछ आहार ऐसे होते हैं, जो पाचन में समस्या पैदा कर सकते हैं, जिससे दूध की मात्रा और गुणवत्ता दोनों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. तो चलिए जानते हैं कि गाय-भैंस को किन चीजों से दूर रखना चाहिए.

ये चीजें न खिलाएं:

1. फफूंद लगा या बासी चारा

बासी या फफूंद लगा चारा पशुओं के लिए विषैला साबित हो सकता है, जिससे अल्सर, अपच और दूध उत्पादन में गिरावट आती है.

2. अधिक मात्रा में नमक

जरूरत से ज्यादा नमक देने से डिहाइड्रेशन और किडनी से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं. यदि देना हो तो संतुलित मात्रा में ही नमक दें, जो 0.5-1% तक होना चाहिए.

3. प्याज, लहसुन और अन्य तीखी चीजें

प्याज और लहसुन की तेज गंध दूध के स्वाद को खराब कर सकती है, जिससे दूध पीने वालों को असहजता महसूस हो सकती है. इसलिए आहार में तीखी और तेज गंध वाली चीजें न मिलाएं.

4. कच्चे आलू और हरे आलू के छिलके

हरे आलू में सोलानिन नामक विषैला पदार्थ होता है, जो पाचन तंत्र को नुकसान पहुंचा सकता है.

5. अधिक मात्रा में गेहूँ या आटा

पशुओं को अधिक गेहूं खिलाने से गैस और एसिडोसिस जैसी समस्याएँ हो सकती हैं, जिससे पशु सुस्त हो सकते हैं और दूध उत्पादन कम हो सकता है.

6. गन्ने का रस या अधिक मीठी चीजें

गन्ने का रस या ज्यादा मीठी चीजें पेट में अम्लता (Acidity) बढ़ा सकती हैं और लिवर को नुकसान पहुंचा सकती हैं.