राजस्थान में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. राज्य के पशुपालन विभाग में अस्थाई आधार पर बड़े पैमाने पर भर्तियां की जा रही हैं. पशुपालन विभाग ने 8 जिलों में कुल 625 पदों पर अस्थायी भर्ती का ऐलान किया है. इन भर्तियों को लेकर विभाग ने जिलेवार जानकारी, वेतनमान, आवेदन की प्रक्रिया और अंतिम तिथि की घोषणा कर दी है. आइए जानते हैं पूरी जानकारी, कितने पद किस जिले में, कितना मिलेगा वेतन, आवेदन प्रक्रिया और कब तक करना है आवेदन?
8 जिलों में होंगी नियुक्तियां
इसकी जानकारी देते हुए राजस्थान के पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने बताया कि जोधपुर, फलौदी, बाड़मेर, बालोतरा, जैसलमेर, पाली, सिरोही और जालौर जिलों में ये नियुक्तियां की जाएंगी. इन आठ जिलों में 125 पशु चिकित्सा अधिकारी और 500 पशुधन निरीक्षकों की जरूरत है. यह नियुक्ति अधिकतम तीन माह के लिए होगी या फिर राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) से चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति होने तक, जो भी पहले हो, तक जारी रहेगी.
इतने रुपये मिलेगा फिक्स वेतन
इन पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों को फिक्स वेतन मिलेगा. पशु चिकित्सा अधिकारी को प्रति माह 56,100 रुपये और पशुधन निरीक्षक को 26,300 रुपये दिए जाएंगे. यह वेतन अस्थाई आधार पर निर्धारित है और नियमित वेतनमान की श्रेणी में नहीं आता. बावजूद इसके, सरकारी नौकरी का अनुभव और सेवा रिकॉर्ड भविष्य की भर्तियों में फायदेमंद हो सकता है.
आवेदन की आखिरी तारीख 31 मई
पशु चिकित्सा अधिकारी बनने के इच्छुक अभ्यर्थियों को 31 मई 2025 को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे के बीच टोंक रोड, जयपुर स्थित पशुधन परिसर में उपस्थित होना होगा. साथ ही आवेदन पत्र और सभी मूल दस्तावेज भी लाना जरूरी होगा. वहीं, पशुधन निरीक्षक पद के लिए आवेदन उसी दिन संबंधित जिले के संयुक्त निदेशक, पशुपालन कार्यालय में जमा करने होंगे.
बालोतरा और फलौदी के लिए अलग व्यवस्था
बालोतरा और फलौदी जिले के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन की व्यवस्था अलग की गई है. बालोतरा के उम्मीदवारों को बाड़मेर स्थित संयुक्त निदेशक कार्यालय में आवेदन करना होगा, जबकि फलौदी के उम्मीदवारों को जोधपुर कार्यालय में आवेदन जमा करना होगा. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अपने जिले के अनुसार आवेदन की जगह और समय की पुष्टि कर लें.