जानें क्यों खास है बांग्लादेश की हिल्सा मछली, जिसे बचाने के लिए सरकार ने समुद्र में कड़ी की सुरक्षा

नोएडा | Published: 8 Oct, 2025 | 11:34 AM

बांग्लादेश ने अपनी राष्ट्रीय मछली हिल्सा की सुरक्षा के लिए समुद्र में 17 युद्धपोत और गश्ती हेलीकॉप्टर तैनात कर दिए हैं.  जानिए क्यों यह मछली इतनी खास है, कैसे यह भारत-बांग्लादेश के रिश्तों में अहम भूमिका निभाती है, और क्यों इसे बंगाल की संस्कृति में “मछलियों की रानी” कहा जाता है. देखें पूरा वीडियो.

Topics: