किसानों से एमएसपी पर मक्का खरीद शुरू, 31 जुलाई तक बेच सकते हैं किसान

Agriculture News Today Live Updates 16th June: यहां पर आपको कृषि से जुड़ी ताजा अपडेट मिलेंगी. मौसम, मॉनसूनी बारिश, राजनीति, कृषि विभाग की सरकारी योजनाओं, पीएम किसान और किसानों से जुड़े मुद्दों के साथ देश की ताजा अपडेट यहां पढ़ सकते हैं.

भारत मौसम विभाग (IMD) ने भविष्यवाणी की है कि दिल्ली में 19 जून तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. साथ ही गरज-चमक और बिजली गिरने की भी संभावना है. IMD ने 18 जून तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इसमें लोगों को चेतावनी दी गई है कि वे thunderstorms और तेज हवाओं के चलते सतर्क रहें और जितना हो सके घर के अंदर ही रहें.

नोएडा | Updated On: 16 Jun, 2025 | 10:58 PM
The liveblog has ended.
  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    16 Jun 2025 07:30 PM (IST)

    2030 तक जम्मू-कश्मीर को 1 ट्रिलियन रुपये की कृषि अर्थव्यवस्था बनाना है- एलजी मनोज सिन्हा

    जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शनिवार को कहा कि सरकार का लक्ष्य केंद्र शासित प्रदेश के प्रत्येक किसान को 2047 तक विकसित भारत बनने की दिशा में भारत की यात्रा में एक गौरवशाली हितधारक बनाना है. दक्षिण कश्मीर के खुदवानी-कुलगाम में SKUAST कश्मीर के फील्ड क्रॉप्स के लिए माउंटेन रिसर्च सेंटर में सिन्हा ने कहा कि यह एक व्यापक रणनीति है, जिसे 2030 तक जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश को 1 ट्रिलियन रुपये की मजबूत कृषि अर्थव्यवस्था बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है. उपराज्यपाल ने केंद्र शासित प्रदेश में एक लचीला, आधुनिक और समृद्ध कृषि परिदृश्य बनाने की दिशा में इस पहल के माध्यम से एक परिवर्तनकारी कदम को चिह्नित करने के लिए जुड़े लोगों के बहुमूल्य योगदान की सराहना की.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    16 Jun 2025 07:15 PM (IST)

    सीएम को काला झंडा दिखाने की कोशिश करने वाले 17 गन्ना किसान हिरासत में

    तमिलनाडु के तंजावुर की पुलिस ने बताया कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के काफिले को काले झंडे दिखाने की कोशिश करने पर सोमवार को 17 गन्ना किसानों को हिरासत में लिया गया. स्टालिन आधिकारिक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए इस जिले में थे. पुलिस के अनुसार, किसान मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें एक स्थानीय निजी चीनी मिल से बकाया राशि के बारे में बताना चाहते थे और मामले को सुलझाने के लिए सरकार से मदद मांगना चाहते थे. (पीटीआई)

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    16 Jun 2025 07:03 PM (IST)

    यूपी सरकार ने पेयजल संबंधी 90 फीसदी शिकायतों का किया तुरंत निपटारा

    यूपी सरकार के जनता फर्स्ट मॉडल की बदौलत पेयजल आपूर्ति से जुड़ी जन शिकायतों के निस्तारण में बड़ी उपलब्धि दर्ज की गई है. प्रदेश सरकार ने पेयजल संबंधित समस्याओं पर संवेदनशीलता और तत्परता दिखाते हुए 90 फीसदी शिकायतों का त्वरित समाधान किया है. इस पहल से अब तक 38 हजार से अधिक नागरिकों को बड़ी राहत मिली है. रोड कटिंग की 4 हजार से अधिक शिकायतों का समाधान किया गया, जबकि जल गुणवत्ता की 400 से अधिक शिकायतें दूर की गईं.

    अनियमित जल आपूर्ति की 10,000 से अधिक समस्याओं का निस्तारण कर योगी सरकार ने नया मानक स्थापित किया है. सरकार ने 4,500 से अधिक पाइप लाइन रिसाव की समस्याओं को शीघ्र हल किया. अन्य 18 हजार से अधिक शिकायतों को निस्तारित किया गया है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    16 Jun 2025 06:46 PM (IST)

    किसान मुद्दों को लेकर सरकार गंभीर नहीं है, राकेश टिकैत ने सरकार से पूछे 11 सवाल

    उत्तराखंड के जनपद हरिद्वार में आयोजित भारतीय किसान यूनियन के तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर (किसान कुंभ) के आज प्रथम दिवस वीआईपी घाट और लाल कोठी पर समीक्षा बैठक की गई. राष्ट्रीय चिंतन शिविर में कई प्रदेशों के किसानों ने हिस्सा लिया और अपनी समस्याओं को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि किसान मुद्दों को लेकर सरकार गंभीर नहीं है.

    बेरोजगारी स्वास्थ्य महंगाई जैसी समस्याएं आने वाले समय में विकराल रूप धारण करेंगे किसान कर्ज में दब चुका है. ऐसी स्थिति में उसे आत्महत्या करनी पड़ रही है. सरकार के 11 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं इसे लेकर हमारे सरकार से यह 11 सवाल है. सरकार के 11 साल/ हमारे 11 सवाल का पत्र जारी किया गया. केन्द्र सरकार को सत्ता चलाते हुए 11 वर्ष पूर्ण हो गये हैं, लेकिन देश का किसान, मजदूर, आदिवासी, दलित, शोषित, पिछडा वर्ग आज भी अपने वजूद को तलाश रहा है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    16 Jun 2025 06:40 PM (IST)

    किसानों से एमएसपी पर मक्का खरीद शुरू, 31 जुलाई तक बेच सकते हैं किसान

    उत्तर प्रदेश सरकार पहली बार किसानों से सीधे न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर मक्का खरीद रही है. राज्य सरकार ने एक बयान में कहा कि खरीद 15 जून से शुरू हुई है और 31 जुलाई तक जारी रहेगी. साथ ही कहा कि खरीद केंद्रों पर सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक खरीद की जाएगी. बयान के अनुसार, विपणन वर्ष 2024-25 में किसानों से 2,225 रुपये प्रति क्विंटल की दर से मक्का खरीदा जाएगा.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    16 Jun 2025 06:16 PM (IST)

    अगले कुछ दिनों में मध्य और पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों को कवर करेगा मॉनसून

    IMD हिमाचल प्रदेश के वरिष्ठ वैज्ञानिक शोभित कटियार ने कहा, "पिछले 24 घंटों में हिमाचल में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिली है. पिछले 24 घंटों में कुछ जगहों पर गरज के साथ छींटे भी दर्ज किए गए हैं. कहीं भी लू की स्थिति दर्ज नहीं की गई है. आज और कल शिमला, सिरमौर, सोलन और उत्तर पश्चिम के चंबा, मंडी, कांगड़ा समेत दक्षिण पूर्वी हिमाचल में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकते हैं. इन सभी जिलों में हमने येलो अलर्ट जारी किया है. 20 तारीख के बाद बारिश बढ़ेगी, 21, 22 को कई जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. मानसून की बात करें तो अगले कुछ दिनों में यह मध्य भारत और पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों को कवर करने वाला है."

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    16 Jun 2025 05:52 PM (IST)

    राज्य में हम पशुपालन क्षेत्र को मजबूती देने में जुटे हैं- सीएम

    हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा पशुपालन क्षेत्र को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से उठाए गए विभिन्न कदम ग्रामीण आर्थिकी को बढ़ावा देने में कारगर साबित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में मोबाइल वैटरनरी यूनिट के माध्यम से पशुओं का इलाज़ किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रतिदिन लगभग 38 हजार 400 पशुपालकों से 2 लाख 25 हजार लीटर गाय का दूध 51 रूपए प्रति लीटर के समर्थन मूल्य पर खरीद रही है. इसके अलावा एक हजार 4 सौ 82 पशुपालकों से 7 हजार 8 सौ लीटर भैंस का दूध 61 रूपए प्रति लीटर समर्थन मूल्य पर गुणवत्ता के आधार पर खरीदा जा रहा है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    16 Jun 2025 05:19 PM (IST)

    राहुल गांधी के प्रयासों का परिणाम है कि सरकार को जाति जनगणना के लिए झुकना पड़ा- अधीर रंजन

    दिल्ली: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "राहुल गांधी के अथक प्रयासों का यह परिणाम है कि मोदी सरकार को झुकना पड़ा और कहना पड़ा कि वे जनगणना करेंगे और जाति जनगणना करेंगे. हमारी मांग स्पष्ट है कि मुद्दे को भटकाने की कोशिश न की जाए, हमने जाति जनगणना की मांग की है. इसके कारण, कांग्रेस पार्टी के खिलाफ बहुत सारी गालियां, टिप्पणियां, आलोचनाएं सुनने को मिली हैं कि केवल 4 जातियां हैं और कोई अन्य जातियां नहीं हैं, जो अन्य जातियों की बात करते हैं वे भारत को विभाजित करने की बात कर रहे हैं.

    अब वही भाजपा जिसने हमारी जाति जनगणना की मांग को लेकर हम पर कई आरोप लगाए थे कि कांग्रेस, राहुल गांधी भारत को कमजोर करने के लिए जाति जनगणना की बात कर रहे हैं, लेकिन धीरे-धीरे अब उन्हें एहसास हुआ कि यह काम नहीं करेगा और खासकर बिहार चुनाव को देखते हुए उन्होंने जाति जनगणना की घोषणा की ताकि वे इसका सारा श्रेय ले सकें."

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    16 Jun 2025 04:38 PM (IST)

    लालू यादव को क्या हो गया है, पिछड़ों की बात सिर्फ पाखंड और दिखावा है - शिवराज सिंह

    पटना, बिहार: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "आज अमर शहीद बुद्धू नोनिया के जन्म शताब्दी का दिन है, मैं उन्हें प्रणाम करता हूं. देश की आजादी के लिए नोनिया समाज के सपूत ने अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया था. मैं प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह को धन्यवाद करता हूं कि आज ही के दिन जातिगत जनगणना की तारीखें घोषित कर दी गई है. हम जो कहते हैं वह करते हैं." उन्होंने आगे कहा, "मेरे मन में अफसोस है कि लालू यादव को क्या हो गया है, पिछड़ों की बात सिर्फ पाखंड और दिखावा है, जिन्होंने भारत को संविधान दिया ऐसे भारत रत्न बाबासाहब अम्बेडकर का आप अपमान करते हैं. यह लालू यादव और RJD के असली इरादे उजागर करता है कि हाथी के दांत खाने के अलग और दिखाने के अलग हैं."

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    16 Jun 2025 04:31 PM (IST)

    ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने नियुक्ति मेले में 964 से अधिक नियुक्ति पत्र सौंपे

    भुवनेश्वर: ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने नियुक्ति मेले में 964 से अधिक नियुक्ति पत्र सौंपे. मोहन चरण माझी ने कहा, "आज ओडिशा के पर्व राज संक्रांति का आखिरी दिन है और आज पूरे ओडिशा में लोग राज संक्रांति मना रहे हैं. इसी क्रम में हमने नियुक्ति मेला के तहत 964 नियुक्ति पत्र दिए हैं. हमारी नई सरकार आने के बाद हमने अपने घोषणापत्र के अनुसार 28,446 सरकारी नौकरियों में नियुक्तियां दी हैं. आने वाले समय में हम और नियुक्तियां देंगे. निश्चित रूप से हम एक समृद्ध ओडिशा, एक विकसित ओडिशा बनाएंगे."

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    16 Jun 2025 04:15 PM (IST)

    राजस्थान में प्री-मॉनसून की बारिश का आगाज, गर्मी से मिली राहत

    राजस्थान में प्री-मॉनसून की बारिश का दौर शुरू हो चुका है. राज्य के अधिकतर जिलों में रविवार को बारिश दर्ज की गई. बरसात के बाद तापमान में भी गिरावट रिकॉर्ड की गई. राजधानी जयपुर में दोपहर बाद मौसम बदला और शहर के कई इलाकों में बारिश का दौर चला. देर रात भी कई जगह बारिश हुई. भीलवाड़ा में रात को कई जगह तेज तो कुछ स्थानों पर रिमझिम बरसात हुई. झुंझुनूं के मुकुंदगढ़ और सुलताना कस्बों में बरसात हुई और कई इलाकों में बादल छाए रहे. बाड़मेर में आज भी बादल छाए हुए हैं. रात को ज़िला मुख्यालय सहित ज़िले के कई गांवों में आंधी के साथ हल्की से मध्यम बरसात हुई. इससे भीषण गर्मी से कुछ राहत मिली.

    मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार सोमवार को उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, कोटा, भरतपुर और जयपुर संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद बिजली चमकने, 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने और बारिश की संभावना है. उदयपुर और जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बरसात हो सकती है. 20 जून से बारिश की गतिविधियों में और बढोरती होगी.

  • Posted By: Kisan India

    16 Jun 2025 04:00 PM (IST)

    शिवराज सिंह चौहान वादा- बिहार के हर गरीब को मिलेगा पक्का मकान

    पटना के बापू सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बिहार के गरीबों के लिए बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा कि अब बिहार में हर गरीब को पक्का मकान मिलेगा, यह मामा का वादा है. शिवराज ने नोनिया समाज को संबोधित करते हुए बुद्धू नोनिया जैसे स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया और कहा कि बिहार की धरती पर जन्मे इन वीरों का सम्मान किया जाना चाहिए. साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया कि जब भी जरूरत पड़ी, वह इस समाज के लिए हाजिर रहेंगे. उनके मुताबिक, केंद्र और राज्य सरकार मिलकर बिहार के हर गरीब के जीवन में बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

  • Posted By: Kisan India

    16 Jun 2025 03:45 PM (IST)

    हरियाणा में धान की सीधी बुवाई पर मिलेगा भारी अनुदान, 12 जिलों के किसान उठा सकते हैं लाभ

    हरियाणा सरकार ने खरीफ सीजन के लिए किसानों को बड़ी राहत दी है. अगर आप धान की सीधी बुवाई यानी DSR तकनीक अपनाते हैं, तो सरकार से आपको अच्छा-खासा अनुदान मिल सकता है. यह योजना फिलहाल राज्य के 12 जिलों में लागू की गई है. इसका फायदा लेने के लिए किसानों को 10 जुलाई 2025 तक कृषि विभाग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इस तकनीक से जहां पानी की बचत होती है, वहीं मजदूरी पर खर्च भी कम आता है. यानी अनुदान के साथ-साथ खेती भी सस्ती और आसान हो जाएगी.

  • Posted By: Kisan India

    16 Jun 2025 03:30 PM (IST)

    हिमाचल में 44 मोबाइल वेटनरी यूनिट्स तैनात, एक कॉल पर मिलेगा इलाज

    हिमाचल प्रदेश में अब पशुपालकों को अपने मवेशियों के इलाज के लिए इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं होगी. सरकार ने राज्यभर में 44 मोबाइल वेटनरी यूनिट्स तैनात कर दी हैं, जो जरूरत पड़ने पर सीधे पशुपालकों के घर जाकर इलाज करेंगी. इसके लिए टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 1962 पर कॉल करना होगा. यह सुविधा खास तौर से ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों के लिए शुरू की गई है, जहां पशु चिकित्सकीय सुविधाएं कम थीं. सरकार के इस कदम से हजारों पशुपालकों को बड़ी राहत मिलेगी और पशुओं की समय पर देखभाल हो सकेगी.

  • Posted By: Kisan India

    16 Jun 2025 03:30 PM (IST)

    अंबिका नदी उफान पर, देवधा डैम के 20 गेट खोले-16 गांवों में अलर्ट जारी

    गुजरात के नवसारी जिले में मानसूनी बारिश का कहर जारी है. गणदेवी तालुका स्थित अंबिका नदी पर बने देवधा टाइडलर डैम के 20 गेट खोल दिए गए हैं, जिससे नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है. एहतियातन आसपास के 16 गांवों को अलर्ट पर रखा गया है. प्रशासन ने ग्रामीणों, खासकर किसानों और मछुआरों से नदी के किनारे न जाने की अपील की है. मौसम विभाग ने पूरे क्षेत्र के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है.

  • Posted By: Kisan India

    16 Jun 2025 03:15 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश में पहली बार मक्का की एमएसपी पर सरकारी खरीद शुरू

    उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए रबी सीजन में पहली बार मक्का की सरकारी खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर शुरू कर दी है. 15 जून से शुरू हुई यह खरीद 31 जुलाई तक चलेगी. इस दौरान राज्य के 22 जिलों में बनाए गए खरीद केंद्रों पर सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मक्का की खरीद की जाएगी. किसानों को 2225 रुपये प्रति क्विंटल की दर से भुगतान किया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में औरैया में किसानों से मुलाकात कर उन्हें यह भरोसा दिलाया था कि सरकार उनके हित में हर संभव कदम उठा रही है. खरीदी गई उपज का भुगतान किसानों के आधार से जुड़े बैंक खाते में सीधे भेजा जाएगा. किसान ‘UP KISAN MITRA’ ऐप या वेबसाइट fcs.up.gov.in के जरिए रजिस्ट्रेशन कर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.

  • Posted By: Kisan India

    16 Jun 2025 03:00 PM (IST)

    हिमाचल बैंक फ्रॉड में छात्र का इस्तेमाल, खाते में डाली गई ठगी की रकम

    हिमाचल प्रदेश के राज्य सहकारी बैंक में हुए 11.55 करोड़ रुपये की ठगी मामले में अब चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. जांच में पता चला है कि साइबर ठगों ने यूपी के एक कॉलेज छात्र को सिर्फ 5 हजार रुपये का लालच देकर उसके खाते में 9.97 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए. यह रकम ठगी से निकाली गई थी. छात्र का नाम यश धूरिया है और वह उत्तर प्रदेश के अलीगंज में इंडियन बैंक का खाता धारक है. पुलिस ने अब आरोपी छात्र को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ जारी है. इस पूरे मामले ने बैंकिंग सुरक्षा पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं.

  • Posted By: Kisan India

    16 Jun 2025 02:45 PM (IST)

    दिल्ली में बुलडोजर ऑपरेशन जारी, अशोक विहार के जेलर वाला बाग में DDA ने झुग्गियां ढहीं

    दिल्ली-एनसीआर में आज फिर प्रशासन का बुलडोजर चला. अशोक विहार के जेलर वाला बाग इलाके में दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की टीम ने कई अवैध झुग्गियों को ध्वस्त कर दिया. कार्रवाई के लिए दिल्ली पुलिस और भारी सुरक्षा बल भी मौजूद हैं, ताकि व्यवस्था बनी रहे और किसी तरह की अप्रिय घटना न हो. अभी भी बुलडोजर और सुरक्षा टीम इलाके में तैनात हैं और आगे की कार्रवाई जारी है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    16 Jun 2025 02:25 PM (IST)

    झारखंड का लक्ष्य जैविक खेती के लिए एक प्रमुख राज्य बनना - कृषि मंत्री

    झारखंड का लक्ष्य आने वाले वर्षों में जैविक खेती के लिए एक प्रमुख राज्य बनना है, राज्य की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने शनिवार को कहा. उन्होंने कहा कि राज्य के किसानों को जैविक खेती के सर्वोत्तम तरीकों को सीखने के लिए जल्द ही सिक्किम और मध्य प्रदेश जैसे विभिन्न राज्यों में भेजा जाएगा. झारखंड में एक क्रेता-विक्रेता बैठक को संबोधित करते हुए तिर्की ने कहा, "झारखंड में जैविक खेती अभी शुरुआती चरण में है. हालांकि, विभाग किसानों को जैविक तरीकों को अपनाने के लिए सक्रिय रूप से प्रोत्साहित कर रहा है. हमें उम्मीद है कि अगले कुछ वर्षों में झारखंड को एक अग्रणी जैविक खेती राज्य के रूप में मान्यता मिलेगी."

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    16 Jun 2025 02:10 PM (IST)

    केरल में मानसून का कहर: उत्तरी जिलों में बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त, रेल सेवाएं प्रभावित

    केरल में लगातार हो रही मानसूनी बारिश ने सोमवार को भी कहर बरपाया, जिससे सड़क और रेल यातायात सहित सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ. उत्तरी जिलों में बारिश का कहर सबसे ज्यादा रहा, नदियों और अन्य जल निकायों में जल स्तर बढ़ गया. कन्नूर और कासरगोड सहित कई जिलों में बाढ़ का पानी घरों में घुसने के कारण कई निवासियों को राहत शिविरों में जाने के लिए मजबूर होना पड़ा.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    16 Jun 2025 01:50 PM (IST)

    मध्य महाराष्ट्र और कोकण में मूसलधार बारिश से जनजीवन प्रभावित

    मध्य महाराष्ट्र और कोकण क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. रत्नागिरी जिले में पिछले दो दिनों से हो रही मूसलधार बारिश के कारण कई नदियाँ खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं और जिले के कई हिस्सों में सड़कें जलमग्न हो गई हैं.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    16 Jun 2025 01:35 PM (IST)

    उद्यानिकी और फूड प्रॉसेसिंग में 30 जून तक विशेष पंजीयन अभियान

    मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं का लाभ पात्र किसानों को उपलब्ध कराये जाने हेतु 30 जून तक विशेष पंजीयन अभियान चलाया जा रहा है. जिले के किसान उद्यानिकी योजनाओं अंतर्गत लाभ लेने हेतु विभाग के mpfsts portal पर पंजीयन /आवेदन कर सकते हैं. पंजीयन हेतु आवश्यक दस्तावेज जैसे-फोटो, आधार कार्ड, बैंक पास बुक, खसरा बी-1, अजा/अजजा वर्ग हेतु प्रमाण पत्र होना चाहिए.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    16 Jun 2025 01:25 PM (IST)

    MSP पर दूध की खरीद शुरू, 38 हजार पशुपालकों ने बेचा 2.25 लाख लीटर दूध

    मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा पशुपालन क्षेत्र को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से उठाए गए विभिन्न कदम ग्रामीण आर्थिकी को बढ़ावा देने में कारगर साबित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में मोबाइल वैटरनरी यूनिट के माध्यम से पशुओं का इलाज़ किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रतिदिन लगभग 38 हजार 400 पशुपालकों से 2 लाख 25 हजार लीटर गाय का दूध 51 रूपए प्रति लीटर के समर्थन मूल्य पर खरीद रही है. इसके अलावा एक हजार 4 सौ 82 पशुपालकों से 7 हजार 8 सौ लीटर भैंस का दूध 61 रूपए प्रति लीटर समर्थन मूल्य पर गुणवत्ता के आधार पर खरीदा जा रहा है.

  • Posted By: Kisan India

    16 Jun 2025 01:15 PM (IST)

    अमरोहा में पटाखा फैक्टरी में जोरदार धमाका, 4 की मौत, कई लोग मलबे में दबे

    उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में सोमवार को एक पटाखा फैक्टरी में जोरदार विस्फोट हुआ. हादसा अतरासी गांव में स्थित एक अवैध रूप से चल रही फैक्टरी में हुआ, जहां धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई. अब तक 4 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई अन्य मलबे में दबे होने की आशंका है. मौके पर पहुंची पुलिस और राहत टीमें बचाव कार्य में जुटी हैं. गांव में हड़कंप मचा हुआ है और घायलों को अस्पताल भेजा जा रहा है. घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

  • Posted By: Kisan India

    16 Jun 2025 01:00 PM (IST)

    हांगकांग से दिल्ली आ रही ड्रीमलाइनर उड़ान बीच रास्ते लौटी वापस

    बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर एक बार फिर तकनीकी गड़बड़ी को लेकर चर्चा में है. हांगकांग से दिल्ली आ रही Air India की फ्लाइट AI315 को उड़ान के दौरान तकनीकी समस्या के संदेह के चलते वापस लौटना पड़ा. एयर इंडिया की यह फ्लाइट उसी ड्रीमलाइनर मॉडल से संचालित हो रही थी, जो 12 जून को अहमदाबाद में हादसे का शिकार हुआ था. तकनीकी एहतियात बरतते हुए पायलट ने विमान को सुरक्षित हांगकांग वापस लौटाया. पिछले कुछ दिनों में कई अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स में ऐसी तकनीकी घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे यात्रियों की चिंता बढ़ रही है.

  • Posted By: Kisan India

    16 Jun 2025 12:45 PM (IST)

    2027 में होगी डिजिटल जनगणना, 35 लाख कर्मी जुटेंगे मोबाइल ऐप से जानकारी लेने में

    देश में जनगणना को लेकर बड़ी घोषणा हो गई है. आज सोमवार को भारत की 16वीं जनगणना और जातिगत गणना की अधिसूचना जारी कर दी गई. यह जनगणना पूरी तरह डिजिटल होगी, जिसमें मोबाइल ऐप के जरिए 16 भाषाओं में आंकड़े जुटाए जाएंगे. करीब 35 लाख कर्मचारी इस प्रक्रिया में शामिल होंगे. गृह मंत्री अमित शाह ने जनगणना की तैयारियों की समीक्षा करते हुए बताया कि जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड और हिमाचल में यह काम 1 अक्टूबर 2026 से, जबकि देश के बाकी हिस्सों में 1 मार्च 2027 से शुरू होगा. यह जनगणना दो चरणों में होगी पहले घरों की जानकारी और फिर जनसंख्या का ब्यौरा. 2011 के बाद अब 16 साल बाद यह जनगणना होने जा रही है.

  • Posted By: Kisan India

    16 Jun 2025 12:30 PM (IST)

    मजदूरों से भरी बस खाई में पलटी, 30 घायल, बच्चों समेत 80 लोग थे सवार

    सोमवार तड़के बांदा के बबेरू थाना क्षेत्र के मुरवल गांव के पास मजदूरों से भरी एक प्राइवेट बस गहरी खाई में जा गिरी. प्रतापगढ़ से लौट रही इस बस में करीब 80 मजदूर सवार थे, जिनमें दस से अधिक बच्चे भी शामिल थे. हादसे में करीब 30 लोग घायल हो गए. चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया गया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस चालक नशे में था और बार-बार चेतावनी के बावजूद तेज रफ्तार से बस चला रहा था. हादसे के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई.

  • Posted By: Kisan India

    16 Jun 2025 12:15 PM (IST)

    लखनऊ एयरपोर्ट पर हादसा टला, लैंडिंग के दौरान सऊदी विमान के पहिए से निकला धुआं

    लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब जेद्दा से आए सऊदी एयरलाइंस के विमान के लैंडिंग के दौरान पहिए से अचानक चिंगारी और धुआं निकलने लगा. विमान में करीब 250 हज यात्री सवार थे. पायलट ने तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल को सूचना दी, जिसके बाद एयरपोर्ट पर मौजूद फायर टीम ने मौके पर पहुंचकर पानी का छिड़काव कर स्थिति को काबू में लिया. सभी यात्री सुरक्षित हैं और किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है. समय रहते फायर टीम के पहुंचने से एक बड़ा हादसा टल गया. विमान अभी भी लखनऊ एयरपोर्ट पर खड़ा है और जांच जारी है.

     

  • Posted By: Kisan India

    16 Jun 2025 12:00 PM (IST)

    रामनाथपारा श्मशान घाट में होगा विजय रूपाणी का अंतिम संस्कार, शाम 5 बजे निकलेगी शवयात्रा

    राजकोट के रामनाथपारा श्मशान घाट के अध्यक्ष ने जानकारी दी है कि पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का अंतिम संस्कार इसी घाट पर किया जाएगा. उन्होंने बताया कि शाम 5 बजे उनके आवास से शवयात्रा निकलेगी और करीब 6 बजे अग्नि संस्कार किया जाएगा. श्मशान घाट पर अंतिम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी बनी हुई है.

  • Posted By: Kisan India

    16 Jun 2025 11:45 AM (IST)

    ब्रिटेन के विशेषज्ञ पहुंचे अहमदाबाद, बोले- 'स्थिति वैसी ही जैसी आप देख रहे हैं'

    15 जून को अहमदाबाद में हुए हादसे के निरीक्षण के लिए ब्रिटेन से आए एक विशेषज्ञ मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद संक्षिप्त प्रतिक्रिया में कहा, "शायद हम बाद में बात कर पाएंगे... हमने वही देखा जो आप लोग देख सकते हैं. यह बिल्कुल वैसा ही है जैसा आप यहां से देख सकते हैं." फिलहाल विशेषज्ञ टीम जांच में जुटी है और विस्तृत रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है.

  • Posted By: Kisan India

    16 Jun 2025 11:30 AM (IST)

    सीएसआई के रवैये से नाराज सफाई कर्मी हड़ताल पर, शहर में 80 टन कचरा जमा

    फतेहाबाद में नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों ने सोमवार सुबह हड़ताल का बिगुल बजा दिया. डोर-टू-डोर कचरा उठान और सफाई कार्य पूरी तरह ठप हो गया है. कर्मचारियों ने नगर परिषद कार्यालय के सामने धरना शुरू कर दिया है. उनकी नाराजगी का कारण है – मुख्य सफाई निरीक्षक (CSI) सतपाल सैनी का लगातार दुर्व्यवहार और रविवार को भी जबरन ड्यूटी लगाने का दबाव.

  • Posted By: Kisan India

    16 Jun 2025 11:15 AM (IST)

    पुणे में भीड़ और वाहनों के जाम से ढहा पुराना पुल, 4 की मौत, बचाव जारी

    पुणे के मावल में इंद्रायणी नदी पर बना 32 साल पुराना पैदल पुल रविवार दोपहर भीड़ और वाहनों के जाम की वजह से अचानक ढह गया. हादसे में चार लोगों की मौत हुई और करीब 18 घायल बताए जा रहे हैं. कई पर्यटक और स्थानीय लोग अचानक संकरे रास्ते पर इकट्ठा हो गए थे, जबकि चेतावनी बोर्ड नजरअंदाज कर रहे थे. भारी बारिश से नदी का बहाव तेज था, जिससे बचाव कार्य और मुश्किल हो गया. स्थानीय पुलिस, NDRF और ग्रामीण मिलकर राहत और बचाव में जुटे हैं, घायल लोगों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. लोगों से अपील है कि प्रभावित मार्गों पर ना जाएं और अधिकारियों के निर्देशों का पालन करें.

  • Posted By: Kisan India

    16 Jun 2025 11:00 AM (IST)

    दिल्ली में कोरोना लहर का असर: एक दिन में तीन मौतें, कुल आंकड़ा 11 पहुंचा

    दिल्ली में कोरोना की नई लहर ने फिर से चिंता बढ़ाई है. पहली बार एक ही दिन में तीन मरीजों का निधन हुआ, जिससे अब तक की मौतों का आंकड़ा 11 पर पहुंच गया है. इनमें अधिकांश बुजुर्ग और सह-रुग्णता वाले थे. अस्पतालों में बिस्तर और ऑक्सीजन की उपलब्धता की स्थिति पर नजर रखी जा रही है. लोगों से बस यही अपील है कि सूबे में मास्क और दूरी के नियम न भूलें, लक्षण दिखें तो तुरंत टेस्ट कराएं और डॉक्टर की सलाह अनुसार इलाज शुरू करें.

  • Posted By: Kisan India

    16 Jun 2025 10:45 AM (IST)

    8 स्थलों पर योग अभ्यास, कर्तव्य पथ पर देश के बड़े नेता भी शामिल होंगे

    नई दिल्ली में योग दिवस की तैयारी जोरों पर है. एनडीएमसी ने कर्तव्य पथ, शांति पथ लॉन, लोधी गार्डन, तालकटोरा गार्डन, न्यू मोती बाग, संजय झील, सिंगापुर पार्क और सेंट्रल पार्क कनॉट प्लेस पर कार्यक्रम आयोजित किए हैं. प्रैक्टिस पहले ही शुरू हो चुकी है और कुल मिलाकर करीब 6000 लोग शामिल होने की उम्मीद है. कर्तव्य पथ पर सबसे बड़ी भीड़ जुटने की संभावना है, जहां देश के वरिष्ठ नेता और अधिकारी भी पहुंचेंगे. टी-शर्ट, योग मैट, पानी और चिकित्सा व्यवस्था समेत सभी सुविधाएं जुटाई जा चुकी हैं. आयोजक लोगों को समय पर पहुंचने और कोविड सुरक्षा का ख्याल रखने की सलाह दे रहे हैं, ताकि सब मिलकर स्वस्थ और उत्साहपूर्वक योग दिवस मना सकें.

  • Posted By: Kisan India

    16 Jun 2025 10:30 AM (IST)

    भोपाल में सरकारी स्कूल आज खुलेंगे, गर्मी की वजह से कुछ प्राइवेट स्कूलों ने खोलने की तारीख टाली

    भोपाल समेत मध्य प्रदेश के सभी सरकारी स्कूल डेढ़ महीने की गर्मी की छुट्टी के बाद आज, 16 जून से खुल रहे हैं. हालांकि भीषण गर्मी को देखते हुए कई प्राइवेट स्कूलों ने माता-पिता को संदेश भेजकर बताया कि वे 23 जून से क्लास शुरू करेंगे. कक्षा 9 से 12 तक की पढ़ाई सामान्य कार्यक्रम के अनुसार ही चल रही है. जिला शिक्षा अधिकारी के अनुसार सरकार ने किसी स्कूल बंद करने का आदेश नहीं दिया, इसलिए सरकारी स्कूल समय से खुल रहे हैं. वहीं, कुछ वर्गों के बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए निजी स्कूलों ने शुरुआत में देरी की है. कांग्रेस के प्रतिनिधि ने 1 जुलाई से नया सत्र शुरू करने का भी सुझाव रखा है, लेकिन फिलहाल तारीख वही है. माता-पिता और शिक्षक लू और उमस से बचाव के इंतज़ामों पर नजर रख रहे हैं, ताकि बच्चों की ड्यूटी शेड्यूल में राहत और सुरक्षा बनी रहे.

  • Posted By: Kisan India

    16 Jun 2025 10:15 AM (IST)

    आगरा में प्री-मानसून की झमाझम बारिश से गर्मी में मिली राहत

    आगरा में सोमवार की सुबह अचानक हुई जोरदार बारिश ने भीषण गर्मी से तसल्ली भरी राहत दी. घने बादलों के साथ हुई बारिश ने तापमान गिरा दिया अब अधिकतम 38.4°C दर्ज हुआ, जबकि न्यूनतम 29.2°C रहा. उमस में भी कमी आई है. मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी में 17-20 जून के बीच प्री-मानसून की तैयारी दिखाई थी, लेकिन आगरा में यह दस्तक एक दिन पहले ही पहुंच गई. अगले 2-3 दिन भी बारिश के कुछ अवसर बने रह सकते हैं, जिससे गर्मी से जूझ रहे स्थानीय लोग राहत की अवधि पा सकेंगे.

  • Posted By: Kisan India

    16 Jun 2025 10:00 AM (IST)

    शिमला के चेरी उत्पादक क्षेत्रों में मौसम का कहर, फसल कम होने से चिंता

    हिमाचल के चेरी बागानों में इस साल मौसम ने धोखा दिया है और फसल काफी कम हुई है.शिमला जिले के फागू, ठियोग, कंडियाली, कुमारसैन और नारकंडा जैसे इलाकों में बारिश, बेमौसम गर्मी और जलवायु उतार-चढ़ाव से पैदावार गिरने से किसान परेशान हैं. भले ही 400–600 रुपये प्रति किलोग्राम के अच्छे दाम मिल रहे हों, पर भारी इनपुट लागत निकालना मुश्किल है. नारकंडा के जीत राम कहते हैं कि उम्मीद के मुताबिक बक्से नहीं भर पाए, कई खेतों की चेरी समय से पहले गिर गई या फट गई.दूसरी ओर श्रमिकों के लिए भी चेरी का मौसम आय का अवसर था, जो अब प्रभावित हुआ है.

  • Posted By: Kisan India

    16 Jun 2025 09:45 AM (IST)

    ईरान संकट: भारतीय छात्रों ने लगाई घर वापसी की गुहार, बोले- ‘तीन रातों से सो नहीं पाए’

    ईरान में बढ़ते इस्राइली हमलों के बीच वहां फंसे भारतीय छात्रों की चिंताएं बढ़ गई हैं. तेहरान में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे कई छात्र लगातार धमाकों के कारण बेसमेंट में छिपकर दिन गुजार रहे हैं. जम्मू-कश्मीर के छात्र इम्तिसाल मोहिदीन ने कहा कि "तीन रातों से सो नहीं पाए, हर पल धमाके हो रहे हैं." भारतीय दूतावास ने सभी नागरिकों को घर के अंदर रहने और आधिकारिक अपडेट्स पर नजर बनाए रखने की सलाह दी है. छात्र भारत सरकार से तत्काल निकासी की मांग कर रहे हैं.

  • Posted By: Kisan India

    16 Jun 2025 09:30 AM (IST)

    एयर इंडिया हादसा: पूर्व CM विजय रूपाणी का आज राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

    गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का अंतिम संस्कार आज दोपहर राजकोट में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. रूपाणी का निधन 12 जून को हुए एयर इंडिया विमान हादसे में हुआ था. मंत्री ऋषिकेश पटेल ने बताया कि डीएनए सैंपल से पुष्टि के बाद पार्थिव शरीर परिजनों को सौंपा जाएगा. अब तक इस भीषण हादसे में 274 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है.

  • Posted By: Kisan India

    16 Jun 2025 09:15 AM (IST)

    इंद्रायणी नदी पर पुल ढहा, 20 से ज्यादा लोगों के बहने की आशंका

    पुणे के मावल तालुका में कुंदमाला के पास इंद्रायणी नदी पर बना पुराना पुल रविवार को ढह गया. हादसे के वक्त बड़ी संख्या में पर्यटक मौके पर मौजूद थे. पुल गिरने से कई लोग नदी में बह गए. पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंच गए हैं और बचाव कार्य जारी है. अब तक 20 से 25 लोगों के बहने की आशंका जताई जा रही है. इलाके में बीते दो दिनों से भारी बारिश हो रही है, जिससे नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है.

  • Posted By: Kisan India

    16 Jun 2025 09:00 AM (IST)

    चाय किसानों को राहत, अब मिलेगा मौसम आधारित फसल बीमा

    चाय किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है. केंद्र सरकार ने पहली बार चाय जैसी बागानी फसलों को मौसम आधारित फसल बीमा योजना (RWBCIS) के तहत शामिल किया है. असम, बंगाल और केरल के चाय उत्पादकों को अब बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि या सूखे से फसल नुकसान पर बीमा का लाभ मिलेगा. इससे छोटे चाय किसानों को खासतौर पर बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.

  • Posted By: Kisan India

    16 Jun 2025 08:45 AM (IST)

    यहां दस्तक दे चुका है मानसून, जल्द उत्तर भारत में भी देगा राहत

    गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के कुछ हिस्सों में मानसून पहुंच चुका है. 18 जून से उत्तर प्रदेश, 20 जून से हिमाचल प्रदेश और 21 जून से हरियाणा में मानसून सक्रिय हो सकता है. राजस्थान और उत्तराखंड में भी 21 जून तक मानसून के पूरी तरह सक्रिय होने की संभावना है.

  • Posted By: Kisan India

    16 Jun 2025 08:30 AM (IST)

    तमिलनाडु और तेलंगाना में गरज-चमक के साथ बारिश, 19 जून तक अलर्ट

    तमिलनाडु और पुदुचेरी में आज हल्की से मध्यम बारिश के साथ बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की संभावना है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए लोगों से सतर्क रहने को कहा है. तेलंगाना में भी 19 जून तक इसी तरह का मौसम बना रह सकता है.

  • Posted By: Kisan India

    16 Jun 2025 08:15 AM (IST)

    इन राज्यों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, बिजली गिरने और तेज हवाओं की चेतावनी

    देश के कई राज्यों में आज मौसम बिगड़ सकता है. केरल, तमिलनाडु, गुजरात, छत्तीसगढ़, ओडिशा, असम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, मेघालय, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन राज्यों में तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की आशंका है. लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है.

  • Posted By: Kisan India

    16 Jun 2025 08:00 AM (IST)

    उत्तराखंड में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, बिजली और तेज हवाओं की चेतावनी

    उत्तराखंड के कई जिलों जैसे देहरादून, नैनीताल, पिथौरागढ़ और चंपावत में आज भारी बारिश का अनुमान जताया गया है. मौसम विभाग ने इन इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही तेज गर्जना, आकाशीय बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की भी संभावना है. प्रशासन ने लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है.

  • Posted By: Kisan India

    16 Jun 2025 07:45 AM (IST)

    महाराष्ट्र, गोवा और कर्नाटक में रेड अलर्ट, भारी बारिश की चेतावनी

    भारत मौसम विभाग ने तटीय महाराष्ट्र, गोवा और कर्नाटक के लिए आज रेड अलर्ट जारी किया है. इन राज्यों में 20 सेंटीमीटर से ज्यादा बारिश होने की संभावना जताई गई है. खासकर कर्नाटक के तटीय इलाकों में बहुत भारी बारिश को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. गोवा में भी आज दिनभर रुक-रुक कर तेज बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इन इलाकों में जलभराव, बिजली गिरने और तेज हवाओं से जनजीवन प्रभावित हो सकता है.

  • Posted By: Kisan India

    16 Jun 2025 07:30 AM (IST)

    राजस्थान में लू पर लगेगा ब्रेक, तापमान में गिरावट हुई शुरू

    राजस्थान में मानसून से पहले की बारिश ने भीषण गर्मी पर रोक लगाई है. 20-21 जून को कोटा और भरतपुर संभाग में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. साथ ही, अधिकतम तापमान में 3-4 डिग्री तक गिरावट दर्ज की जा सकती है.

  • Posted By: Kisan India

    16 Jun 2025 07:15 AM (IST)

    यूपी-बिहार में आज होगी झमाझम बारिश, कई जिलों में अलर्ट

    उत्तर प्रदेश और बिहार में गर्मी की मार से जूझ रहे लोगों को अब राहत मिल रही है. यूपी के 51 जिलों में आज बारिश का पूर्वानुमान है. वहीं, बिहार के भी अधिकांश जिलों में झमाझम बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने इन इलाकों में भारी बारिश, बिजली गिरने और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया है.

  • Posted By: Kisan India

    16 Jun 2025 07:00 AM (IST)

    दिल्ली वालों को गर्मी से मिली राहत, तीन दिन तक चलेगा येलो अलर्ट

    राजधानी दिल्ली में मौसम ने करवट ली है. रविवार रात चली तेज हवाओं और हुई झमाझम बारिश से तापमान में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई. पारा नौ डिग्री तक लुढ़क गया, जिससे गर्मी से बेहाल लोगों ने राहत की सांस ली. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश, तेज आंधी और 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है.

Agriculture News Today Live Updates : केंद्र सरकार ने खरीफ सीजन की फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी बढ़ा (MSP Hike) दी है.  देश के कई हिस्‍सों में मौसम में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार दक्षिण पश्चिम मॉनसून (Monsoon Rain) समय से करीब हफ्ते भर पहले केरल पहुंच चुका है. इसके चलते देशभर में तेज बारिश देखी जा रही है.  पीएम किसान सम्मान निधि 20वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer) और उन्नत बीज (Seeds), फसल की नई किस्में (Crops Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) से लेकर देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं.

Published: 16 Jun, 2025 | 06:58 AM